हाजीपुर- मुजफ्फरपुर एनएच -22 पर मंगलवार की सुबह एक होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। होमगार्ड जवान की मौत की सूचना पर होमगार्ड डीएसपी मो. फैज आलम, सदर एसडीपीओ राघव दयाल भी सदर अस्पताल पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन लाया गया, यहां होमगार्ड जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस संबंध में बताया जाता है कि राजापाकर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर स्थित डोबरकोठी के रहने वाले विमल राय होमगार्ड के रूप में कार्यरत थे। गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के मंगुराही के पास इनकी ड्यूटी लगी हुई थी। बुधवार को जिले के लालगंज और चेहराकला प्रखंड में पंचायत चुनाव होना है। इसी चुनाव के लिए इनका कमान कटा हुआ था। चुनाव में इनकी प्रतिनियुक्ति करताहां थाना क्षेत्र के गुड़मियां में मतदान केन्द्र पर इनकी ड्यूटी लगाई गयी थी। चुनावी ड्यटी पर जाने के दौरान राय नगर चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इस हादसे में घटनास्थल पर हीं इनकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सूचना पर सदर थाना के सब इंस्पेक्टर धर्मजीत महतो दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आये। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल और होमगार्ड के डीएसपी मो फैज आलम भी सदर अस्पताल पहुंचे और अपनी देखरेख में पोस्टमार्टम करवाया। इस दौरान मृत होमगार्ड जवान के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए। इन सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।
पोस्टमार्टम के बाद शव को सलामी देने के लिए पुलिस लाइन लाया गया। इस दौरान एसपी मनीष, होमगार्ड डीएसपी मो फैज आलम और एसडीपीओ राघव दयाल ने मृत होमगार्ड जवान को सलामी दी। इस दौरान होमगार्ड जवान के साथियों और होमगार्ड एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया। इस दौरान होमगार्ड डीएसपी ने बताया कि होमगार्ड जवान के निधन के बाद इन्हें अनुग्रह अनुदान की राशि, योग्य बच्चे को इच्छुक होने पर अनुकंपा पर होमगार्ड में नौकरी, मृत की विधवा को दो साल तक पेंशन और तत्काल अंतिम संस्कार के लिए सात हजार रूपये उनके परिजनों को दिया गया।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…