20.3 C
Siwān
Monday, December 15, 2025
Home Blog Page 2883

डॉक्टर, जनप्रतिनिधि व व्यवसायियों ने की दोबारा लॉकडाउन लगाने की मांग

0
siwan me lockdown

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए जनप्रतिनिधि, डॉक्टर्स, केयर इंडिया के प्रतिनिधि एवं चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने जिले में दोबारा लॉकडाउन लगाने की मांग डीएम से की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को कलेक्ट्रट पहुंचे डा. एमके आलम, जिप अध्यक्ष संगीता देवी और व्यवसायी राजेश कुमार, राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकू आदि लोगों ने डीएम से जिले में दोबारा लॉकडाउन लगाने की मांग की है. जिले में कुछ जगहों पर कोरोना हॉस्पॉट बन जाने के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है और रोजाना 1 5 से ज्यादा रोगी संक्रमित या पोजिटिव मिल रहे हैं इससे लोगों में भय और दहशत का माहौल बन गया है.

बैठक के दौरान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्य राजीव कुमार सिंह ने शहर में एक सप्ताह से 10 दिनों तक का लॉकडाउन की मांग की. उन्होंने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थिति गंभीर हो रही है. परिस्थितियों के मद्देनजर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने लॉकडाउन को जरूरी बताया. वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. एमके आलम ने बताया कि इस लॉकडाउन को 15 दिनों तक का किया जाए ताकि संक्रमण को रोका जा सकता है. वहीं इस मामले में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने बताया कि आप सभी के सुझाव के मद्देनजर अगली बैठक 14 को होगी. जिसमें निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान बैठक में एसपी अभिनव कुमार, डीडीसी सुनील कुमार, डीपीएम विश्वमोहन आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में कंटेनमेंट जोन के लिए प्रतिनियुक्त किये गए कर्मी

0
contenment zone

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद उस वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के पश्चात पदाधिकारियों ने कंटेंटमेंट जोन के लिये कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है. जिसके लिए विभिन्न वार्डों के लिए शिक्षकों, तालीमी मरकज व आवास सहायक को प्रतिनियुक्त किया गया है. नोडल पदाधिकारी बीसीओ शम्भु कुमार को बनाया गया है. बताया गया है कि कंटेनमेंट जोन को सील किया जाना है.

इस कार्य के लिए मुखिया के सहयोग करते हुए कंटेनमेंट ज़ोन से सम्बंधित निगरानी का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. इन कर्मियों में शिक्षक संदीप कुमार महतो, राजेश्वर दूबे, विजय कुमार दास, शहजाद अली, प्रेम कुमार, तालीमी मरकज के रियाज अहमद, अलाउद्दीन के साथ प्रभारी पदाधिकारी आवास सहायक रविन्द्र कुमार कुशवाहा हैं. बीडीओ डॉ दीपक सिंह ने बताया कि जिस पंचायत के वार्ड में पॉजिटिव मिल रहे हैं. उस वार्ड के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया में चुनावी हलचल और हुई तेज, बच्चा पांडेय ने राजद पार्टी का थामा दामन

0

परवेज अख्तर/सिवान : “बहुत देर से दर पे आंखें लगी थी, हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी, मसीहा मेरे तूने बीमार-ए-गम की दवा लाते-लाते बहुत देर कर दी! ” यह गीत उस समय चरितार्थ होने लगी कि जब सिवान भाजपा एमएलसी टुन्ना जी पांडेय के सगे भाई श्री बच्चा जी पांडेय राजद पार्टी का दामन थाम लिया। राजद की सदस्यता ग्रहण के बाद बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र में चुनावी हलचल और तेज हो गई है। बतादें की श्री पांडेय बड़हरिया से अपना भाग्य लोक जनशक्ति पार्टी के बैनर तले अजमा चुके है। इस दौरान जेडीयू के विधायक श्री श्याम बहादुर से इन्हें काफी मतों से पछाड़ा था।यहां बताते चले कि टिकट की होड़ में फिलहाल राजद से कई उमीदवार अपनी-अपनी दावेदारी ठोक रहे है।उधर भाजपा व जदयू आगामी विधान सभा चुनाव सूबे के मुखिया श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी।

bachha pandey

यह भाजपा के आलाकमान श्री अमित शाह ने पूर्व में इसकी घोषणा कर चुके है। उधर श्री बच्चा जी पांडेय द्वारा राजद पार्टी की सदस्यता ग्रहण के बाद जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री मुर्तुजा अली कैसर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अगर बच्चा जी पांडेय को राजद द्वारा अपना सिंबल देखकर चुनावी अखाड़ा में उतारती है तो हमारे जेडीयू के उम्मीदवार पिछले विधानसभा चुनाव के अपेक्षा इस चुनाव में चौगुना मतों से पराजित कर उन्हें गोरखपुर लौटाने का काम करेगें।क्योंकि सूबे के मुखिया श्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम हम सबों ने किया है।जिससे जनता में विश्वास हमारे सूबे के मुखिया श्री नीतीश कुमार के प्रति और बढ़ा है।दूसरी ओर जेडीयू के वरिष्ठ नेता सह सैफी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमीर उल्लाह सैफी ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि “जो लोग दिनभर फूलों को पैरों से कुचल कर चलते हैं और शाम के समय में “चमन ” की रहनुमाई का दावा करते हैं” वैसे लोगों को बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता भली-भांति समझ चुकी है।

party

वह किसी के बहकावे में आने वाली नही है सूबे के मुखिया श्री नीतीश कुमार ने संपूर्ण बिहार में अल्पसंख्यकों के लिए जो भी कदम उठाया है वह काफी सराहनीय है। श्री कुमार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का कर्ज हमारे बिहार के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उसे अपना कर्ज के रूप में मान रहे। जिसका भर पाया आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम का बटन दबाकर कर देंगे।बहरहाल चाहे जो हो श्री बच्चा पांडेय ने राजद पार्टी का दामन अंततः थाम लिये है।अब देखना है कि टिकट की होड़ में वे कहां तक सफल हो पाते हैं या नहीं ? यह तो गर्व की बात है ? लेकिन फिलहाल पार्टी की सदस्यता ग्रहण के बाद संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के हरेक चौक चौराहों पर चहुओर चर्चा हो रही है।लोग जितनी मुंह उतनी बातें कर रहे हैं। हालांकि राजद के कई उम्मीदवार पूर्व से ही चुनावी मैदान में उतर कर आम जनता के बीच अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। वहीं जेडीयू विधायक श्री श्याम बहादुर सिंह भी अपने विधानसभा क्षेत्र के हर एक गांव में जाकर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं।

car

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कंगारु मदर केयर से जुलेखा की लाडली को मिला जीवनदान, आंगन में गूंज रही किलकारियां

0
  • जुलेखा का आत्मविश्वास ने परिदृश्य को बदला, खुशियों से झूम उठा परिवार
  • छठे माह में ही घर पर हो गया जुलेखा का प्रसव
  • डॉक्टर ने कहा था- बच्ची को बचाना मुश्किल है, परिवार वाले नहीं माने हार
  • अब जुलेखा आंगन में गूंज रही है जैनम की किलकारियां

गोपालगंज: शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इसी कड़ी में कमजोर नवजात शिशुओं व समय से पहले जन्मे शिशुओं का विशेष ख्याल रखा जा है। ममतामयी माता का आंचल निष्प्राण होते बच्चे के लिये जीवनदायनी बन जाता है। यह कोई कोरी कल्पना नही बल्कि इसे जिले की फुलवरिया प्रखंड के काजीपुर की जुलेखा ने साबित कर दिया गया है। नदीम हुसैन की पत्नी जुलेखा खातुन गर्भवती थी। जुलेखा खातुन का जांच समय समय पर प्रईवेट क्लीनिक गोपालगंज में परिवार द्वारा करवाया गया। चिकित्सकों ने जुलेखा खातुन को एस्टिमटेड डिलीवरी डेट 7 फरवरी, 2020 की दी थी। जुलेखा खातुन का जांच रिपोर्ट भी समान्य थी। जुलेखा खातुन ने समय से टीटी का इन्जेक्शन लगवाया एवं आईएफए की गोलियों का भी सेवन किया। जुलेखा खातुन खुश थी। आने वाले बच्चे के लिये सपने संजो रही थी। सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक 27 अक्टूबर 2019 को जुलेखा खातुन को प्रसव पिड़ा होने लगी। घर वालो को लगा की यू ही किसी कारण दर्द हो रहा है क्योकि उनके दिमाग में था प्रसव तो फरवरी 2020 में होगा। अतः घर वाले इसके लिये तैयार नही थे। जुलेखा का गर्भावस्था के छठा महिना ही शुरु हो रहा था। इसलिए घरवालो द्वारा प्रसव के लिये अस्पताल जाने के बारे में सोचा ही नही गया और इसी उधेड़ बुन में जुलेखा खातुन का प्रसव घर पर ही हो गया। उन्होने घर पर ही एक अत्यंत कमजोर बच्ची को जन्म दिया । प्रसव छह माह पर ही हो गया एवं बच्ची अत्यधिक कमजोर थी।

WhatsApp Image 2020 07 08 at 8.14.48 PM

डॉक्टर ने कहा था- बच्ची को बचना मुश्किल है, परिवार वाले नहीं माने हार

घर वाले नवजात को लेकर एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचे। परिवार के सदस्यो से डॉक्टर ने कहा कि यह प्रसव समय से बहुत पहले हो गया है एवं बच्ची बहुत ही कमजोर है। चिकित्सक ने बच्चे का अधिक कमजोर होने के कारण ईलाज करने से मना कर दिया एवं बताया बच्चे को इस स्थिति में बचाना मुश्किल है। चिकित्सक ने यहां तक कह कि बच्ची तीन से चार दिन तक ही जीवित रहेगी।

डॉक्टर की बात से जुलेखा एवं बच्चे की दादी अम्मा सितारा खातुन को सदमा सा लगा। वो बच्चे को वहा से उदास मन से घर ले आई। क्लीनिक से लाने से पहले नवजात का वजन किया गया तो वजन 1600 ग्राम था। जुलेखा के घर पहुंचने पर सेविका नवजात को देखने उसके घर गई। दूसरे दिन सेविका द्वारा बताया गया तो केयर इंडिया प्रखंड प्रबंधक तुरंत जुलेखा खातुन के घर सेविका के साथ गये। जुलेखा खातुन ने बच्ची का नाम जैनम खातुन रखा। बच्ची की स्थिति बहुत ही नाजुक दिख रही थी। बच्ची इतनी कमजोर थी कि कोई उसे गोद में भी डर से नही उठाता था।

एसएनसीयू में भर्ती कराने के बजाय घर पर हीं किया गया विशेष देखभाल

परिवार वालो को एस.एन.सी.यू. में बच्ची को भर्ती कराने की सलाह दी गयी। परन्तु उनके मन में चिकित्सक के कहे बातो का खौफ भरा था। अतः उन्हाने एस.एन.सी.यू. में बच्ची को भर्ती कराने मे कोई दिलचस्पी नही दिखाई। उनका मानना था कि अब भर्ती करने से भी कोई फायदा नही है। जैनम खातुन (शिशु) को रुई मे लपेट कर रखा गया था एवं रुई के सहारे ही उसे दूध भी पिलाया जा रहा था। उन्हे समझाया गया कि रुई के सहारे दूध पिलाना खतरनाक हो सकता है इससे रुई के रेशे बच्ची के गले में फंस सकता है।

कंगारू मदर केयर से मिला जीवनदान

स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा जुलेखा खातुन को कंगारु मदर केयर के बारे में समझाया गया एवं इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। साथ ही एक केस के बारे मे भी बताया गया जो उचकागांव के दहीभता गांव का था उसमें भी एक बच्ची को लगातार कंगारु मदर केयर के माध्यम से बचाया गया था। उस बच्ची के जन्म लेते ही उसकी माता की मृत्यु हो गई थी एवं उसका वजन मात्र 1500 ग्राम था। इससे जुलेखा खातुन इतनी प्रभावित हुई कि उसने प्रण कर लिया की मै भी अपनी बच्ची को कंगारु की तरह दिन रात अपने सिने से लगाये रहुंगी और इसे बचा लुंगी। इसी दृढ़ निश्चय के साथ जुलेखा कंगारु मदर केयर देने लगी एव स्तनपान कराने लगी।

स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों व आंगनबाड़ी सेविका ने बढ़ाया हौसला

स्वास्थ्य विभाग कर्मियों, केयर इंडिया प्रखंड प्रबंधक, आशा आंगनबाड़ी सेविका द्वारा लगातार सात दिनो तक जुलेखा खातुन के यहा गृह भ्रमण कर उसका हौसला बढाया गया। लगातार बच्ची को एस.एन.सी.यू. में भर्ती कराने के लिए प्रेरित किया गया। लेकिन जुलेखा खातुन ने बताया कि अब वहां भर्ती करने से क्या फायदा। अब तो कंगारु मदर केयर करने से बहुत फायदा हो रहा है। धीरे-धीरे बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार होने लगा। तबीयत खराब होने पर बच्ची को कभी कभी चिकित्सक से भी दिखा दिया जाता था। मां के अथक प्रयास एवं दृढ़ निश्चय से जैनम खातुन आज 8 माह की हो गई है। इस समय उसका वजन 6 किलो ग्राम हो गया है।

अब घर में खुशियां बिखेर रही है जैनम

जैनम खातुन अभी भी पीला ग्रेड में है। उसे उपरी आहार देना शुरु कर दिया गया है। कमजोर होने के वजह से डर के कारण जैनम खातुन का समय पर टीकाकरण नही हो पाया था। अब जाकर उसे पेन्टा- 1 का टीका लगा है। टीका देने में कुछ देरी लॉक डाउन के कारण भी हुआ। आज जैनम खातुन पूरी तरह स्वस्थ्य है। जुलेखा खातुन एवं सितारा खातुन अत्यंत खुश है कि जिससे वो नाउम्मीद हो रहे थे वही परीयो सी पूरे घर में खुशियां बिखेर रही है। जुलेखा खातुन एवं सितारा खातुन इसमें कंगारु मदर केयर को बड़ा श्रेय देती है। इसमें एएनएम अनुपमा कुमारी, आशा कार्यकर्ता संध्या देवी, आंगनबाड़ी सेविका शम्मा प्रवीन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोरोना बच्चों एवं किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य को कर सकता है बाधित, सतर्कता जरुरी

0
  • निमहांस ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जारी की विस्तृत मार्गदर्शिका
  • परिवार के किसी सदस्य के क्वारंटाइन होने पर बच्चे एवं किशोर हो सकते हैं परेशान
  • निरंतर असुरक्षा की भावना किशोरों को आत्मघाती बनने पर कर सकता मजबूर
  • किशोरों को विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करने के लिए करें प्रोत्साहित

छपरा: विगत 4 महीनों से लोगों के मन में कोरोना को लेकर असुरक्षा की भावना में अधिक बढ़ोतरी हुयी है. ऐसा नहीं है कि पहले कोई महामारी नहीं थी. प्लेग, हैजा,स्पेनिश फ्लू, एशियाई फ्लू, सार्स (SARS), मर्स (MERS) एवं इ-बोला (Ebola) जैसी महामारी ने पूर्व में भी वैश्विक स्तर पर लोगों को प्रभावित किया है. लेकिन कोविड-19 की महामारी बिल्कुल अलग पैमाने पर है. इसने पूरी दुनिया में दहशत पैदा कर दी है. वैश्विक स्तर पर निरंतर किये जा रहे प्रयासों के बाद भी कोविड-19 का सटीक उपचार उपलब्ध नहीं होने से लोगों के मन में निरंतर डर की भावना बढ़ रही है, जिससे उनका मानसिक स्वास्थ्य गंभीर रूप से बाधित हो रहा है. इसको लेकर मानसिक स्वास्थ्य पर कार्य करने वाली संस्था निमहांस( नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, बैंगलोर) ने कोरोना संक्रमण काल में लोगों के बेहतर मानसिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की दिशा में समुदाय के सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए मार्गदर्शिका जारी की है.

किशोरों की मानसिक स्थिति समझने की जरूरत

मार्गदर्शिका में बताया गया है कि किशोरावस्था के दौरान होने वाले मानक विकासात्मक परिवर्तनों के बारे में माता-पिता को जागरूक होना चाहिए. किशोरों को बच्चों की तुलना में कोविड-19 संबंधित मुद्दों की बेहतर समझ होती है. कोरोना के कारण किशोरों एवं युवाओं में अपने भविष्य को लेकर अनिश्चितिता में काफी बढ़ोतरी भी हुयी है, जिसके कारण युवाओं में मानसिक अवसाद, निरंतर चिंता एवं गंभीर हालातों में आत्महत्या तक की नौबत आ रही है. इसके लिए यह जरुरी है कि माता-पिता किशोरों की मानसिक स्थिति को समझें एवं संक्रमण के कारण होने वाले चुनौतियों का सामना करने में उनका सहयोग करें. लंबे समय से स्कूल एवं कॉलेज का बंद होना, दोस्तों से संपर्क खोना, परीक्षाओं के बारे में अनिश्चितता और उनके करियर विकल्पों पर प्रभाव एवं युवाओं के सामने अपनी नौकरी बचाने के दबाब के कारण उनमें अकेलापन, उदासी , आक्रामकता और चिड़चिड़ापन की भावनाएँ पैदा हो सकती हैं. ऐसी हालातों में किशोर बोरियत, अकेलेपन और भावनात्मक परिवर्तनों को संभालने के लिए तम्बाकू एवं शराब आदि मादक पदार्थों का उपयोग करना शुरू कर सकते हैं.

किशोरों एवं युवाओं को अवसाद से बचाएं

माता-पिता को अपने किशोर बच्चों में किसी भी भावनात्मक या व्यवहार परिवर्तन के लिए उत्सुकता से निरीक्षण करना चाहिए. कभी-कभी ये परिवर्तन सूक्ष्म हो सकते हैं. माता-पिता यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. माता-पिता को किशोरों एवं युवाओं की बातों को सुनकर, उनकी कठिनाइयों को स्वीकार कर, उनकी शंकाओं को दूर कर एवं उन्हें आश्वस्त कर समस्याओं को हल करने में भावनात्मक सहायता करना चाहिए. ऐसे दौर में कोरोना को लेकर कई भ्रामक जानकारियां भी फैलाई जा रही है. इसलिए माता-पिता किशोरों को विश्वसनीय स्रोतों जैसे विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, आईसीएमआर. सीडीसी आदि से जानकारी प्राप्त करने के लिए करें प्रोत्साहित करें ताकि उन्हें सही जानकारी प्राप्त हो सके.

बच्चों का भी रखें ख्याल

कोरोना काल में बच्चे मानसिक अवसाद का आसानी से शिकार हो सकते हैं. परिवार के किसी सदस्य में कोरोना की पुष्टि होना, किसी सदस्य का क्वारंटाइन सेंटर जाना, कोरोना काल में परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने एवं उनकी जरूरत की चीजें आसानी से उपलब्ध नहीं होने की दशा में बच्चे मानसिक तौर पर अधिक परेशान हो सकते है. इसलिए माता-पिता यह सुनिश्चित करें कि बच्चे महामारी से संबंधित जानकारी के संपर्क में न हों. मीडिया एक्सपोजर को सीमित करें, खासकर अगर डर, विरोध या संक्रमण को लेकर कोई खतरनाक जानकारी हो. बच्चों के सामने अक्सर कोरोना प्रसार पर चर्चा करने से बचें.

दैनिक दिनचर्या पर माता-पिता करें कार्य

माता-पिता बच्चे के लिए एक नई दिनचर्या का चित्र बनाएं. इस दिनचर्या में शैक्षणिक कार्य, खेल, साथियों के साथ फोन पर बातचीत या प्रौद्योगिकी के अन्य रूपों के साथ परिवार के समय का उपयोग करना शामिल होना चाहिए. बच्चों का भोजन और सोने का समय निर्धारित करें. इस दिनचर्या के हिस्से के रूप में कुछ इनडोर अभ्यास भी करना बेहतर पहल होगी जैसे योग, स्ट्रेच, स्किपिंग, आदि. हालांकि, इस दिनचर्या को अधिक सख्त बनाने की जरुरत नहीं है. समय के साथ इसमें बदलाव करते रहना चाहिए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आम लोगों के द्वारा मास्क के अनुपालन को लेकर जिला में चला सघन जांच अभियान

0
mask
  • लोगों को किया गया जागरूक, बगैर मास्क के पाये जाने वाले व्यक्तियों से वसूली गयी जुर्माना
  • दुकानें की गई सील, दी गयी चेतावनी

परवेज अख्तर/सीवान:- जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुये सभी व्यक्तियों को फेस मास्क या फेस कवर का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है. यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों, वाहनों, प्रतिष्ठानों में बगैर मास्क के पाये जाते है तो संबंधित व्यक्ति से 50 रुपये की आर्थिक दंड एवं प्रतिष्ठानों को सील करने का निर्देश दिया गया है. बुधवार को जिला में सघन मास्क जांच अभियान चलाते हुए आमलोगों को मास्क पहनने हेतु जागरूक किया गया. यह भी हिदायत दी गयी कि कोई भी प्रतिष्ठानों में दुकानदार या ग्राहक बिना मास्क के नहीं रहेंगे. निर्देश दिया गया कि बिना मास्क पहने ग्राहकों को अपने दुकानों में प्रवेश वर्जित रखे. अन्यथा आपकी दुकानें सील कर दी जाएगी. अमलोगों द्वारा मास्क के उपयोग की उपयोगिता के संबंध में लगातार माइकिंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. जिले विभिन्न मार्गों, दुकानों, वाहनों, सार्वजनिक स्थलों, हाट-बाजारों में सघन जांच के दौरान महराजगंज अनुमंडल अन्तर्गत्त अभी तक कुल 73650 की राशि जुर्माना के तौर पर वसूली गयी है एवं 33 दुकानों को सील कर दिया गया है. वहीं सदर अनुमंडल में शहरी क्षेत्र अंतर्गत मास्क जांच के दौरान 44550 की आर्थिक दंड लगाई गई है तथा तीन दुकानों को सील किया गया है. जिला पदाधिकारी ने अमलोगों से अपील की है कि आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकलें. सदैव मास्क का प्रयोग करें. समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें।सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06154-242000 पर सम्पर्क करें. आपकी सजगता में ही सामाजिक सुरक्षा निहित है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान के तरवारा में आर्म्स एक्ट में एक गिरफ्तार, जेल

0

परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. तरवारा नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी चंदन तिवारी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलबार को महराजगंज थाना पुलिस के साथ गिरफ्तार कर लिया. बतादे की इसी थाना क्षेत्र के सतवार गांव निवासी नंदकिशोर महतो ने थाना में आवेदन देकर गांव के खिलाड़ी सिंह तथा अज्ञात को नामजद करते हुए थाना कांड संख्या 54/20 दर्ज करवाया है.

दर्ज प्राथमिकि में यह आरोप लगाया था जब मैं अपने दरवाजे बैठा था तभी सतवार गांव निवासी खिलाड़ी सिंह अपने अज्ञात साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर आया और गोली चलाते हुए फरार हो गया. मै किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार चंदन तिवारी मुजफ्फर पुर जिले में कई कांडों में है. जिसके विरुद्ध जीबी नगर के अलावा मुजफ्फरपुर जिले में भी प्राथमिकि दर्ज है. गिरफ्तार चंदन तिवारी को पूछताछ के बाद बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से न्यायाधीश ने जेल भेज दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भीखपुर-बखरी मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने की धान की रोपनी

0

परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के भीखपुर-बखरी मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह धान की रोपनी शुरू कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार पत्राचार एवं ग्रामीणों की मांग करने के बावजूद भी बरसों से इस सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया. वर्तमान स्थिति यह है कि बारिश के पानी का जलजमाव वह नाली के गंदे पानी सड़क पर आने से व ट्रैक्टर के परिचालन से जहां-तहां बड़े-बड़े गड्ढा में तब्दील हो गया है. जिससे दो पहिए वह पैदल चलना मुश्किल साबित हो रहा है.

सड़क निर्माण को लेकर महीनों पूर्व सड़क का शिलान्यास कर चुके है, लेकिन अब तक सड़क निर्माण को लेकर कार्य शुरू नहीं किया गया. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. सड़क की जर्जरता से तंग आकर लोगों ने बीच सड़क पर धान की रोपनी कर प्रदर्शन किया. इस संदर्भ में जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला पार्षद के बैठक में व संबंधित विभाग जेई को कई बार कार्य लगाने को लेकर प्रस्ताव किया गया, लेकिन शिलान्यास के बावजूद भी जेई ने निर्माण कार्य पर कोई पहल नहीं किया. जिससे ग्रामीण परेशान हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा में व्यवसायी से तीन लाख की मांगी रंगदारी, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

0
rangdari

परवेज अख्तर/सीवान:- मैरवा के मेन रोड स्थित एक व्यवसायी से जमीन को लेकर तीन लाख की रंगदारी मांगी गई है. जिसके बाद व्यवसायियों में दहशत बना हुआ है. रंगदारी का आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए उक्त आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मैरवा के सिसवा गांव निवासी राजन उपाध्याय बताया जाता है. इस मामले को लेकर पीड़ित व्यवसायी अरुण गुप्ता का कहना है कि उसके 28 कठा खेत राजन के द्वारा पहले से ही हड़प लिया गया है. जब सीवान से घर आ रहे थे. इसी बीच राजन ने उन्हें रास्ते में रोक कर जमीन खाली करने के बदले 3 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की. जिसके बाद व्यवसायी के होश उड़ गये और इसकी शिकायत पुलिस से करते हुए आवेदन दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पहल: पौधरोपण कर एनजीओ ने दिया पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश

0
podharopan
  • सड़क किनारे लगाया जा रहा है 400 छायादार पेड़
  • स्काउट एंड गाइड के हांथो में है पौधारोपण की कमान

परवेज अख्तर/सीवान:- मुख्यालय के आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्था ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपना कदम आगे बढ़ाते हुए बुधवार की सुबह बसंतपुर के राम जानकी मंदिर से बरवां खुर्द नहर पुल तक लगभग दो किलोमीटर सड़क के दोनों किनारें पौधारोपण कार्य की शुरुआत की. बुधवार की सुबह संस्था के सदस्य स्काउट एंड गाइड के साथ रामजानकी मंदिर परिसर के आगे पहुंचे व विधिवत पूजा-अर्चना की. उसके बाद पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीवान को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी, स्काउट-गाइड के जिला मुख्य आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह, डीपीएस की प्रिंसिपल कामिनी झा ने अपने हांथों से पौधे लगाए.

उसके बाद स्काउट एंड गाइड की टीम पूरे जोश के साथ देखते ही देखते सड़क के दोनों किनारे लगभग 150 छायादार पौधे लगा दिए. साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए बांस के गैबियन भी लगाए गए. संस्था के सचिव बालेश्वर यादव ने बताया की संस्था के अध्यक्ष चंदन प्रसाद की पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधे लगाने की सोंच के बाद छोटा सा प्रयास कर 400 पौधे लगाए जा रहें है. मौके पर एएसआई सोचन राम, मुखिया मुकेश कुमार सुमन, राजेंद्र ठाकुर, जयप्रकाश शर्मा के अलावे स्काउट तौहीद आलम, अंकित सिंह, प्रीतेश कुमार, समीर आलम, आदित्य सौरभ, नवीन कुमार, प्रिंस कुमार व गाइड सुप्रिया कुमारी, निधि कुमारी, श्वेता कुमारी, निशा कुमारी, सान्या कुमारी, पुलुल कुमारी आदि मौजूद रहें.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!