सिवान: रामनवमी पर प्रखंडों में निकली शोभा यात्रा, जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण हुआ

परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को रामनवमी का पर्व मनाया गया। इस मौके पर भगवान राम की पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: पूजा स्थल पर पहुंच संपन्न हो गई। शोभा यात्रा में केसरिया पताका एवं देवी-देवता समेत अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। विभिन्न जगहों पर श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद, शरबत एवं पेयजल की व्यवस्था की गई थी। जानकारी के अनुसार बसंतपुर राम जानकी मंदिर से महंत बाबा जनार्दन दास के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से हाेते हुए मलमलिया हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंची और वहां से पुन: मंदिर परिसर लौटी जहां भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान देवी-देवताओं की कई झांकियां निकाली गईं।

मौके पर रंजीत प्रसाद, पुष्पेंद्र पांडेय, डा. कमलेश प्रसाद आदि उपस्थित थे। महाराजगंज शहर में श्रीराम सेवा समिति द्वारा शहर में झांकी निकाली गई। झांकी में दर्जनों हाथी, घोड़ा, ऊंट शामिल हुए। झांकी सती मां मंदिर से आरंभ होकर विभिन्न मार्ग होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंच संपन्न हो गई। इस दौरान कलाकारों ने भाव नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विधि व्यवस्था को ले बीडीओ डा. रवि रंजन, सीओ जितेंद्र कुमार, ईओ हरिश्चंद्र, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा आदि गश्त करते नजर आए। वहीं बड़हरिया स्थित यमुनागढ़ स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी।

इस दौरान बड़हरिया थाना चौक पर हिंदू-मुस्लिम एकता मंच के लकी अली व महताब आलम, दाऊद खान, नमाजुद्दीन खान आदि ने श्रद्धालुओं के लिए प्याऊ की व्यवस्था की थी। मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ सरफराज अहमद समेत काफी संख्या में पुलिस गश्त करते नजर आए। वहीं भगवानपुर हाट में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा रामनवमी के अवसर पर चौरासी शिव मंदिर परिसर से शोभा यात्रा निकाली गई जो ब्रह्मस्थान, नगवा, चोरौली, हिलसड़ होते हुए भगवानपुर हाट पहुंच संपन्न हो गई।

इस अवसर पर बजरंग दल जिला सह संयोजक कर्ण सिंह, प्रखंड संयोजक संतोष श्रीवास्तव, नवीन सिंह, प्रकाश सिंह, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं मैरवा में धार्मिक ध्वज व हाथी-घोड़े के साथ जय श्रीराम के जय घोष और भक्ति गीतों के साथ जुलूस निकाली गई। मौके पर श्रीराम, लक्ष्मण की झांकी निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र रही। जुलूस का नेतृत्व प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र भगत, अभिमन्यु कुमार गुप्ता, नंदजी बर्णवाल, अनिल कुमार, डा. दिनेशचंद आदि ने किया। वहीं हसनपुरा, उसुरी बुजुर्ग समेत विभिन्न गांवों में शोभा यात्रा निकाली गई। इसके अलावा सिसवन, रघुनाथपुर, लकड़ी नबीगंज, जीरादेई, आंदर, गुठनी में भी शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024