परवेज अख्तर/सिवान : कला एवं संस्कृति विभाग बिहार सरकार द्वारा मैरवा धाम के प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के खेल मैदान में आयोजित बिहार स्कूल गेम्स चैंपियनशिप हैंडबॉल का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिवान की महिला टीम बिहार चैंपियन बनीं। अंडर-19 अंडर 14 एवं अंडर 17 की तीनों टीम ने इस चैंपियनशिप पर अपने प्रतिद्वंदी को हराकर कब्जा जमा लिया। इस चैंपियनशिप में बिहार के 22 जिलों की बालक एवं बालिका वर्ग की टीम ने हिस्सा लिया। करीब 14 सौ खिलाड़ी शामिल हुए। चार राउंड में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। रविवार को हुए इस चैंपियनशिप के फाइनल में बालिका अंडर-19 में सिवान की टीम ने नवादा को 10-01 से पराजित किया। वहीं अंडर-14 में सिवान के मैरवा की एकलव्य टीम ने सिवान को 10-04 से पराजित कर चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया। वहीं अंडर-17 में सिवान की टीम ने सारण को 8-01 से पराजित कर चैंपियन बनी। वहीं बालक वर्ग में अंडर-19 में सारण ने नवादा को 10-08 से पराजित कर दिया। अंडर-14 बालक वर्ग में पटना एकलव्य ने भागलपुर को 10-8 से, वहीं अंडर-17 में नवादा में पटना को 10 -8 से पराजित कर चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया। इस चैंपियनशिप के फाइनल में जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव बृजकिशोर शर्मा, बिहार हैंडबॉल तकनीकी पदाधिकारी त्रिपुरारी प्रसाद और संजय प्रसाद, सिवान जिला हैंडबाल संघ के अध्यक्ष संजय पाठक, मनोरंजन कुमार, अनिरुद्ध कुमार, प्रधानाध्यापक एवं मैरवा एकलव्य के संचालक फुलेना यादव, समन्वयक अमितेश कुमार, सुनील कुमार, दिलीप कुमार, वंशीलाल चौधरी, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद सुभावती देवी, सुनील कुमार मद्धेशिया समेत कई लोग उपस्थित थे। विजेता और उपविजेता टीम को टीम को ट्रॉफी और खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…