परवेज अख्तर/गोपालगंज:- जिले के उचकागांव थाना परिसर में रविवार के दिन चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान थाने के अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान कृष्ण कुमार ने उपस्थित चौकीदारों को कोरोना वायरस के लक्षण और उसके बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने सभी चौकीदारों से अपने थाना क्षेत्र में विदेश से वापस आने वाले लोगों की अभिलंब सूचना थाना मुख्यालय को देने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बीमारी से बचाव के लिए कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनाकर रहना ही सबसे बड़ा उपाय है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के अंदर कोरोना वायरस जैसी बीमारी नहीं है। परंतु दूसरे देशों में इस बीमारी से भारी संख्या में लोग पीड़ित चल रहे हैं। जिनके संपर्क में आए हुए लोगों के देश में वापस आने के कारण कोरोना वायरस फैलने की संभावना बढ़ गई है। जिसके बचाव के लिए ऐसे लोगों की जानकारी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को देना अतिआवश्यक है। विदेश से आने वाले लोगों के जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उनकी विधिवत जांच की जाएगी। वहीं कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ही उनके इलाज की समुचित व्यवस्था किया जाएगा। इस दौरान मौके पर उपस्थित चौकीदारों ने थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में एक सप्ताह के अंदर विदेश से वापस आने वाले लगभग एक दर्जन लोगों की जानकारी दी गई। विदेश से आने वाले लोगों में बैरिया दुर्ग गांव के देवनारायण चौधरी के बेटे चंदेश्वर चौधरी, मकसूदपुर गांव के स्वर्गीय महेश यादव के बेटे गुरदेली यादव, कपड़हर गांव के स्व ललन यादव के बेटे रविंद्र यादव, उजरा नारायणपुर गांव के इसमुद्दीन के बेटे आलम उर्फ ललका, नजाम मियां के बेटे नसरे आलम, सलाउद्दीन मियां के बेटे ओसीअहमद, कैथवलिया केके सिंह के टोला निवासी मोहन ठाकुर के बेटे योगेंद्र ठाकुर, लखना खास गांव के पारसनाथ सिंह यादव के बेटे मनोज यादव, मीना चौधरी के बेटे दुर्गेश यादव आदि शामिल है। इस दौरान एक सप्ताह के अंदर विदेश से आने वाले लोगों की सूचना मिलने के बाद इसकी जानकारी अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार द्वारा उचकागांव अस्पताल को भेज दिया गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…