✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान जिले के बड़हरिया से शुक्रवार की देर संध्या एक बड़ी खबर सामने उभर कर आ रही है कि जहां ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया है जिससे कई पुलिसकर्मी आंशिक रूप से घायल हैं तथा एक पुलिसकर्मी की हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है। जिसे आनन-फानन में प्राथमिक उपचार हेतु सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उनका इलाज चल रहा है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़हरिया गोपालगंज मुख्य मार्ग के शाहपुर शेखपुरा गांव के समीप वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में शुक्रवार की देर संध्या वाहनों की तलाशी प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर दुर्गा कुमारी के नेतृत्व में की जा रही थी।कि इसी बीच गोपालगंज के तरफ से एक चार पहिया वाहन बड़हरिया के तरफ लौट रहा था।
चार पहिया वाहन को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। परंतु पुलिस टीम के इशारा देने के बावजूद वह नहीं रुका और वह तेजी से गाड़ी लेकर भागना शुरू कर दिया। इसी पर महिला प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर दुर्गा कुमारी ने तेजी से भाग रहे वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया तब तक इसी बीच माधोपुर गांव में वह गाड़ी प्रवेश कर गया।जब पुलिस टीम माधोपुर गांव में पहुंची तो अचानक ग्रामीणों की एक टोली ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।जिससे कई पुलिसकर्मी आंशिक रूप से घायल हो गए तथा एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है।जबकि हमला करने वाले ग्रामीणों ने महिला पुलिस पदाधिकारी समझ कर प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर दुर्गा कुमारी के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं किया।यहां बताते चले कि जिस पुलिसकर्मी को गंभीर हालत में इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है वह थाने का सरकारी ड्राइवर है।जिसका नाम अरविंद कुमार यादव बताया जा रहा है।
चिकित्सकों की मानें तो उसकी हालत अंदरूनी चोट लगने के कारण गंभीर बताई जा रही है।उधर उक्त घटना के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में स्थानीय पुलिस ने एक पुलिस टीम का गठन कर गांव में छापेमारी कर रही है।गांव से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि इस मामले में पुलिस टीम ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।लेकिन इस मसले पर पुलिस कुछ भी बताने से साफ-साफ इंकार कर रही है।उधर उक्त घटना क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई है।लोग जितनी मुंह उतनी बातें करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। यहां बताते चलें कि घटना को अंजाम देने वाले लोग घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस स्थानीय कई प्रबुद्ध लोगों का सहारा लेकर छापेमारी करने में जुटी हुई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…