छपरा: जिले में अब रैपिड एंटिजन कीट से कोविड-19 का जांच किया जा रहा है। इसको लेकर जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण के दौरान यह आदेश दिया था कि रैपिड एंटिजन कीट के माध्यम से कोविड19 के टेस्टिंग में तेजी लायी जाये और इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाये। जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी भानू शर्मा ने प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक, डाटा ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में सभी कर्मियों को कोविड-19 बिहार पोर्टल पर प्रविष्टि करने एवं ससमय परिणाम को अद्यतन करने के लिए जानकारी दी गयी। डीएमएंडई भानू शर्मा ने बताया कि जिले में अब रैपिड एंटिजन कीट से कोविड-19 का जांच किया जा रहा है। जिसका का डाटा कोविड-19 बिहार पोर्टल पर ससमय अपलोड किया जाना अति आवश्यक है। इसको लेकर आ रही कठिनाईयों को दूर करने के लिए सभी ट्रेनिंग दी गयी है। ताकि टेस्टिंग और रिपोर्ट अपलोडिंग में तेजी लायी जा सके। जिले में कोरोना के मरीज एकाएक बढ़े हैं। इसमें रैपिड एंटीजन किट को कारगर अस्त्र माना जा रहा है। यह ऐसी किट है जो 30 मिनट में टेस्ट का परिणाम दे रही है। यही कारण है कि जहां भी कोरोना वायरस का मरीज मिल रहा है उसे क्षेत्र में इसी किट का इस्तेमाल कर वायरस के संक्रमण विस्तार को रोका जा रहा है। यह सबसे ज्यादा कारगर साबित हुई है। मरीज मिलने का मुख्य कारण टेस्ट अधिक करना है।
डीएम ने दिया था निर्देश
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि कोविड-19 के टेस्टिंग में तेजी लायी जाये और इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण भी दिया जाये। ताकि कोविड-19 के टेस्टिंग और रिपोर्ट अपलोड बेहतर तरीके से किया जा सके। डीएम के निर्देश के आलोक में यह प्रशिक्षण दिया गया।
रैपिड एंटीजन टेस्ट क्या है
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा ने बताया कि रैपिड एंटीजन कोरेना जांच की नई तकनीक है। इसमें संदिग्ध व्यक्ति की नाक में स्ट्रिप डालकर स्वैब का सैंपल लिया जाता है। किट में सोल्यूशन की तीन ड्राप डालकर फ्लूड के साथ मिलाया जाता है। इसमें केवल 30 मिनट में रिजल्ट आ जाता है। अगर रिपोर्ट में एक लाइन आती है तो रिपोर्ट नेगेटिव होती है। अगर लाइन दो हो जाए तो वह कोरोना पॉजिटिव माना जाता है। यह किट सबसे ज्यादा कारगार सिद्ध हो रही है।
टेस्ट करने के चार तरीके
30 मिनट के भीतर आ रहे नतीजे
एंटीजेन टेस्ट में 30 मिनट के अंदर रिजल्ट मिल रहा है। वहीं आरटी-पीसीआर में रिजल्ट आने में 6 से 24 घंटे लग जाते हैं. तब तक तो संक्रमित व्यक्ति को पता नहीं होता कि वो पॉजिटिव है और वो कई लोगों को वायरस फैला चुका होता है। रैपिड एंटीजन में आधे घंटे के अंदर ही रिपोर्ट सामने आ जाती है, ऐसे में शख्स को आइसोलेट किया जा सकता है। संक्रमित शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…