परवेज अख्तर/सिवान: भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वधान में जिलाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह पटेल की अध्यक्षता में घमंडी प्रदेश की पलटू सरकार के विरुद्ध धिक्कार मार्च निकाला गया। मार्च शहर के बबुनिया मोड़ से शुरू होकर अस्पताल मोड़, बाटा मोड़, दरबार रोड, जेपी चौक, पटेल चौक होते हुए समाहरणालय गेट पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम द्वारा जिलाधिकारी को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, भाजपा नेता धनंजय सिंह आदि ने संयुक्त रुप से कहा कि प्रतिदिन हत्याएं हो रही है, लेकिन सरकार कान में तेल डालकर सो रही है।
हत्या, डकैती ,भ्रष्टाचार से गांव हो या शहर चारों तरफ त्राहिमाम- त्राहिमाम मचा हुआ है। विधायक ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान ने कहा कि आज बिहार में बढते अपराध के खिलाफ यात्रा निकाली गई है। कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के साथ रोजगार के मामले में वादा खिलाफी कर रही है। मार्च में जिला उपाध्यक्ष शर्मा नंदराम, देवेंद्र गुप्ता, जिला मंत्री कुंदन सिंह, सत्यम सिंह सोनू, दीनानाथ सिंह पटेल, महामंत्री गोविंद बसु, जिला उपाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, उमेश कुमार सिंह, मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…