24 C
Siwān
Tuesday, December 16, 2025
Home Blog Page 2881

राशन कार्ड में हुई धांधली को ले दरौंदा प्रखंड कार्यालय का घेराव कर लोगों ने किया प्रदर्शन

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौंदा प्रखंड कार्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था और राशनकार्ड बनाने में हुई धांधली के खिलाफ गुरुवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया गया. बीडीओ रीता कुमारी का तबादला के बाद नए बीडीओ ने अभी योगदान नहीं दिया है. गुरुवार को घेराव के समय बीडीओ सीओ के साथ साथ कोई भी अधिकारी या कर्मी मौजूद नहीं थे. महज एक कर्मी प्रखंड कार्यालय में दिखे प्रखंड और अंचल कार्यालय की लचर व्यवस्था का शिकार आम जनता हो रही है. घेराव के दौरान प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जीवीका दीदीयों द्वारा बनाए गए राशनकार्ड में से कुछ आवेदक का कार्ड बना. परंतु अधिकांश आवेदन प्रखंड कार्यालय में पड़ा रहा गया. इस व्यवस्था के खिलाफ बीडीओ का घेराव करने की पहले से सूचना दी गई थी. बावजूद इसके कोई मौजूद नहीं था. जदयू नेता बुलु सिंह ने एसडीओ महाराजगंज से इसकी शिकायत की. एसडीओ ने कहा कि नए बीडीओ के योगदान करने के बाद स्थिति सुधरेगी. एसडीओ ने आज की व्यवस्था की लिखित शिकायत मांगी. पूछे जाने पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि मेरे पास राशन कार्ड के लिए जो भी आवेदन आया है. मैंने अनुशंसा कर जमा करने के लिए भेज दिया है. घेराव करने वालों में प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, छोटे सिंह, बुलु सिंह, विक्रमा प्रसाद, अनिल तिवारी, बसंती देवी, मधेश प्रसाद, परमेश्वर सिंह मौजूद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोरोना महामारी की आड़ में रेलवे को बेचना बंद करो- आइसा

0
train
  • रेलवे के 50 प्रतिशत पद खत्म करने का फरमान वापस लो

परवेज अख्तर/सिवान:- छात्र संगठन आइसा ने सीवान रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रेलवे निजीकरण के खिलाफ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. आइसा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विकास यादव ने कहा कि सरकार इस कोरोना महामारी की आर में रेलवे को बेच रही हैं. इस महामारी में सरकारी संस्थाओं को बेचने का हथियार बनाना ये देश हित के खिलाफ है.

मोदी सरकार ने 150 से अधिक ट्रेनें प्राइवेट को चलाने देने व रेलवे की 50 प्रतिशत पदों को खत्म करने का फैसला किया है. सरकार का यह फैसला देश की रीढ़ पर चोट करने जैसा है. देश का छात्र-नौजवान ऐसा कत्तई नहीं होने देंगे. सभा को आइसा नेता अमित कुमार व प्रदीप कुशवाहा ने भी संबोंधित किया. मौके पर गौतम पांडे, सब्बीर अली, राजकुमार, नीरज, मिथलेश, मुकेश, धीरज आदि मौजूद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क दुर्घटना में तीन घायल, एक युवक का बायां पैर कटा, रेफर

0
accident

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के मोरवन गांव के समीप सिसवन-सीवान स्टेट हाईवे वह मुबारकपुर पुल के दक्षिण साइड में लगे एंगल के बैरिकेडिंग में एक बाइक पर तीन सवार युवकों ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें तीनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. इस घटना में बाइक चला रहे युवक का बायां पैर टूट गया और युवक बेहोश हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोश युवक को उठाकर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.

जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मुन्ना साहनी के पुत्र नीरज कुमार साहनी, चिंताहरण साह का पुत्र कलिंदर कुमार एवं विजय साह के पुत्र लालदीप कुमार गुरुवार की दोपहर गांव से बाइक चलाकर चैनपुर के तरफ तेज गति में आ रहे थे, तभी इनका अचानक संतुलन बिगड़ गया और इंगल के लगे बैरिकेडिंग में जबरदस्त टक्कर हो गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस ने बरामद किया 12 बोतल शराब, कारोबारी फरार

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के बसंतपुर थान क्षेत्र के बसावं तुरहा टोली में बुधवार की दोपहर पुलिस ने छापेमारी कर 12 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामदगी की. हालांकि पुलिस को देख कारोबारी मौके से फरार हो गया. मामले में एसआई राजेंद्र शर्मा के बयान पर कांड संख्या 289/20 दर्ज की गई हैं. जिसमें कहा गया है की मध निषेध विभाग पटना से मिली सूचना पर बसांव तुरहा टोली के अजय साह के घर छापेमारी करने पुलिस बलों के साथ गया. जैसे ही पुलिस टीम पहुंची की एक व्यक्ति झाड़ी में झोला फेंक कर भाग गया. झोला की तलाशी लेने पर से 375 एमएल के 11 व 180 एमएल के एक बोतल शराब की बरामदगी हुई. ग्रामीणों ने बताया की भागा कारोबारी अजय साह है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर फरार कारोबारी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान पुलिस टीम ने किया दारौंदा में सघन वाहन जांच

0
wahan checking

परवेज अख्तर/सिवान:- छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच-531 पर कोडारी कलां के समीप सघन वाहन जांच चलाया गया. वाहन जांच सीवान पुलिस टीम एवं दारौंदा थाना टीम द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया. वाहन जांच में मुख्य रूप से हेलमेट, जूता, इंश्यूरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, मास्क इत्यादि की जांच की गई. जांच के दौरान दर्जनों वाहनों के कागजात एवं मास्क चेक किये गये. जिस व्यक्ति के पास इसकी कमी पाई गई उनका चालान काटा गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज के मड़कन में शराब बरामद

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हुसैनगंज थाने के मड़कन गांव से बीती रात्रि पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा दिए गए गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर खोंप में रखे देशी व अंग्रेजी 986 लीटर शराब बरामद किया. इसमें संलिप्त दो तस्कर हरिशंकर चौधरी व अमरेंद्र कुमार को गिरफ़्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सरकारी खाड़ अतिक्रमण का शिकार, धान की फसल डूबी

0
dhan ka fasal

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के कौड़िया पंचायत के चंवर से निकलने वाली खाड़ी के अतिक्रमण के कारण धान की फसल बर्बाद हो गई है. जल निकासी के लिए अंग्रेजो के जमाने का बना खाड़ जो लगभग 9 फीट चौड़ा है आज पूरी तरह अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. यह खाड़ कौड़िया चंवर से निकल कर धर्मराज होकर दक्षिणी साघर सुल्तानपुर के सरसैया गांव होकर उतरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के महान गांव होकर बड़े खाड़ में गिरकर बरवाघट स्थित गण्डकी नदी में गिरता है. धर्मराज गांव में लोग घर बनाकर इसे अतिक्रमित कर चुके हैं जिसके कारण 10 एकड़ धान की फसल पूरी तरह डूब चुकी है. ग्रामीणों द्वारा स्थानीय अंचल पदाधिकारी को इसके अतिक्रमणमुक्त करने की गुहार लगाई जा चुकी है परंतु अभी तक परिणाम सिफर है. धान की फसल बर्बाद होने से किसान हलकान हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मृतक के पुत्र ने ठेकेदार व मुंशी पर लगाया हत्या का आरोप

0
htya ka aarop

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के बसंतपुर थान क्षेत्र के बिठुना गांव में बीते 5 जुलाई को जेसीबी के बॉकेट से दबने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग की मौत इलाज के दौरान सीवान सदर अस्पताल में हो गई. मृतक बिठुना गांव के राजेंद्र सिंह (65) थे. बुजुर्ग की मौत होने के बाद मृतक के पुत्र पंकज कुमार द्वारा सीवान नगर थाने को दिए गए फर्द बयान के आधार पर बुधवार को बसंतपुर थाने में कांड संख्या 290/20 दर्ज की गई है.

बयान में कहा गया है कि पांच जुलाई की सुबह मेरे जमीन से सड़क भरवाने हेतु मिट्टी कटवाने का काम चल रहा था. मिट्टी कटाई का कार्य ठेकेदार व सारण के मांझी थाने के भाठा मोहमदपुर के सत्येंद्र उपाध्याय व बिठुना गांव के ही उनके मुंशी पिंटू कुमार सिंह करा रहे थे. ठेकेदार के मुंशी पिंटू कुमार सिंह मेरे पिता राजेंद्र सिंह को बुलाकर कटाई स्थल पर ले गए. मिट्टी काटने का विरोध मेरे पिता ने किया. बावजूद वे नहीं माने व गाली देते हुए मेरे पिता को जेसीबी के बॉकेट से दबा दिया. जिससे मेरे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए.

उसके बाद पिता को घायलावस्था में भगवानपुर पीएचसी लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने स्थिति चिंताजनक देख उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उसके बाद सीवान सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मेरे पिता को मृत घोषित कर दिया. नगर थाने की पुलिस ने फर्द बयान के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया. बसंतपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त जेसीबी व एक ट्रेक्टर को जब्त कर थाने लाया है. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया की आरोपितों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी. साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा में आंगनबाड़ी सेविका के साथ मारपीट

0
mahila

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के कथौली गांव वार्ड नंबर सात किए आंगनवाड़ी सेविका निर्मला देवी वह उसके पति अशोक कुमार के साथ गांव के ही कैलाश राम, गैस कुमार राम, अमरेंद्र राम, लक्ष्मण राम, रामजी राम, विजय कुमार राम ने मारपीट किया. पीड़ित से सेविका ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि मैं अपने पति के साथ घर के दरवाजे पर बैठकर जनसंख्या सर्वे कार्य कर रही थी. इसी बीच कैलाश राम दरवाजे पर अश्लील गीत गाते हुए बैठ गए मना करने पर सभी लोगों ने मेरे साथ मारपीट किया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में जलजमाव से मोहल्ला वासियों में आक्रोश

0
jal

परवेज अख्तर/सिवान:- बीते दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण शहर के शांति नगर वार्ड नंबर 65 मंदिरा में जलजमाव हो जाने से मोहल्ले वासियों में काफी आक्रोश है. लोगों ने बताया कि इस भयंकर कोरोना महामारी में कई तरह के छोटे बड़े वायरस पनप रहे हैं.परंतु किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है.

यहां तक कि नगर परिषद के आला अधिकारियों,वार्ड पार्षद तथा सभापति को भी लिखित आवेदन दिया गया है. लेकिन आश्वासन छोड़कर कुछ नहीं मिला. बताते चलें कि वार्ड नंबर 6 शांति नगर में युगल दुबे के घर से अजय साह के घर तक काफी जलजमाव है. जिसके करण मच्छर बहुत ज्यादा पनप रहे हैं इससे अन्य बीमारियों के फैलने की आशंका है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!