गोपालगंज: जिले के कटेया प्रखंड क्षेत्र के जैसौली गाँव के बरही ग्राउंड में जैसौली युवा खेल विकास समिति के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट जैसौली प्रीमियर लीग (द्वितीय) का फाइनल मैच बुधवार को सम्पन्न हुआ.खेल समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार चौबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया.मुख्य अतिथि पंचायतराज पड़रिया के भावी मुखिया प्रत्याशी अनूप चौबे व पड़रिया पंचायत के सरपंच हरेराम पर्वत ने फीता काट कर उदघाटन किया.फाइनल मैच में। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद प्रत्याशी शक्ति दुबे मौजूद रहे. जेपीएल के फाइनल मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट स्टार टीम ने साउथ स्टार टीम को 120 रनों का लक्ष्य दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ स्टार टीम पारी के 17 वें ओवर में ही 120 रन बनाकर जेपीएल कप पर कब्जा जमा लिया.मैन ऑफ द मैच साउथ स्टार टीम के आल राउंडर ब्रजेश पांडेय रहे. जिन्होंने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 34रन बनाने के साथ ही 4विकेट भी झटके।वहीं मैन ऑफ द सीरीज वेस्ट स्टार टीम के यासीन अंसारी रहे.जिन्होंने पूरी श्रृंखला के दौरान 309 रन बनाए। खेल समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार चौबे ने दोनों टीमो को बधाई देते हुए कहा कि खेल, जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने का अनुभव सिखाता है, और जैसौली युवा खेल विकास समिति का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर खेल में रुचि जागृत करना है.ज्ञात हो कि अतुल कुमार चौबे के नेतृत्व में गठित जैसौली युवा खेल विकास समिति अब तक पांच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर चुकी है। जिसमे अब तक लाखो रुपये के सामान व कप का वितरण खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु किया जा चुका है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…