परवेज अख्तर/सिवान: शहर का लाइफ लाइन कहा जाने वाला दाहा नदी पुल से वाहनों के आवागमन के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि फरवरी माह में इस पुल से वाहनों का सुचारू से आवागमन शुरू हो हो जायेगा। पुल की मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है। इधर बिहार राज्य पुल निगम लिमिटेड के अधिकारियों की मानें तो पुल का अधिकतर काम पूरा कर लिया गया है और इसे फरवरी माह में लोगों के लिए खोल देने की कोशिश की जा रही है। इस तरह पुल पर आवागमन की बीच-बीच में खोले जाने को लेकर सभी तरह के अटकलों पर विराम लग गया है। पुल निगम से जुड़े इंजीनियर सुशील कुमार ने बताया कि वैसे भी पुल मरम्मत को लेकर फरवरी महीने तक का समय लिया गया है।
10 अगस्त को पुल के पिलर में मिली थी दरार की खबर
10 अगस्त को पहली बार इस पुल के पीलर में दरार देखने को मिली थी। पुल में दरार आने की खबर से जिला प्रशासन सकते में आ गया था और आनन फानन में वैकल्पिक व्यवस्था देते हुए पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का आवाजाही बंद कर दी गयी थी। हालांकि रोक के बावजूद भी इस पुल पर पैदल यात्रियों का आवागमन जारी है। मिली जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मत कार्य करीब 15 नवंबर से शुरू किया गया है। उसके बाद से बेहद कुशल इंजीनियरों व कामगार इस पुल को ठीक करने में जुटे हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…