परवेज अख्तरसिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की स्कूली छात्राओं के साथ लकड़ीनबीगंज और बसंतपुर थाना की सीमा पर अवस्थित मदारपुर पोखरा मशान माई समीप कुछ शरारती लड़कों द्वारा छेड़खानी किए जाने के बाद दो गांव के लोगों में तनाव हो गया और लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस हंगामे में शरारती तत्वों द्वारा तीन बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बसंतपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। आक्रोशितों ने एनएच को घंटों जाम कर प्रदर्शन भी किया। इधर घटना की सूचना मिलते ही दोनों प्रखंडों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। वहीं स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस ने कैंप जारी रखा था। बताया जाता है कि बसंतपुर और लकड़ीनबीगंज थाना की सीमा पर अवस्थित मदारपुर पोखरा मशान माई के पास कुछ मनचलों द्वारा स्कूल आने-जाने के समय छात्राओं से रोजाना छेड़खानी की जाती थी। इससे तंग आकर इसकी शिकायत छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों से की गई। अभिभावकों द्वारा मनचलों के अभिभावकों से शिकायत की गई, लेकिन शिकायत के बावजूद छेड़खानी को बंद नहीं किया गया। रविवार को सूर्यपुरा के कुछ लोगों ने नबीगंज थाना पहुंच कर इसकी शिकायत की, इसके बाद मदारपुर के मनचलों ने सूर्यपुरा के लोगों से मारपीट की। इसके बाद दोनों गांवों में तनाव हो गया। इसी क्रम में सूर्यपुरा निवासी सीताराम सिंह अपनी बाइक से बालू खरीदने जा रहे थे तभी कुछ शरारती तत्वों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें घायल कर दिया तथा उनकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने अपनी क्षतिग्रस्त बाइक दिखाते हुए बताया कि 9000 नकद भी छीन लिया गया है। इसके बाद सूर्यपुरा निवासी महराणा सिंह तथा धन्नी सेठ की भी बाइक को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान ग्रामीण नीरज सिंह, प्रदीप सिंह और अशोक राय घायल हो गए। घटना से आक्रोशित सूर्यपुरा के सैकड़ों लोगों ने न्याय की मांगों को लेकर एनएच 101 को जाम कर दिया,वहीं 500 गज की दूरी पर मदारपुर वाले भी एनएच पर जमे थे। सड़क जाम से घंटों आवागमन बाधित रहा है और लोग परेशान रहे। इसकी सूचना जैसे ही बसंतपुर तथा नबीगंज थाने को मिली पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन ग्रामीणों के आगे पुलिस मौन रही। इधर एनएच के दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियों की कतार लग गई। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार, नवीगंज ओपी प्रभारी रवींद्र पाल घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। सूर्यपुरा के घायल नीरज कुमार सिंह तथा प्रदीप सिंह का इलाज बसंतपुर पीएचसी में किया गया। खबर प्रेषण तक पुलिस घायलों का बयान दर्ज रही थी। मौके पर लोगों को समझाने में संजय तिवारी, मनोज पटेल,रुपेश सिंह, धनधन तिवारी, अरुण सिंह आदि मौजूद थे। इधर गांव में तनाव को देखते हुए दोनों थानों के पुलिस पदाधिकारियों को वहां तैनात कर दिया गया है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…