परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के पड़ौली उज्जैन टोला वासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र सह पड़ौली दलित टोला प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। उनका शव शुक्रवार को सारण के पानापुर थाना क्षेत्र के शिवरी स्थित गंडक नदी से लोगों ने बरामद किया। वे गुरुवार से ही घर से लापता थे। इसकी सूचना मिलते ही भाई डा. दिनेश कुमार सिंह, डा. अनिल कुमार सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष रामकुमार सिंह, बबलू कुमार सिंह, उप प्रमुख प्रेम राजन सिंह उर्फ टिंकू सिंह आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद कर घर लाए। सूचना पर पानापुर की पुलिस भी मृत सुनील कुमार के घर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दी।
इस घटना के बाद मृतक की पत्नी सीमा देवी, मां सुनैना देवी, पुत्र गाेलू कुमार, भोलू समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। स्वजनों के अनुसार प्रधानाध्यापक गुरुवार को अपने घर से सुबह छह बजे टहलने के लिए निकले थे, लेकिन वे दोपहर तक ना घर लौटे और ना ही अपने विद्यालय पहुंचे तो चिंता हुई और उनकी खोजबीन में सभी लोग जुट गए। विद्यालय के शिक्षणकर्मी प्रधानाध्यापक के घर पहुंचकर विद्यालय की चाबी लाकर विद्यालय खोले। इसी बीच शुक्रवार की शाम सारण के पानापुर के शिवरी गांव स्थित गंडक नहर से उनका शव संदेहास्पद परिस्थिति में ग्रामीणों ने बरामद किया और शव की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। स्वजन फेसबुक पर शव की पहचान कर घटनास्थल पर पहुंच शव को घर लाए। बता दें कि उन्हें दो पुत्र हैं और वे पांच भाइयों में सबसे बड़े थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…