परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामों बाजार स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी दिनों बाद वैक्सीन उपलब्ध होने की जानकारी मिलते ही टीकाकरण केंद्र पर जामों और आसपास गांवों के लोग बुधवार की दो बजे भोर से लाइन में लग गए। सुबह होते होते भीड़ इतनी बढ़ गई कि खड़े होने की जगह नहीं मिलने से लोगों में कहासुनी शुरु हो गयी. जैसे ही वैक्सीन आते ही रुक रुक कर हंगामा शुरू हो गया।
इसी बीच दो लोग लाइन में लगने को लेकर आपस में तू-तू मैं-मैं होने लगी और देखते देखते जमकर मार पीट हो गयी। इसमें जामो बाजार के पश्चिम टोला का युवा राजीव कुमार घायल हो गया। घायल का इलाज जामों बाजार के ही एक प्राइवेट क्लीनिक में कराया गया। बाद में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किसी तरह लोगों को समझ बुझाकर मामला शांत कराया।
बेकाबू हो रही भीड़ को काबू करने के लिए जामो थाना को फोन कर बुलाया गया।पुलिस बल की तैनाती भी हुई,लेकिन अफरातफरी का माहौल बना रहा।लोगों का कहना है कि वैक्सीन ज्यादा दिनों पर आने के कारण अनिश्चितता का माहौल बन जा रहा है और लोग पहले कोरोना का वैक्सीनेशन कराने के चक्कर में आपस में ही उलझ जा रहे हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…