गोपालगंज : मीरगंज में खरीदारी को लेकर दुकानों पर उमड़ रही भीड़ कोरोना सेलोगो में डर कि दिख रही कमी

गोपालगंज : लोगों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने सब्जी मंडी किराना व जनरल स्टोर को एक निर्धारित समय तक खोलने की अनुमति दी है। फिर भी लोग सामानों की खरीदारी को लेकर जल्दीबाजी कर रहे है जिससे लोगों की भीड़ उमड़ रही है| इन स्थानों में प्रशासन द्वारा तय किए गए कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। इन स्थानों पर इतनी भीड़ उमड़ रही है कि संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है।

जिले में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए लोगों को अपनी जागरूकता का परिचय देना चाहिए। मीरगंज शहर के मुख्य बाजार में लोगों की उमड़ रही है| रविवार को चैती छठ को लेकर लोगों की चहल पहल अधिक रही| लोग अर्घ्य का सामान लेने के लिए शाम तक बाजार में डटे रहे।

हालांकि कई लोग जागरूकता का परिचय देते हुए मास्क लगा कर ही खरीदारी करते दिखे। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होते नहीं दिखा| सब्जी मंडी, गल्ला मंडी, मिल रोड,सिनेमा रोड आदि स्थानों पर कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ते दिखी| रेडीमेड कपड़े की दुकान पर भी लोग दूरी बना कर नहीं दिखे| कई किराना स्टोर पर तो लोग एक माह का सामान खरीदते दिखे। लोग बेपरवाह होकर भीड़ लगा रहे हैं। न तो दुकानदारों को कोई परवाह है और न ही आम जनता में जागरूकता देखने को मिल रही है।

शहर के मुख्य बाजार में प्रशासन के निर्देश के बाद भी मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। यहां ग्राहक और विक्रेता शारीरिक दूरी का नियम का पालन नहीं कर रहे थे। इसी तरह किराना दुकानों में भी लोग जमघट लगाए हुए थे।

मीरगंज में अब तक ढाई दर्जन लोग संक्रमित होकर होम आइसोलेशन में है। यदि अनजान में ही कोई संक्रमित व्यक्ति वहां पहुंचा हो तो निश्चित ही संक्रमण दूसरों तक जरूर फैल जाएगा। पिछले वर्ष किराना दुकानों व सब्जी मंडी में बकायदा गोले बनाये गए थे जिससे दूरियां बनी रहती थी। जो इस वर्ष नहीं दिखाई दे रही है। कई दुकानों में जांच टीम द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। भीड़ को देखते हुए कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस अवधि को भी समाप्त कर देना चाहिए।

डेढ़ दर्जन लोग अब तक पाजिटिव

मीरगंज शहर में अब तक कोरोना से डेढ़ दर्जन लोग संक्रमित हुए है। जिसमें 12 वर्ष लेकर अधेड़ तक के लोग शामिल है। वहीं उचकागांव में अब तक कुल 71 लोग कोरोना पाजिटिव हुए है, जिसमें 50 एक्टिव केस है। शनिवार को प्रखंड के सिसवनिया गांव में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए| इसको हॉट स्पॉट जोन में डाला गया है।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024