परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को एक यूट्यूबर की गिरफ्तारी के विरोध सड़क पर उतर गए तथा सड़क जाम कर सरकार से रिहाई की मांग की। सड़क जाम से आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दूरी तक जाने वाली गाड़ियों घंटाें सड़क किनारे खड़ी रही। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार छपरा-महम्मदपुर मुख्य पथ एनएच 331 भगवानपुर हाट, सिवान-पटना मुख्य पथ सुघरी में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर रिहाई की मांग कर रहे थे। इस दौरान इस रूट हो से होकर लंबी दूरी तक जाने वाली वाहन घंटों फंसे रहे तथा इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के कारण पटना, कोलकाता, रांची, धनबाद, टाटा आदि जगहों पर जाने वाली वाहन जाम में फंसी रही।
सड़क जाम सुबह नौ बजे से करीब एक बजे तक रहा। भगवानपुर में प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल पंप तथा रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट सहित अन्य दुकानों को भी बंद करा दिया। इस बंद को लेकर प्रशासन सुबह से ही सजग थी। सुरक्षा की दृष्टिकोण से जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं ग्रामीणों ने लकड़ी नबीगंज के मदारपुर में एनएच 331 तथा पड़ौली-नबीगंज मुख्य पथ जाम कर प्रदर्शन किया।
सड़क जाम सुबह नौ बजे से करीब 12 बजे तक रहा। वहीं दारौंदा प्रखंड के नवलपुर स्थित महावीर मंदिर के समीप काफी संख्या में युवाओं ने दारौंदा- महाराजगंज मुख्य पथ पर पद यात्रा निकाल गिरफ्तारी के विरुद्ध में अविलंब रिहाई की मांग कर रहे थे। वहीं दरौली थाना के करोम पंचायत में काफी संख्या में युवाओं ने दरौली-करोम मुख्य पथ जाम कर प्रदर्शन किया तथा रिहाई की मांग की। सड़क जाम के कारण इस रूट से आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…