परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को सोमी अमावस्या पर महिलाओं ने पीपल वृक्ष की पूजा कर पति की दीर्घायु व परिवार के सुख समृद्धि की कामना की है। महिलाएं सोमवार की अल सुबह शृंगार कर अक्षत, सिंदूर, गुड़, पान-कसैली, फूल, धूप अगरबत्ती समेत अन्य पूजा सामग्री के साथ अपने घर के नजदीक पीपल पेड़ के समीप पहुंची तथा पूजा अर्चना कर पति के लंबी उम्र तथा परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर महिलाएं पीपल वृक्ष को कच्चा सूता से 108 बार परिेक्रमा कर बांधी। इसके अलावा महिलाओं ने भगवान शिव पार्वती की भी पूजा कर खुशहाल जीवन की कामना की तथा ब्राह्मण को दान-दक्षिणा प्रदान किया। इस संबंध में नई बस्ती निवासी आचार्य शैलेंंद्र पांडेय ने कहा कि सोमवार को पड़ने वाले अमावस्या को सोमी अमावस्या कहा जाता है।
इस भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद दान-पुण्य करते तथा पितरों को तर्पण करने से पितृ दोष खत्म हो जाता है। वहीं भगवान शिव-पार्वती की पूजा करने से सभी संकट दूर होते हैं तथा सभी मनोकामनाएंं पूरी होती हैं। उन्होंने कहा कि पीपल के वृक्ष ब्रह्मा, विष्णु, शंकर समेत सभी देवी-देवताओं का वास होता है। पीपल वृक्ष की पूजा करने से सभी देवताओं के पूजा का फल प्राप्त होता है। यह पूजा शहर के स्थित महादेवा, फतेहपुर, श्रीनगर, स्टेशन रोड समेत विभिन्न जगहों पर की गई। इसके अलावा आंदर, रघुनाथपुर, लकड़ी नबीगंज, सिसवन, पचरुखी, बसंतपुर, भगवानपुर हाट, महाराजगंज, बड़हरिया, नौतन, मैरवा, गुठनी, हुसैनगंज, हसनपुरा आदि प्रखंडों में की गई।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…