परवेज अख्तर/सीवान : जिले के दरौली प्रखंड मुख्यालय के टोला टोकाटाड़ी गांव में शनिवार को सड़क निर्माण में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों से जांच करने का मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क निर्माण के दौरान लगभग 15 दिन पहले संवेदक द्वारा पीसीसी किया गया, लेकिन इन 15 दिन में पीसीसी बीचोबीच टूट गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत पतार-दरौली मुख्य सड़क के पास पटेल चौक से दरौली टोला टोकाटाडी होते हुए 2.350 किलोमीटर की सड़क निर्माण हो रहा है। सड़क निर्माण हर्षित कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा हैं। सड़क 7,02503(सात लाख दो हजार पांच सौ तीन रुपये) की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार द्वारा किया गया है। ग्रामीणों के विरोध के बाद संवेदक काम छोड़ फरार हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब से काम शुरू हुआ है उसी समय हमलोग स्थानीय पदाधिकारी से लेकर विभाग के कनीय अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता तक से शिकायत दर्ज किया है, लेकिन आज तक सुधार के नाम पर हुआ। प्रदर्शन करने वालों में संगीता देवी, बबीता देवी, शांति देवी एवं व्यास चौहान, मोहन चौहान, सोहन चौहान, सदानंद चौहान, अखिलेश चौहान, अमित चौहान, महेश चौहान, रामाधार चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में पुरुष-महिला शामिल थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…