13.7 C
Siwān
Wednesday, December 17, 2025
Home Blog Page 2879

व्यवहार न्यायालय शुरू कराने को अधिवक्ता संघ ने मुख्य न्यायाधीश को भेजा पत्र

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय को शीघ्र शुरू कराने को ले अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजकर इस पर पहल करने की मां की है. संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि आखिर क्या कारण है कि यहां व्यवहार न्यायालय का कार्य शुरू नहीं हो रहा है. व्यवहार न्यायालय शुरू करने के लिए कई बार जिलाधिकारी, जिला जज, पटना उच्च न्यायालय के जज तक निरीक्षण कर चुके हैं. इसके अलावा मांगों को लेकर 30 दिन तक भूख हड़ताल की गयी है.

इस दौरान सांसद, विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी यहां व्यवहार न्यायालय शुरू कराने का आश्वासन दिया है लेकिन अब तक व्यवहार न्यायालय का कार्य शुरू नहीं हो सका. पत्र में अधिवक्ताओं ने महाराजगंज में व्यवहार न्यायालय का शीघ्र शुरू कराने का आग्रह किया है. मांग करने वालों अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मुंशी सिंह, अधिवक्ता प्रमोद कुमार, विजय सिंह, अखिलेंद्र सिंह, आमोद कुमार भानु, वशिष्ठ कुमार सिंह, अनिल सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कूमार सिंह, भारत भूषण भाष्कर, नीरज कुमार सिंह, संजय उपाध्याय, मिथिलेश कुमार सिंह, पीपी रंजन द्विवेद्वी, अभय कुमार श्रीवास्तव, केके सिंह, करुणकांत सिंह, रश्मि कुमारी आदि शामिल हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में नाट्यकर्मी जेम्स को दी गई श्रद्धांजलि

0
sardhanjali

परवेज अख्तर/सिवान:- शुक्रवार को प्रगतिशील लेखक संघ सीवान एवं पीपुल्स कल्चरल स्क्वायड के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बैठक की गई. यह बैठक होम्योपैथिक चिकित्सक पीपुल्स कल्चरल स्क्वायड के अध्यक्ष यतींद्र नाथ सिन्हा की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान डाकबंगला रोड पर हुई. कोरोना काल में सभी मानक नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाकर लोग बैठक में मौजूद हुए. पीपुल्स कल्चरल स्क्वायड के वरिष्ठ कलाकार नाटक कर्मी पी जेंम्स के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर लोगों ने श्रद्धांजलि दी. रविंद्र नाथ सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि पी जेम्स संगठन के उपाध्यक्ष वरिष्ठ कवित्री कलाकार जयश्री जेम्स के पति 68 वर्षीय पी जेम्स कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल पालम विहार गुरुग्राम में अंतिम सांस ली.

जेम्स प्रगतिशील आंदोलन के एक सच्चे सिपाही थे. वह अंत तक एक समतामूलक सुंदर समाज के निर्माण के लिए संघर्षरत रहे. उन्होंने कई महत्वपूर्ण नुक्कड़ नाटक एवं मंचीय नाटकों में यादगार भूमिकाएं की थी. हाथी मरा नाटक ने उन्हें काफी लोकप्रियता दी. पी जेम्स अपने पीछे पत्नी जय श्री एवं कलाकार बेटी जयिता जेम्स को छोड़ गए हैं. उद्गार व्यक्त करने वालों में संस्था के सचिव रंगकर्मी डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ उस्ताद शायर कमर शिवानी, प्राचार्य ब्रिज देव सिंह यादव, मोहम्मद अनवर, बच्ची देवी, सुषमा सिंह, जैनुद्दीन अंजुम, पारसनाथ श्रीवास्तव, अनिल कुमार शर्मा, तेजाजी, अशोक कुमार गुप्ता, कमल किशोर प्रसाद, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, विभा द्विवेदी, अमृता द्विवेदी, नरेंद्र यादव, लखन प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भाकपा माले का संवाददाता सम्मेलन कल

0
maale

परवेज अख्तर/सिवान:- भाकपा माले का जिला कार्यालय में खुरमाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन शनिवार को किया जाएगा. इसे भाकपा माले पोलित ब्यूरा के सदस्य धीरेंद्र झा, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, दरौली के विधायक सत्यदेव राम, नइमुदीन अंसारी और हंसनाथ राम संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन कोरोना काल में हो रहे विधान चुनाव को लेकर होगा जिसमें पार्टी के लोग विचार विमर्श करेंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खुशी

0

परवेज अख्तर/सिवान:- कोरोना संक्रमण के इस दौर में मौसम के बदलते मिजाज एवं झमाझम बारिश से जहां आमलोगों को गरमी से राहत मिल गयी है, वहीं किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखी जा रही है. उनके खेतों में धान की रोपाई हो रही है. जिले में लगतार बारिश होने से कई स्थानों पर जल जमाव हो गया है. इससे नगर पर्षद द्वारा प्रतिदिन हो रही सफाई की पोल तक खुल कर रह गयी है. शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहां बरसात में घर से निकलना मुश्किल होता है.

ऐसे ही इलाके में शहर का मुख्य मार्ग जरा सी बरसात और सड़क पर जलजमाव यहां वर्षों से होती रही है. कुछ साल पहले बनी सड़क ठीक है. लेकिन गंदा जल निकासी के समुचित साधन नहीं किए जाने से इलाके के लोगों की मुश्किलें कभी कम नहीं हुई. सड़क पानी में डूबी रहती है. अस्पताल मोड़ के समीप सड़क पर बहता नाली का गंदा पानी भले ही थोड़ी अजीब लगती हो लेकिन सच्चाई यही है. शुक्रवार को सुबह से हो रही बारिश के कारण मुख्य पथ पर भी जल जमाव होने से लोगों को आने जाने में परेशानी हुयी. साथ ही दुकानों में भी पानी घुस गया है.

बारिश के बाद से किसानों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में धान की रोपाई युद्ध स्तर पर चल रहा है. कृषि विभाग ने 89 हजार हेक्टेयर में धान की रोपाई का लक्ष्य निर्धारण किया है. जिसमें तकरीबन 82 फीसदी रोपाई हो चुकी है. इधर, झमाझम बारिश से शहर के कई क्षेत्रों की स्थिति नारकीय बन गयी है. इससे लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. झमाझम बारिश के कारण तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को अधिकतम तापमान 32℃ और न्यूनतम तापमान 27℃ दर्ज की गई थी. जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 29℃ दर्ज की गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान के जीरादेई में सड़क पर जलजमाव से परेशानी

0
jal jamav

ग्रामीणों का आरोप आजादी के बाद से आजतक नही हो सका सड़क का निर्माण

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जीरादेई प्रखंड के मझवालिया पंचायत के गोबरही गांव विकास से कोसो दूर है. आजादी के बाद आज तक सड़क का निर्माण तक नही हुआ है. सांसद, विधायक को कौन कहे, स्थानीय मुखिया द्वारा आज तक ईटकरण तक नही कराया गया. ग्रामीण परमेश्वर यादव, गजाधर यादव, संजय यादव, नंदलाल यादव, दिलीप यादव सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने आरोप लगया कि आजतक हमलोगों के गांव में सड़क का निर्माण नही हो सका.

शादी, व्याह के समय दूल्हे को दरवाजे तक लाने के लिए कुछ दूर पर गाड़ी से उतारकर पैदल लाना पड़ता है. ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि स्थानीय मुखिया द्वारा सौतेलापन व्यवहार किया जाता है.लोगों ने बताया कि कई बार सड़क निर्माण को लेकर मुखिया से गुहार लगाई गई है. लेकि मुखिया के द्वारा ईंटकरण भी नही कराया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि बरसात के बाद गांव में सड़क तथा स्कूल का निर्माण नही हुआ तो एक बहुत बड़ा जनांदोलन किया जाएगा. मुखिया ने कहा कि बरसात के मौसम के बाद गांव में सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़कागांव में ट्रांसफार्मर जलने से बिजली से लोग वंचित

0
transformer

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट के बड़कागांव पंचायत के बड़कागांव मौजे में लगे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से लोग बिजली से वंचित हो गए है. इसके जलने से पूरे गांव के विद्युत उपभोक्ता अंधेरे में रहने को मजबूर है. गांव के फजले अली, खुर्सीद आलम, नाजिर हुसैन, फिरोज आलम, अमित कुमार राय, मंजू देवी आदि ने शुक्रवार को कनीय विद्युत अभियन्ता मलमलिया को आवेदन देकर जले ट्रांस्फार्मर को बदलने की गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने आवेदन में बताया है कि पूर्व से खराब ट्रांसफार्मर को गुरुवार को मरमत कर चालू कराया गया था, लेकिन कुछ घंटे चलने के बाद आवाज कर जल गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज में कोविड 19 की जांच शिविर में सैकड़ों लोगों की सैम्पल लिये गए

0
covid19 sample collecting

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हुसैनगंज प्रखंड के छाता में सामुदायिक भवन पर दर्जनों गांवों के प्रवासियों की जांच हेतु सैंपल लिए गए. इस संदर्भ में सैकड़ों की संख्या में बुज़ुर्ग, युवा व महिलाएं जांच हेतु शुक्रवार को छाता सामुदायिक भवन पर पहुंचे. एक एक कर चिकित्सकों की टीम ने प्रवासियों के सैंपल एकत्रित किए. सभी ग्रामीणों के स्वाब के सैंपल कलेक्ट किए गए.

इस अवसर पर शिविर में जांच टीम का नेतृत्व हुसैनगंज पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ रामनरेश पाठक ने किया. उन्होंने बताया कि 100 लोगों का रजिस्ट्रेशन के बाद सैंपल कलेक्शन किया गया. सैंपल को संक्रमण जांच के लिए सीवान भेज दिया गया. जहां ट्रु नेट के जरिए सभी सैंपल की जांच की जाएगी. मौके पर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य प्रबंधक मो. अलाउद्दीन, डॉ इश्तियाक अहमद, डॉ अशफाक, अमित कुमार, स्वामीनाथ व सीवान जिले से एलटी मो. झन्नान व उनके सहयोगी उपस्थित रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अधीक्षण अभियंता ने सब डिविजन ऑफिस एवं पीएसएस का किया निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान :- विद्युत आधीक्षण अभियंता विवेकानंद सिंह ने शुक्रवार को महाराजगंज पहुंचकर सब डिवीजन आफिस एंव पावर सब स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के द्बौरान विद्युत अधीक्षण अभियंता ने पावर सब स्टेशन में गदंगी का अबार देखकर भडक गये. उन्होंने कर्मचारियों की जमकर क्लास ली. उन्होंने कहा कि सब स्टेशन में साफ सफाई रहनी चाहिए. उन्होंने सहायक विद्युत अभियंता एंव जेई से कहा किसी उपभोक्ता को यदि कोई परेशानी हो तो उसका तुरंत निष्पादन करे. साथ ही जहां भी जर्जर तार है उसको तुरंत बदला जाय. निरीक्षण के दौरान विधुत कार्यपालक अभियंता शिवम कुमार, सहायक विधुत अभियंता शकील अहमद, दरौदा जेई विनय कुमार, लकडी नबीगंज जेई नवीन हसन, अशोक सिंह, राकेश कुमार, त्रिलोकी चौधरी आदि बिजली कर्मी मौजूद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क पर हुई जलजमाव से तंग आकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर की धान की रोपनी

0

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के मधवापुर गांव के मुख्य सड़क पर नालियों के गंदे पानी व बारिश के जल जमाव से नारकीय जीवन जीने पर ग्रामीण विवश हो चुके हैं. इधर श्यामलाल प्रसाद के घर से नईया घाट तक जाने वाली मुख्य सड़क पर हुए जलजमाव से तंग आकर शुक्रवार के दिन दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान की रोपनी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस संदर्भ में ग्रामीण अंकित तिवारी ने बताया कि मधवापुर के वार्ड नंबर 2 के अंतर्गत मुख्य सड़क एवं नाले की निर्माण कराने को लेकर बरसों से जनप्रतिनिधियों की गुहार लगाने के बाद भी अबतक निर्माण कार्य नहीं किया गया.

जिससे प्रतिवर्ष बारिश के समय ग्रामीणों का जीवन नारकीय स्थिति में तब्दील हो जाती है. इधर इसी सड़क निर्माण को लेकर बीते 30 जून को सिसवन सीवान स्टेट हाईवे पर करीब हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुखिया व वार्ड पार्षद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. जिसमें अधिकारियों ने अभिलंब सड़क निर्माण और नाली निर्माण को लेकर आश्वासन दिया था, बावजूद अब तक नाला एवं सड़क निर्माण कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. मौके पर चंचल सिंह, विश्वजीत प्रसाद, आशुतोष साह, अभिषेक प्रसाद, विकास तिवारी, निखिल सिंह, विशाल सिंह, रिशु सिंह,अजीत प्रसाद, मिट्ठू प्रसाद, अतुल प्रसाद, अजय प्रसाद, करण कुमार, विपुल कुमार शामिल थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सेवा भाव से ताउम्र राजनीति किये रामदेव बाबू – सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

0
रामदेव बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सांसद व अन्य

परवेज अख्तर/सिवान :- सेवाभाव से पूरे उम्र राजनीति करने वाले महान शख्सियत थे रामदेव बाबू. आज के परिवेश में सभी राजनेताओं को रामदेव बाबू के जीवन से सीख लेकर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने की जरूरत है. उक्त बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शुक्रवार को बसंतपुर में पूर्व सांसद व महान स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामदेव बाबू के 29वीं पुण्यतिथि पर कही. रामदेव विचार मंच के तत्वावधान में मनाई गई पुण्यतिथि पर पहुंचे सांसद श्री सिग्रीवाल, जेडीयू नेता अजय सिंह, जिला परिषद अध्यक्षा संगीता यादव, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, रामदेव विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह आदि ने रामदेव बाबू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. समारोह को संबोधित करते हुए जेडीयू नेता अजय सिंह ने रामदेव बाबू को सहकारिता का जनक बताया. इस दौरान अतिथियों को स्काउट की कलर पार्टी ने स्काउट मास्टर बालेश्वर यादव के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. वही शुक्रवार की दोपहर पटना से पहुंचे जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह ने माल्यार्पण के बाद कहा की रामदेव बाबू सारण की धरती के महान धरोहर थे. मौके पर मंडल अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, अवधेश पांडेय, अरविंद सिंह, मुखिया संचय भारद्वाज, मनोज श्रीवास्तव, राजीव सिंह, पुष्पेंद्र बाबा, अमिताभ कुमार आदि मौजूद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!