Categories: पटना

बिहार में बिगड़े कानून व्यवस्था पर भड़के तेजस्वी, मंत्री लेसी सिंह को बर्खास्त करने की मांग

पटना: बिहार में लगातार खराब हो रहे कानून व्यवस्था को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष बिहार सरकार को एक बार फिर से निशाने पर लिया है। एक दिन पहले दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में जिस तरह के पूर्व जिला पार्षद की हत्या की गई है, उसको लेकर सरकार के काम पर जमकर हमला किया है।

तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में कानून की क्या स्थिति है यह इस बात से समझा जा सकता है पूर्व जिला पार्षद अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत पुलिस के पास की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करना तो दूर इस पर मामला तक दर्ज नहीं किया गया। नतीजा यह हुआ कि रिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तेजस्वी ने कहा कि इस मामले में मृतक के परिजन सीधे सीधे सीएम की चहेती मंत्री लेसी सिंह और उनके भतीजे पर हत्या का आरोप लगा रहा है, लेकिन बिहार सरकार कार्रवाई के नाम पर सिर्फ संबंधित थाना के थानाध्यक्ष को संस्पेंड कर दिया जाता है।

तेजस्वी ने कहा कि मुझ पर हत्या के आरोप लगे तो मैंने खुद सरकार से मांग की थी कि वह इसकी जांच कराएं, लेकिन अब मैं कहना चाहता हूं कि अगर लेसी सिंह में इतनी हिम्मत है तो वह सामने आएं और अपने बेगूनाह होने का सबूत दें। तेजस्वी ने कहा कि रिंटू सिंह के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। अगर मुख्यमंत्री वाकई गंभीर हैं तो वह इसकी जांच करवाएं। साथ ही लेसी सिंह के फोन की सीडीआर रिपोर्ट निकाली जाए। साफ पता चल जाएगा कि लेसी सिंह और थानेदार के बीच कितनी बार बात हुई है। अगर लेसी सिंह वाकई में इमानदार हैं तो सामने आकर उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि रिंटू सिंह के परिवार ने सीधा आरोप लगाया है कि लेसी सिंह और उनके भतीजे ने हत्या की है, तो अब किस बात का इंतजार किया जा रहा है। क्यों पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

तेजस्वी ने कहा कि अगर आरोप लगे हैं तो मुख्यमंत्री को पूरी घटना की जांच इमानदारी से करानी चाहिए। लेकिन नीतीश कुमार जी ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि यहां मामला उनकी चहेती मंत्री से जुड़ा है। हमारी मांग है कि लेसी सिंह को तत्काल मंत्री के पद से बर्खास्त किया जाए। नीतीश कुमार जी एक टाइम फेम करें कि अपने चहेती मंत्री लेसी सिंह को हटायेंगे की नहीं। यह जबाब नीतीश कुमार जी को सामने आकर देना चाहिए।

तेजस्वी ने कहा कि गैंग्स ऑफ वासेपुर की चर्चा हमलोग सुनते थे लेकिन यहां गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार हो गया है। अगर पूरे मंत्रिमंडल की जांच की जाय तो ज्यादातर मंत्री जेल में होंगे। पूरा JDU गड़बड़ है। इतने घोटाले हो गए कोई जांच नहीं। उन्होंने कहा हाल के दिनों में कई घटनाएं हुई जिनपर जांच होनी चाहिए थी लेकिन नहीं हुई। सत्ता संरक्षण में हत्याएं हुई।

तेजस्वी ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि इस साल 500 व्यावसायियों की हत्या हो गई है। शनिवार को मधुबनी में एक पत्रकार को सिर्फ इसलिए जिंदा जला दिया गया कि क्योंकि वह अस्पताल में चल रही गड़बड़ी को उजागर कर रहा था। इसी तरह से पूर्व मंत्री रघुनाथ झा के भतीजे की हत्या हुई। अमरेंद्र पांडेय के भाई भतीजे ने हत्या कराई। Bjp के मंत्री के भाई के घर से शराब बरामद हुए। विनोद नारायण झा पर हत्याकांड का आरोप लगा। लेकिन इन सभी मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक कि 15 दिन में शराब पीने से 65 लोगों की मौत हो गई, लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने उन पर कोई शोक जाहिर नहीं किया।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024