परवेज अख्तर/सिवान: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर लौह पुरुष के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के पदचिह्नों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जानकारी के अनुसार शहर के राजा सिंह महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। लौह पुरुष के चित्र पर माल्यार्पण के बाद प्राचार्य डा. उदय शंकर पांडेय ने स्वयंसेवकों को राष्ट्र की एकता हेतु तत्पर रहने का संदेश दिया। साथ ही रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डा. मनोज कुमार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा 550 से अधिक देसी रियासतों के एकीकरण संबंधी प्रसंग की चर्चा की। इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी बोलेंद्र कुमार अगम, छात्रा काजल कुमारी, श्वेता, वंदना, अंजू, निभा, संदीप, नितेश, पूजा आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जीरादेई प्रखंड के तितरा में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। लौह पुरुष के चित्र पर माल्यार्पण के बाद उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया गया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर डा. ललितेश्वर कुमार, बौद्धिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक गणेश दत्त पाठक, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राय, महामंत्री जयप्रकाश तिवारी, राजन तिवारी, डा. प्रेम शर्मा, मनोज कुमार, रेयाजुल हक, धर्मनाथ साह, सखिचंद साह, नमन कुमार ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया। तरवारा स्थित मजहरुल हक डिग्री कालेज में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर किशोर कुमार पांडेय ने सरदार पटेल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. अवधेश शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देने हेतु उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने शपथ लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में इस मौके पर प्रो. रामकृष्ण, धनंजय कुमार सिंह ,राजकुमार, अशोक भारती, गौरी शंकर प्रसाद, देवेंद्र कुमार सिंह, सुषमा देवी, शारदा देवी, मदन पांडेय आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…