पटना: बिहार में विधानसभा की तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीटों पर उपचुनाव होना है। तमाम पार्टियों के नेता अब उपचुनाव में अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगते नजर आ रहे हैं। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उसके शासनकाल को लेकर जोरदार हमला बोला है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ‘JDU के दो माननीय विधायकों का उचित इलाज के अभाव में दुखद असामयिक निधन हुआ. स्व० मेवालाल जी की RT-PCR रिपोर्ट नहीं आने से सरकारी हॉस्पिटल ने इलाज नहीं किया। मौत बाद रिपोर्ट मिली। CM और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया. अब नीतीश जी किस मुँह से उपचुनाव में वोट माँगेंगे?
तेजस्वी यादव ने आगे अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि 16 वर्षों के CM बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए ज़िम्मेवार है. नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट में भी बिहार देश में सबसे फिसड्डी है. उपचुनाव में नीतीश जी क्या कहेंगे कि कोरोना में इलाज नहीं होने से हुए विधायकों के दुखद निधन के बाद हो रहे उपचुनाव में भी उन्हें ही वोट दें?.
बता दें कि बिहार विधानसभा की तारापुर और कुशेश्वरस्थान के विधायकों की कोरोना के समय मौत हो गई थी. जिस वजह से ये दोनों सीट खाली है और अब इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. बतातें चलें कि हाल ही में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को देश में सबसे फिसड्डी बताया गया था.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…