पटना: जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह के आवास में घुसकर चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर में घुसकर पांच लाख से ऊपर की संपत्ति की चोरी की है।आपको बता दें कि चोरों ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह के घर पर घटना को अंजाम दिया है। स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह की पत्नी मनोरमा सिंह भी पूर्व में सांसद रह चुकी हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री के भतीजे हिमांशु शेखर ने बताया कि हम लोगों का पूरा परिवार पटना में रहता है और हमारे पैतृक घर की देखभाल के लिए हमने एक व्यक्ति को नियुक्त किया था। जो मेरे घर के अंदर प्रवेश नहीं करता था केवल बाहर से ही घर की देखभाल करता था। जब आज हम अपने पैतृक आवास मलयपुर पहुंचे और घर के अंदर प्रवेश किए तो देखा कि घर का सभी सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। साथ ही घर का अलमारी और दरवाजा टूटा हुआ है।
हिमांशु ने बताया, जब उन्होंने अपने घर का मुआयना किया तो वहां से कई सारे सामान गायब थे। इसमें कुछ गहने, बनारसी साड़ी, कांसा पीतल का बर्तन, किचन का पूरा सामान,जमीन की जरूरी दस्तावेज, कागज सहित एक जनरेटर गायब पाया गया। घर से चोरी हुए सारे सामान की कीमत लगभग पांच लाख से ऊपर है। वही इस मामले में मलयपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना उनके द्वारा दी गई है। पुलिस चोरी की घटना की छानबीन में जुटी है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…