परवेज अख्तर/सिवान: लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के लकड़ी गांव स्थित मोड़ के समीप बुधवार को बाइक के धक्के से दो छात्राएं घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने दोनों छात्राओं को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान लकड़ी निवासी पंकज कुमार यादव की पुत्री खुशी कुमारी एवं जान्वी कुमारी के रूप में हुई है। इस घटना में बाइक चालक भी आंशिक रूप से घायल हो गया, जो मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया। बाइक चालक पड़ौली निवासी साहेब जान मियां के पुत्र अब्दुल अमीर बताया जाता है।
बताया जाता है कि पंकज कुमार यादव की दोनों पुत्री खुशी कुमारी एवं जान्वी कुमारी गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव स्थित एक शैक्षणिक संस्थान से पढ़कर पैदल ही अपने घर लौट रही थीं। तभी नशे में धुत्त एक बाइक चालक ने उन दोनों छात्राओं को धक्का मार दिया इससे दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए तथा दोनों घायल छात्राओं को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराए जहां दोनों की स्थिति गंभीर बता चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने बाइक जब्त कर लिया तथा घटना की जानकारी ओपी को दी। ग्रामीणों के अनुसार बाइक चालक नशे में धुत्त था। इस घटना में उसे भी हल्की चोटें लगी हैं जो ग्रामीणों को आता देख मौके पर बाइक छोड़ फरार हो गया। ग्रामीणों ने उसकी बाइक को जब्त कर ली तथा घटना की जानकारी ओपी को दी। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…