परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के लकड़ी टोले माधोपुर निवासी दुर्गा प्रसाद भगत के पुत्र जितेंद्र प्रसाद उर्फ झुमेला की हत्या बदमाशों ने गांव स्थित छतवा बगीचा में शनिवार को धारदार हथियार से कर दी थी। मामले में मृत जितेंद्र की मां मंदोदरी देवी ने रविवार को ओपी में आवेदन देकर अपने सौतेला पुत्र मोहन प्रसाद और उनके पुत्र उप मुखिया प्रतिनिधि बबलू प्रसाद को नामजद तथा अज्ञात आधा दर्जन लोगों को आरोपित की है। दिए गए आवेदन और पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में मामला संपत्ति के विवाद से जुड़ा हुआ है। ओपी प्रभारी सूरज प्रसाद ने बताया कि दो दिन पूर्व जितेंद्र के पिता दुर्गा प्रसाद ने दो कट्ठा जमीन जितेंद्र की पत्नी के नाम से रजिस्ट्री कर दी थी। इसको लेकर जितेंद्र के सौतेले भाई संग काफी विवाद हुआ था। विवाद के बाद दोनों परिवार में तनाव था। वहीं पीड़िता ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि बदमाशों ने मोबाइल से काल कर धमकाते हुए मेरे पुत्र को गांव के छतवा बगीचा में बुलाया, जहां धारदार हथियार से गर्दन रेत कर तथा पेट में प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और बाइक से पश्चिम दिशा की ओर फरार हो गए। ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है। शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। समाचार प्रेषण तक घटना के कारण का पता नहीं चल सका है।
जितेंद्र की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल :
जितेंद्र प्रसाद उर्फ झुमेला की मौत के बाद उसकी मां मंदोदरी देवी, पत्नी प्रभा देवी, पुत्री रिंपी कुमारी, पुत्र मुन्ना कुमार, अभिषेक कुमार समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। जितेंद्र परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। मुखिया नंदकिशोर यादव,दिनेश कुमार गुप्ता, बीडीसी प्रतिनिधि टुन्ना भारती, प्रभात साह, रवींद्र सिंह कुशवाहा, पूर्व मुखिया अली हैदर बीडीसी मुन्ना आलम आदि ने स्वजनों को ढाढ़स बंधाते हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा प्रशासन से घटना की जांच कराने की मांग की।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…