Gopalganj News in Hindi

योजनाओं में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं :- डीएम

….शिक्षा चिकित्सा आंगनबाड़ी पर रहा विशेष फोकस

परवेज़ अख्तर/फुलवरिया(गोपालगंज):-शिक्षकों को विद्यालय अवधी में बीआरसी भवन या बैंक जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई साथ ही चिकित्सा व आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में अनियमितता करने वालों को चिन्हित कर विभाग द्वारा उनकी संविदा रद्द की जाएगी उक्त बातें जिला पदाधिकारी अरसद अजीज ने प्रखंड क्षेत्र के मांझा गोसाई पंचायत के गणेश स्थान मांझा के पंचायत सरकार भवन के परिसर में बुधवार के दिन ग्राम विकास शिविर में जनता,प्रतिनिधि व कर्मियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना में अनियमितता करने वालों शिक्षकों के साथ-साथ प्रखंड व जिला एमडीएम प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री अजीज ने कहा कि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के पोशाक छात्रवृत्ति व पुस्तक की राशि छात्र-छात्राओं के खाते में समय से पहुंचता है कि नहीं इसकी जानकारी उन्होंने अभिभावकों से ली साथ ही उन्होंने आईसीडीएस पर फोकस करते हुए इससे संबंधित शिकायतें अभिभावकों से ली । जहां कुछ शिकायतें अभिभावकों द्वारा की गई जिसका समाधान हेतु उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित महिला प्रवेशिकाओं को इसका समाधान हेतु सख्त दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका पर टिका हुआ है । प्रत्येक दिन के मीनू के अनुसार बच्चों को पर्याप्त पौष्टिक आहार मात्रा अनुसार मिलना चाहिए। टीकाकरण की भी चर्चा की ।इस दौरान परिसर में सहकारिता,कृषि,खाद्य व उपभोक्ता, लोहिया स्वच्छ बिहार, मनरेगा ,मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना,सात निश्चय नाली गली कल्याण अल्पसंख्याक विभाग के साथ-साथ श्रम विभाग,बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी,मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जनजाति, उद्यान योजना,जिला उद्योग केंद्र,राज प्रवासी,मजदूर श्रम संसाधन, आयुष्मान भारत, सामाजिक बालविकास विभाग,पशुपालन सहित विभिन्न विभागों के कर्मियों द्वारा अपने-अपने विभाग का स्टॉल लगाया गया था। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन श्रम अधीक्षक मनोज कुमार दुबे एसडीपीओ अशोक चौधरी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन कुमार प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक सिंह डीसीएलआर अंजय राय जिला डीपीओ धनंजय पासवान जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्रा बर्मा अंचलाधिकारी हेमन्त कुमार झा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद साह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार ठाकुर बीसीओ मिथलेश साहनी प्रखंड एमडीएम पदाधिकारी मनोज कुमार स्थानीय मुखिया सुरेंद्र सिंह प्रोफेसर अली अकबर अंसारी मोबशीर आलम उर्फ भरदुल मियां मुखिया प्रतिनिधि नसीम मियां दिनेश राम रामनरेश मिश्रा बजेंद्र प्रसाद हिमांशु यादव मासूम अली बलिंद्र सिंह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पुष्प राज हिमांशु पर्यवेक्षिका पूर्णिमा कुमारी तबस्सुम नाहिद संतोष यादव परशुराम गुप्ता संजय राय सहित अन्य उपस्थित रहे।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024