गोपालगंज: सूबे में होने वाले 17वें विधानसभा आम चुनाव 2020 के मद्देनजर प्रशासन सख्त नज़र आ रहा है। प्रशासनिक अमला चुनावों को हर हाल में निर्विघ्नं संपन्न करवाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। एक तरफ जहाँ पुलिस वाहन जाँच कर चुनाव में संभावित सभी तरह के व्यवधानों से निपटने को प्रयासरत है, वहीं उपद्रवियों को चिन्हित कर यथोचित कार्रवाई की जा रही है। इन सब के बीच प्रशासनिक अमले का ध्यान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों उमीदवारों पर भी है। नतीजन, भोरे विधानसभा से जदयू के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे सुनील कुमार समेत कई उमीदवारों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज हो चुका है।
इसी क्रम में नया नाम जुड़ा है पुष्पम प्रिया चौधरी की नव गठित प्लूरल्स पार्टी के नामपत्र पर भोरे विधानसभा से चुनावी ताल ठोक रहे विशाल कुमार भारती का। जानकारी के अनुसार प्लूरल्स नेता का बैनर राजपुर पुल के पास लगे बिजली के खंभे पर लगा था। जो आदर्श आचार संहिता का सीधा उल्लंघन का मामला है। प्रत्याशी का बैनर दिखने के साथ ही भोरे सीओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भोरे थाने में मामला दर्ज करवाया। वहीं प्लूरल्स नेता विशाल कुमार भारती ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बैनर आचार संहिता लागू होने के पूर्व से ही लगा हुआ था। जो कतिपय कारणों से उतारा नहीं जा सका था।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…