✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का नतीजा जारी कर दिया गया है। परीक्षा में रघुनाथपुर के गंभीरार निवासी सेवानिवृत शिक्षक मनन सिंह व आंगनबाड़ी सेविका विमला देवी के पुत्र उपेंद्र कुमार सिंह ने बेहतर अंक प्राप्त कर जिला सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कुल 300 अंक में 114 अंक प्राप्त किया है। उपेंद्र का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए हुआ है। उनकी सफलता पर स्वजनों व रिश्तेदारों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दसवीं तक की पढ़ाई उन्होंने किसान मजदूर उच्च विद्यालय टारी से की है। वहीं कक्षा 12वीं की पढ़ाई राजा सिंह महाविद्यालय से पूरी करने के बाद कंप्यूटर साइंस से बीसीए व एमसीए की पढ़ाई पूरी की।
वहीं दूसरी ओर लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के पलटू उच्च विद्यालय गोपालपुर के प्राचार्य प्रमेंद्रनाथ त्रिवेदी की भतीजी तथा विद्यालय की पूर्व छात्रा आस्था कुमारी ने यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता हासिल किया है। उसके सफलता पर उसके चाचा प्राचार्य प्रमेंद्रनाथ त्रिवेदी ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। प्राचार्य ने बताया कि आस्था कुमारी पलटू उच्च विद्यालय गोपालपुर से कक्षा 10वीं तक शिक्षा ग्रहण की। मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नोएडा से बीएससी कर यूजीसी नेट की परीक्षा की तैयारी कर रही थी तथा उसमें सफलता हासिल की। सफलता पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। आस्था आगे चलकर प्रशासनिक एवं साइंस विज्ञान के क्षेत्र में ऊंची उड़ान भरते हुए नाम रोशन करना चाहती है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…