परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के लकडी नबीगंज ओपी प्रभारी पन्ना लाल यादव ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले बाइक चालकों से 6000 की वसूली की है. उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट के कई मोटरसाइकिल चालकों को पकड़ कर चालान काटा गया. मौके पर नवीगंज ओपी प्रभारी के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. साथ ही मदारपुर बाजार में एनएच-101 पर बिना मास्क पहने लोगों से 13 सो रुपए जुर्माना वसूल किए गए साथ में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौजूद थे.
सिवान के कचहरी दुर्गा मंदिर के समीप से उच्चकों ने उड़ाया रुपए से भरी बैग
परवेज अख्तर/सिवान:- नगर थाना क्षेत्र के कचहरी दुर्गा मंदिर के समीप से एक किराने की दुकान पर सामान खरीद रहे एक व्यक्ति के झूले में रखे रुपए भरा बैग को उसको ने उड़ा लिया. पीड़ित महादेवा निवासी गुलाबचंद सिंह है. उसने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज पर आरोप लगाया है कि मैं अपने पेंशन की 15000 निकासी कर खरीदारी करते हुए जेपी चौक होते हुए घर जा रहा था. इसी बीच कचहरी दुर्गा मंदिर के समीप किराना दुकान से कुछ जरूरी सामान खरीदना लगा, तभी कोई अज्ञात चोर ने मेरे बैग चोरी कर लिया.
सिवान में राजद का अति पिछड़ा सम्मेलन 10 को
परवेज अख्तर/सिवान :- राजद के जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सीवान जिला राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मेलन 10 जुलाई को गोपालगंज रोड स्थित अशोका होटल में आयोजित किया गया है. अति विशिष्ट अतिथि राजद अतिपिछड़ा सेल के प्रदेश अध्यक्ष तथा विधान पार्षद प्रो. रामबली चंद्रवंशी, मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, राजद नेत्री हिना शहाब, विधायक हरिशंकर यादव, विधायक सत्यदेव सिंह, जिला अध्यक्ष परमात्मा राम तथा प्रदेश स्तर के कई नेता होंगे. सम्मेलन में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के साथ साथ राजद के सभी प्रकोष्ठों के नेता व कार्यकर्ता भाग लेंगे.
सिवान में चैन स्नेकर को लोगों ने मारपीट कर छोड़ा
परवेज अख्तर/सिवान :- महादेव ओपी क्षेत्र के डॉक्टर कॉलोनी के समीप एक चिकित्सक के यहां अपने बच्चे को दिखाने आई महिला से दो चैन स्नेकरो ने चेन छीनने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बड़हरिया की तरफ से एक महिला ऑटो में सवार होकर अपने बच्चे को दिखाने के लिए आई थी. तभी पहले से ऑटो में सवार दो महिलाएं ने उसके गले का चेन छीनने का प्रयास किया. लेकिन महिला ने उसे देख लिया. जिसके बाद हंगामा करने लगी. तभी लोगों ने दोनों महिलाओं को जमकर धुनाई किया और छोड़ दिया.
पचरुखी में छेड़खानी का विरोध करने पर छह महिला समेत आठ घायल
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली बदलहाता गांव में बुधवार को फब्तियां व छेड़खानी का विरोध करने पर पड़ोसियों द्वारा जमकर पिटाई की गई. जिसमें छह महिलाओं समेत कुल आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज के लिये स्थानीय लोगों की सहायता से पचरुखी पीएचसी लाया गया. जहां सभी घायलों का इलाज किया गया. बरहाल पीड़ित परिवार ने पचरुखी पुलिस में आवेदन देकर कुल आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
तरवारा में जमीनी विवाद को ले मारपीट, घायल
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. तरवारा नगर थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी सुदर्शन यादव के साथ रंजीत यादव किशु यादव कमलेश यादव ने मारपीट किया. इस संबंध में पीड़ित ने थाने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है वहीं दूसरी तरफ उक्त थाना क्षेत्र के चौधरी पट्टी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की गई.
इस संबंध में मारपीट से जख्मी कमलेश सिंह ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि मेरे पट्टीदार रामाकांत सिंह, अंकित सिंह, मुक्तिनाथ सिंह, शैलेश सिंह, महेश सिंह, उमा सिंह मेरे हिस्से को जमीन को जबरदस्ती कब्जा किए हुए थे. मना करने पर उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट किया.
सिवान के कोर्ट परिसर के समीप से बाइक की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान :- नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट परिसर के समीप से अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक की चोरी कर ली गई. इस संबंध में वाहन मालिक गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखर भिंडा निवासी राजीव रंजन पासवान ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
मास्क नहीं लगाने वालों का काटा गया ऑन द स्पॉट चालान
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के रघुनाथपुर क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते बेतहाशा मामले को लेकर सरकार और प्रशासन का सिरदर्द बढ़ाना वाजिब है. जिसको लेकर लोगों से मास्क लगाने के नियमों को पालन करवाना प्रशासन की मजबूरी बन गई है. जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर बाजार में आने जाने वाले लोगों और दुकानदारों की जांच कर प्रखंड प्रशासन द्वारा गठित टीम के पदाधिकारियों द्वारा ऑन द स्पॉट फाइन किया जा रहा है.
रघुनाथपुर बाजार में गुरुवार को दूसरे दिन भी ऑन द स्पॉट फाइन किया गया जिसको लेकर लोगों में हड़कंप मचा. टीम के वरीय पदाधिकारी प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक श्रीधर पांडे ने बताया के एक तरफ कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और लोग सावधानी बरतने में भी लापरवाही कर रहे हैं. ऐसे में लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करना भी नितांत आवश्यक है. फाइन काटने के लिए टीना के साथ अंचल गार्ड भी मौजूद रहे.
सिवान के हुसैनगंज प्रखण्ड के दो पंचायत में चार वार्ड सील
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हुसैनगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले सप्ताह बघौनी पंचायत में दो व खानपुर खैरांटी पंचायत के फाजिलपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके अतिरिक्त अन्य पंचायतों में भी जांचोंपरांत कहीं न कहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. मिलने वाले सभी मरीजों का ट्रेवल हिस्ट्री बताया जा रहा है. इन बढ़ते हुए मरीजों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है. इस पर ब्रेक लगाने के लिए बुधवार को फाजिलपुर में दो व बघौनी में दो वार्डों को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित करते हुए दोनों पंचायत के वार्डों में आने जाने वाली सभी रास्ते को बांस व बल्ली से सील करवाया गया. वहीं प्रखंड के स्थानीय पीएचसी व थाना परिसर को सेनिटाइज कराया गया.
सिवान में चुनाव आयोग सेल ने 650 मास्क का किया वितरण
परवेज अख्तर/सिवान:- गोपालगंज मोड़ सीवान पर चुनाव आयोग सेल व भाजपा के जिला उप संयोजक संजीव प्रकाश के नेतृत्व में 650 मास्क का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला संयोजक अवधेश कुमार श्रीवास्तव व जिला उप संयोजक संजीव प्रकाश ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह दी. इस अवसर पर अधिवक्ता नागेंद्र कुमार मिश्रा, कृष्ण मुरारी, बिनोद श्रीवास्तव, अभय कुमार, पवन कुमार मांझी, अनिल कुमार भगत, संजय शरण, सत्य प्रकाश शरण, प्रदीप दुबे, कामाख्या नारायण, सुनील कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे.



















