परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई, आंदर, बसंतपुर समेत विभिन्न प्रखंडों में देश के महान योद्धा वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी देशभक्ति, वीरता समेत उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। साथ ही उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया गया। जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के जयप्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के परिसर में मंगलवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह राष्ट्र नायक थे जो आजीवन देश की आजादी के लिए लड़ते रहे। उन्होंने बताया कि अंग्रजों के लाख पहल के बाद भी उनसे समझौता नहीं किए तथा अपनी सेना का नेतृत्व कर जंग लड़ते रहे। आजादी की लड़ाई के दौरान वे मैरवा में भी अपना शिविर बनाए थे जहां के लोगों ने उनका भरपूर सहयोग किया। शिक्षक वृजकिशोर यादव ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह जैसे अमर वीरों को किसी जाति विशेष की परिधि में नहीं बांधी जा सकती। वे लोग राष्ट्रहित में अपनी साम्राज्य एवं जान की कुर्बानी देने का काम किए।उन्होंने बताया कि आज समय की मांग है कि उनके आदर्शों एवं पदचिह्नों पर चल कर हम सब राष्ट्र के निर्माण में अपनी ऊर्जा को खपत करें। मौके पर अर्चना कुमारी, वंदना कुमारी, घनश्याम सिन्हा, अंगद प्रसाद, दिग्विजय कुमार, रामप्रवेश यादव आदि उपस्थित थे। आंदर प्रखंड के आराध्या कांप्लेक्स घेराई मोड़ परिसर में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन के जिलाध्यक्ष सह रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य शेषनाथ द्विवेदी टिंकू की अध्यक्षता में वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष ने कुंवर सिंह को महान योद्धा करार देते हुए उनकी देशभक्ति पर प्रकाश डाला। मौके पर अमरनाथ राम, तेजप्रताप सिंह, मंटू दुबे, पप्पू दुबे, धीरज सिंह, महातम सिंह, मिथिलेश यादव, उपेंद्र यादव, राहुल सिंह सहित लोग उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…