गोपालगंज: जिले के विश्वंभरपुर थाने के रामजीता कर्ता नाथ मंदिर के समीप स्थित सोता नदी में सोमवार को नाव पलटने से उस पर सवार चार बच्चों समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। जबकि सात बच्चों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया। एक लापता श्ख्स की तलाश ग्रामीण व स्थानीय गोताखोर नदी में कर रहे हैं। मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को रामजीता कर्तानाथ मंदिर में पूजा अर्चना चल रही थी। पूजा में शामिल होने के लिए लोग पहुंचे थे। मंदिर के बगल में स्थित सोता नदी में नाव पर नौका विहार चल रहा था। करीब तीन बजे नाव पर एक महिला सहित 12 बच्चे सवार हुए। बीच नदी में नाव डगमगा कर पलट गई। इसके बाद नाव समीप के पुल में जाकर फंस गई। नाव पर सवार लोग पानी में बहने लगे। आसपास के ग्रामीण नदी में बहने वाले लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद गए। कड़ी मशक्कत करने के बाद सात लोगों को बचाकर नदी से बाहर सुरक्षित निकाला गया।
घटनस्थल पर पहुंचे अधिकारी
रामजीता के सोता नदी में नाव हादसे की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ उपेन्द्र कुमार पाल, एसडीपीओ नरेश पासवान, विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, सीओ उज्जवल कुमार चौबे व बीडीओ वैभव शुक्ला समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली।
मिलेंगे चार-चार लाख रुपए
नाव हादसे में मरे पांच लोगों के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपए दिए जाएंगे। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर मामले की जांच करने पहुंची पदाधिकारियों की टीम ने बताया कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। स्थानीय सीओ ने बताया कि सरकारी प्रवाधान के अनुसार मृतकों की सूची तैयार की जा रही है। इसके बाद उन्हें चेक दिया जाएगा।
मृतकों की सूची
बचाए गए बच्चे
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…