परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के तीन सौ युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जीविका परियोजना कार्यालय के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य विकास योजना के तहत दिया जाएगा। प्रबंधक सैफ राही ने बताया कि बेरोजगार तीन सौ युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देने के राज्य सरकार ने सूची उपलब्ध करायी है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद इन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। बताया कि इस योजना के तहत प्रशिक्षण पाने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन किया गया था।
डीडीयू-जीवाई के योजना के तहत प्रशिक्षण देने वाली एजेंसियों की टीम भी तैयार हो चुकी है। पटना से आई टीम के एक सदस्य ने बताया कि युवक-युवतियों को दो ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिनमें इलेक्ट्रॉनिक व लॉजिस्टिक वेयर हाउस शामिल है। सीवान जीविका के जॉब नोडल आस्था मिश्रा ने बताया कि तीनों माह का प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क होगा। इस मौके पर एसी फूलस कुमार, एसजेवाई जिला नोडल प्रीतम कुमार, विकास कुमार सोनी, चिरंजीवी कुमार सिंह, प्रवीण कुमार ओझा, प्रमोद कुमार, जीएन सोनी, सुंदर लाल पासवान और रिंकू देवी थीं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…