परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाने की टीम ने मंगलवार की रात माधोपुर गांव स्थित ग्रामीण बैंक के समीप एनएच 227 ए से एक बदमाश को एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार बदमाश की पहचान दारौंदा थाना क्षेत्र के बालबंगरा निवासी अभिषेक कुमार उर्फ शशि पंडित के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाश को बुधवार को जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात गुप्त सूचना मिली कि माधोपुर गांव स्थित ग्रामीण बैंक के समीप कुछ बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं।तभी अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने दलबल के साथ वहां पहुंच बदमाशों को गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी करने लगे।
सभी बदमाश पुलिस को देख भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने पीछा कर एक बदमाश दारौंदा थाना क्षेत्र के बालबंगरा निवासी अभिषेक कुमार उर्फ शशि पंडित को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद की है।गिरफ्तार बदमाश से जीबी नगर थाना के अलावा पचरुखी,गोरेयाकोठी, दारौंदा,महाराजगंज थाने की पुलिस ने गहन पूछताछ की। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने कई अहम राज को बताया है जिसको लेकर पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पूछताछ के बाद पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायाधीश ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…