बच्चों को दीपावली में पटाखे से बचाव संबंधित जानकारी दी गई जानकारी
✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा, बड़हरिया, भगवानपुर हाट समेत अन्य प्रखंडों के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बैगलेस व मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई है। इस दौरान फोकल शिक्षकों द्वारा बच्चों को खेल-खेल में सड़क दुर्घटना, पटाखे व प्रदूषण से बचाव की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को सड़क पर दुर्घटना होने पर क्या करें, उपचार समेत कई दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही दीपावली के मौके पर सावधानी पूर्वक पटाखा फोड़ने, इस दौरान पटाखा से जलने पर क्या करना चाहिए इस संबंध में जानकारी दी गई।
साथ ही पटाखा से फैल रहे प्रदूषण से भी अवगत कराया गया। यह कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय नवलपुर, नया प्राथमिक विद्यालय बसवरिया टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अभुई, माध्यमिक विद्यालय कोड़ारी कला, माध्यमिक विद्यालय दारौंदा, माध्यमिक विद्यालय नंदा टोला रसूलपुर, माध्यमिक विद्यालय करसौत, माध्यमिक विद्यालय जलालपुर कचहरी आदि विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस संंबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय स्तर पर सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। वहीं बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बैगलेस व सुरक्षित शनिवार कार्यक्रकम का आयोजन कर बच्चों को खेल-खेल में दुर्घटना एवं पटाखा से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों को यातायात नियम के तहत हरा, लाल, पीला बत्ती सिगनल की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को हमेशा बाएं चलने की जानकारी दी गई।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…