गुठनी में घायल युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के भठही गांव के समीप 11 मई को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक लार थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी अजीत साहनी (18) वर्ष को परिजनों ने गंभीर हालत में गोरखपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उसे लखनऊ स्थित पीजीआई में रेफर कर दिया। परिजनों का कहना था कि सर, पेट, सीने और शरीर में गंभीर चोट की वजह से मंगलवार की देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। उसके परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजनों का कहना था कि वह अपने रिश्तेदार के बारात में शामिल होने के लिए जा रहा था। तभी भठही के समीप सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके परिवार में उसकी मां पायला देवी, पिता राजकुमार साहनी, बहन इंदु साहनी परोमा साहनी और भाई धनंजय साहनी शामिल है। घटना के संबंध में थानाअध्यक्ष अभिमन्यु कुमार का कहना है कि परिजनों के लिखित शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा। और मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

स्पीड से बढ़ रहे हैं सड़क हादसे के गंभीर मामले

थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे का मुख्य कारण हाई स्पीड और ओवर स्पीड ड्राइविंग है। जिससे गुठनी मैरवा, गुठनी दरौली और गुठनी मेहरौना मुख्य सड़क पर बिगत 1 महीने में 13 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। इसमें युवाओं द्वारा ओवर स्पीड बाइक ड्राइविंग, बिना हेलमेट, शराब पीकर बाइक चलाने, ट्रैफिक रूल का पालन न करने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है की अधिकतर सड़क दुर्घटना में मरने वालों में युवा पीढ़ी शामिल हैं। जिनको सड़क सुरक्षा का कोई जानकारी नहीं है। गुठनी प्रभारी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार का कहना है की परिजनो को भी आगे बढ़कर अपने बच्चो को समझाने की जरूरत है। ताकि सड़क हादसे को कम किया जा सके।

सड़क हादसे के बाद नही मिल पाता बेहतर इलाज

थाना क्षेत्र में एक के बाद एक सड़क हादसे में आम लोगो को सोचने के मजबूर कर दिया है। वही सड़क हादसे में घायल लोगो को बेहतर तरीके से ईलाज न मिलने से उनकी जान चली जाती है। लोगो की माने तो पीएचसी व सदर अस्पताल में बेहतर ईलाज के अभाव में अधिकतर लोगों को मौत हो चुकी है। उनका कहना था की स्थानीय प्रशासन,जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ताओं, एमपी, एमएलए, प्रमुख को पीएचसी और सदर अस्पताल के बिकास पर आंख खोलने की जरूरत है। पीएचसी में दवा, ऑक्सीजन, प्री मेडिकल चेकअप, कर्मियो की कमी, समान की कमी को जल्द दूर करके लोगो की जिंदगी को बचाया जा सकता है।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024