✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान जिले में रविवार को मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान जिले वासियों को जितनी उत्सुकता अपने सीएम की एक झलक को थी उतनी ही बेचैनी जिला पुलिस के अधिकारियों और जवानों को अपने नए डीजीपी आरएस भट्टी की थी। सीएम का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में लैंड करने के ठीक कुछ देर पहले खाकी वर्दी में सिर पर पगड़ी के साथ जब डीजीपी पहुंचे तो जवानों को ठंड में भी जोश आ गया।पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड के पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने से 30 मिनट पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी पहुंचे।डीजीपी सड़क मार्ग होते सिवान पहुंचे थे। पुलिस लाइन पहुंच डीजीपी ने हैलीपैड के पास जाकर पदाधिकारी से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हैलीपैड के पास ही डीजीपी मुख्यमंत्री के आगमन की प्रतीक्षा में खड़े रहे। सीएम के आगमन के बाद डीजीपी उनके साथ ही कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।
पदाधिकारियों सहित नेताओं ने किया स्वागत
डीजीपी आरएस भट्टी, मंत्री, डीआइजी, कमिश्वर, डीएम अमित कुमार पांडेय, एसपी शैलेश कुमार सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ते एवं फूल माला देकर स्वागत किया। इसके बाद सड़क मार्ग होते हुए कार्यक्रम स्थल सुपौली के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के काफिले में पदाधिकारी सहित पुलिस बल एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित करीब तीन दर्जन से अधिक वाहन शामिल थे। इसको लेकर जगह- जगह पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बल की तैनाती की गई थी।
शहर से लेकर कार्यक्रम स्थल तक हुई थी बैरिकेडिंग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर शहर से लेकर कार्यक्रम स्थल तक प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग की गई थी।
यात्रियों को हुई सबसे अधिक परेशानी
ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामान करना पड़ा। शहर में वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी।
बनाए गए थे तोरण द्वार
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर को काफी सजाया गया था। जगह-जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाए गए थे। स्वागत के लिए कई जगहों पर गाजे-बाजे एवं ढोल नगाड़े बजाया जा रहा था।
साभार दैनिक जागरण
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…