परवेज अख्तर/सिवान: मैट्रिक की परीक्षा दूसरे दिन बुधवार को भी कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहाैल में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 874 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पालियों की परीक्षा में जहां 61 हजार 48 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, इसमें 60 हजार 174 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 874 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरे दिन विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय में सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अभिषेक चंदन तथा महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में एसडीओ संजय कुमार व एसडीपीओ पोलस्त कुमार सभी केंद्रों पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ले रहे थे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू हाेकर दोपहर 12:45 बजे तक चली। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम पांच बजे तक ली गई। परीक्षा केंद्र के अंदर वीक्षकों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं थी। परीक्षा को शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
40 केंद्रों पर हुई परीक्षा :
जिले के सभी 40 परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा में जहां 31 हजार 281 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। वहीं 30 हजार 805 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 476 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 29 हजार 767 में 29 हजार 369 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 398 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…