परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के उच्च विद्यालय हड़सर धनौती में बच्चों से अवैध वसूली के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। बच्चों से 10 वे वर्ग के छात्रों से अवैध वसूली की जा रही हैं। बच्चों से मनमाने ढंग से वसूली की जा रही हैं। अभिवावक एवं बच्चों का आरोप हैं कि रजिस्ट्रेशन के नाम पर मनमाने ढंग से वसूली की जा रही हैं। बच्चों एवं अभिभावकों की शिकायत पर भी हेडमास्टर अवैध वसूली से बाज़ नहीं आ रही हैं। इंटर आर्ट मे 1500 सौ रुपये जबकि सांइस में 1650 रुपये लिया गया हैं । इसके अलावा काटी गई पर्ची में कोई एक सामान रसीद में राशि अंकित की गई है । किसी छात्र से 500.तो किसी छात्र से 1250 तो किसी से 1650 मनमानी तरीक़े से राशि वसूली गई हैं । अभिभावकों एवं छात्रों का कहना है कि रसीद पर भी अधिक या कम राशि लेना उचित हैं । ऐसे स्थिति मे प्रभारी प्रधानाध्यापक पर अधिक राशि लेने के चलते अभिभावकों मे काफी गुस्सा हैं । हेडमास्टर आशा कुमारी से अवैध वसूली के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 10 वे वर्ग में 313 बच्चें हैं। 10 जुलाई से 18 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन किया गया। प्रति बच्चे 600 रुपया शुल्क लिया गया है। जो बच्चे पिछले शुल्क जमा किया उन बच्चों की राशि भी जोड़ कर लिया जा रहा है । इस संबंध मे बीईओ अजय कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक को कई बार अधिक राशि वसूलने की शिकायत मिली थी जिस पर सख्त निर्देश दिया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…