परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के सिकटिया गंडक नहर पुल से नंदपुर गांव जाने वाली सड़क और पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार की शाम पुलिया के पास विरोध प्रदर्शन किया तथा ठेकेदार तथा विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की। 12 सौ मीटर 86 लाख से अधिक रुपये की लागत राशि से नव निर्माण कार्य संवेदक विजय राय द्वारा कराया जा रहा है। शुक्रवार की शाम इस रास्ते से गुजर रहे जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने पुल निर्माण में पत्थर और घटिया बालू सीमेंट का प्रयोग करते देखा तो सभी आक्रोशित हो गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य को रोक दिया। आक्रोशित जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों का कहना था कि संवेदक अपने मनमाने ढंग से सरकारी नियमों का उल्लंघन कर कार्य करा रहा है जो नियम विरुद्ध है। हंगामा की सूचना पर ग्रामीण कार्य प्रमंडल महाराजगंज के कार्यपालक अभियंता सुरेश दास मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह से वार्ताकर हर हाल में त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब ग्रामीण शांत हुए। प्रदर्शन करने वालों में मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह और पप्पू सिंह, बृजेश सिंह, शंकर मांझी,शंभू साह, बीडीसी सदस्य नूर मोहम्मद, बीडीसी सदस्य रामबचन ठाकुर, पूर्व प्रमुख संजय सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिंह, संजय सिंह, आदि शामिल थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…