परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिवान-आंदर मुख्य मार्ग स्थित साथी पेट्रोल पंप से सौ गज उत्तर की ओर मंगलवार की रात्रि करीब 8.30 बजे अपराधियों ने एक युवक पर गोली चला दी। इससे युवक अांशिकत रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने उसका इलाज कर घर भेज दिया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर निवासी अतिउर रहमान का पुत्र इश्तेयाक अली खान (32) मंगलवार की रात्रि अपनी बाइक से सिवान की ओर जा रहा था। पीछे से तीन बाइक सवार बदमाश उसका पीछा कर रहे थे। बदमाशों को जैसे ही मौका मिला उस पर फायरिंग कर दी। गोली उसके पीठ को छिलते हुए निकल में लगी। गोली लगने से वह आंशिक रूप से घायल हो गया। घटना का अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश सिवान की ओर भाग गए। वहीं इश्तेयाक अली खान बेचैनी की हालत में अपनी बाइक पीछे मोड़कर भागा और हुसैनगंज के दलित बस्ती में आकर पनाह लिया। उसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही सब इंस्पेक्टर ध्रुव सिंह घटनास्थल पहुंच निरीक्षण किया और घायल इश्तेयाक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसका समुचित इलाज कर घर भेज दिया। घायल व्यक्ति द्वारा थाने में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। परिजनों का कहना है कि संयोग रहा कि गोली पीठ के साइड से निकल गई, अन्यथा बड़ी घटना होती। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…