33.6 C
Siwān
Wednesday, July 2, 2025
Home Blog Page 2988

गोपालगंज के मीरगंज राशन नहीं मिलने से नाराज लोगों ने मुखिया का किया घेराव

0

परवेज अख्तर/गोपालगंज:- जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप पंचायत में कार्डधारियों को राशन नहीं दिए जाने से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। सोमवार की सुबह नाराज लाभुकों ने पंचायत के मुखिया के आवास पर पहुंच कर उनका घेराव किया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। मुखिया हीरालाल सिंह के काफी समझाने के बाद भी नाराज लाभुक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। हांलाकि बाद में मुखिया ने हथुआ एसडीओ व बीडीओ से इस बारे में बात की। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।

राशन नहीं मिलने से नाराज वासदेव राम, परशुराम राम, जगनारायण राम, मनोज राम, रामायण राम, रंगीला राम, मुस्मात फुलकुमारी, जानकी देवी, सुदामा राम सहित काफी संख्या में लाभुकों का कहना था कि मार्च माह तक सभी लाभूकों के राशन का उठाव कार्ड पर हुआ है। लेकिन अप्रैल माह में राशन उठाव करने गए करीब 250 लोगों को पॉश मशीन में नाम नहीं आने की बात कह कर राशन नहीं दिया गया। राशन की मांग करने जाने पर डीलर द्वारा लाभूकों को भगा दिया गया। ऐसे में गरीबों के घर में चुल्हा कैसे जलेगा? लाभुकों ने कहा कि लॉक डाउन में मजदूरी का काम भी बंद है। ऐसे में राशन बंद हो जाने से भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

इधर पंचायत के पांच डीलरों का कहना है कि पॉश मशीन में जिनका नाम नहीं बता रहा है उन्हीं लोगों का राशन रोका गया है। प्रशासन इसके लिए लिखित आदेश देता है तो गरीबों को राशन मुहैया कराया जाएगा। इधर हंगामा की सूचना पर वार्ड सदस्या विमला देवी के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया। मुखिया हीरालाल सिंह ने कहा कि नाराज लोगों को किसी भी कीमत पर राशन उपलब्ध कराना होगा। इसके लिए अधिकारियों से बात की गई है। लॉक डाउन में किसी भी गरीब को राशन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान के महराजगंज कोरोना संदिग्ध को किया गया होम क्वॉरेंटाइन

0
corona virus

संदिग्ध को घर पहुंचते ही इलाके में मचा हड़कंप

परवेज अख्तर/सिवान:- महराजगंज नगर पंचायत के पसनौली वार्ड संख्या 9 में एक कोरोना संदिग्ध शनिवार की रात घर पहुंचने के बाद इलाके में हडकंप मंच गया। वहीं रविवार को इस बात की जानकारी से शहर वासियों में दहशत का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार को दी। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम मंजीत कुमार के निर्देश पर बीडीओ नंदकिशोर साह,नगर पंचायात के ईओ अरविंद कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर, थानाध्यक्ष मनीष कुमार साहा मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।वही महाराजगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने बताया कि यह मामला नगर पंचायत का है,नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। अगर प्रखंड के किसी पंचायत की बात होती तो हमारे द्वारा जांच कराई जाती।वही महाराजगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। संदिग्ध नई दिल्ली से जैसे-तैसे अपने घर पहुंचा है। संदिग्ध व्यक्ति को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन के लिए रखा गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोरोना वायरस को लेकर जिले के लगभग आधे प्रखंडों में गेहूं की कटनी दवनी पर रोक

0
gehu

परवेज अख्तर/सिवान:- सीवान जिला कृषि पदाधिकारी ने पत्रांक 779/20 तहत जिले के आधे दर्जन प्रखंड में सोमवार से रवि कटनी व दवनी पर रोक लगाया गया है । जिला कृषि पदाधिकारी के पत्रचार मे बताया कि केंद्र व बिहार सरकार ने विडीओ काँनफ्रेन्सिंग द्वारा कोविड 19 कोरोना वायरस से लॉक डाउन को लेकर अगले आदेश तक नवतन , दरौली , हसनपुरा , पचरूखी , बडहरिया व रघुनाथपुर क्षेत्र की रवि कटनी व दवनी बन्द रहेगी । इससे कार्यक्रम से संक्रमित बढ़ने की आशंका से तत्काल रूप प्रभावित कर सकता है । जिला कृषि पदाधिकारी के पत्रचार के द्वारा सभी बिडीओ , कृषि समन्वयक, वीटीएम , एटीएम व किसान सलहकार को सूचित की गई है ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान के महराजगंज में खेल रहे बच्चे को पडोसी ने मारा चाकू

0
chaku

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार शाही मस्जिद के समीप घर के बाहर खेल रहे एक 6 वर्षीय बच्चे को चाकू मार कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं जख्मी बच्चे को ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने पीएचसी लाया जहां प्राथमिक उपचार किया गया।

घटना के संबंध में जख्मी के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया है। अपने दिए आवेदन में कहा है कि पुरानी बाजार निवासी म.क्यामुद्दीन अंसारी के 6 वर्षीय पुत्र साजिद अंसारी सुबह 9 बजे के आस-पास अपने घर के समीप खेल रहा था तभी पड़ोसी नुरेशा खातुन, सुफैदा खातुन, लाल महम्मद तीनों पिता रहीम मियां, रहीम मियां, पिता स्व.रोजा मियां, शायरा बानो पति रहीम मियां सभी ने मिल कर मेरे बेटा को घर में ले जाकर जान से मारने की नियत से पटक कर लाल महम्मद ने मेरे बेटा को पीठ में चाकू मार कर जख्मी कर दिया।

अपने बच्चे की चिलाने की आवाज सुन बाहर निकला तो देख मेरा बेटा लहू-लुहान हालत में बेहोश गिरा है और मेरे सभी पड़ोसी घर छोड़ भाग रहे थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार साहा ने बताया कि चाकूबाजी की घटना के संबंध में आवेदन मिला है। मामले की जांच पड़ताल कर दोषियों की गिरफ्तारी की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान के सिसवन में दुकान में सेंधमारी कर नकदी समेत एक लाख की चोरी

0
chor

ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर एक युवक को पकड़ा

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में चोरों ने बीती रात एक किराना दुकान में सेंध मारी कर दुकान के अंदर घुस गये और 70 हजार नकद समेत 30 हजार रुपये के सामान चुरा लिये।घटना की जानकारी दुकान मे सो रहे दुकानदार को रात्रि दो बजे ही हो गई लेकिन वह चोरों के डर के मारे वह कुछ बोल नहीं सका।सोमवार की सुबह उसने लोगों को चोरी की घटना की जानकारी दी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घुरघाट गांव के पंचायत भवन के समीप गांव के सड़क के किनारे प्रभूनाथ प्रसाद की किरान दुकान है।दुकानदार प्रभूनाथ प्रसाद ने बताया कि वे रोज की तरह दुकान बंद कर दुकान में ही सो रहे थे।रात करीब दो बजे पीछे की दीवार में बड़ा सा छेद कर चोर अंदर आए । मुझे सामान इधर उधर गिरने की जानकारी हुई लेकिन जान जाने के डर से मै चुप चाप सोने का नाटक करता रहा।चोरों ने गल्ला में रखे 70 हजार रुपये नगद और इसके अलावा दुकान से हॉर्लिक्स,अमुल दुध के डब्बा, साबुन का पाकेट, सरफ तथा सौंदर्य प्रसाधन जैसे महंगे सामान गायब थे। उन्होंने बताया कि करीब 30 हजार रुपये की सम्पत्ति चोरी हुई। पीड़िता ने इस चोरी की घटना की स्थानीय थाने को दी । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। चोरी मे शामिल होने की शंका को लेकर गांव के ही एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा।ग्रामीणों का कहना था कि सेंध मारकर दुकान में घुसने के दौरान चोर के शरीर में जरूर खरोंच आया होगा क्यों दिवाल को काफी कम काटा गया था।पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया युवक चोरी मे शामिल होने की बात स्वीकार कि है तथा समान को सोमवार की शाम तक वापस देने कि बात कबुल किया हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैंकों एवं ग्राहक सेवा केंद्रों में भीड़ कम करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के संबंध में दिशा-निर्देश

0
social distance

परवेज अख्तर/सिवान:- मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना से प्राप्त सूचना के आलोक में जिला पदाधिकारी सीवान अमित कुमार पांडेय द्वारा जनधन खातों में सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से भेजी गई राशि के 1 सप्ताह के अंदर निकासी नहीं होने पर वापस लौट जाने के अफवाह का खंडन करते हुए सभी बैंक खाता धारियों को सही वस्तुस्थिति की जानकारी देने हेतु आवश्यक सूचना बैंक शाखा तथा ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा प्रदर्शित करने का निदेश दिया गया है । बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लॉक डाउन के नियमों का पालन सख्ती से करने का आदेश दिया गया है। इस संबंध मे प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सीवान द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जीरादेई के अंचलाधिकारी ने ठनका से मृत परिजन को दिया चार लाख का चेक

0

परवेज अख्तर /सिवान:- जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के चांदपाली पंचायत के चांदपाली छावनी टोला के राजेश यादव को अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने गत रविवार की रात्रि 11 :30 बजे उनके घर जाकर चार लाख का चेक दिया ।ज्ञात हो कि गत रविवार के शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राजेश यादव की पत्नी हिरामती देवी का घटना स्थल पर ही निधन हो गया था।

प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए शीघ्र ही चार लाख रुपये की सहायता राशि मृतिका के पति राजेश यादव को सुपुर्द किया ।अंचलाधिकारी ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही जिला पदाधिकारी महोदय तुरन्त मृतिका के परिजन को चार लाख रुपये की सहायता राशि मुहैया कराने का आदेश निर्गत किए जिसे रात्रि को ही मृतिका के पति को दे दिया गया ।जिला प्रशासन व अंचलाधिकारी के इस पहल को ग्रामीणों ने भूरी भूरी प्रंशसा किया। ग्रामीण बिनय सिंह ने कहा कि जीरादेई अंचलाधिकारी के बदौलत इस कार्य को त्वरित निष्पादन किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एन. एस. एस. स्वयंसेवकों ने किया जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण

0
ration

परवेज अख्तर /सिवान:- मजहरुल हक डिग्री कॉलेज तरवारा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं भी जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने में पीछे नहीं है । वे भी ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री और मॉस्क पहुंचाने का कार्य कर रहे है। मज़हरुल हक डिग्री कॉलेज तरवारा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र प्रिंस कुमार ने लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने पॉकेट मनी और छितौली सहायता सेवा समिति के आर्थिक सहयोग से लगभग 55 की संख्या में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच 1 सप्ताह का भोजन सामग्री का वितरण किया। छितौली सहायता सेवा समिति के सदस्य राजू निराला ,रवि भूषण गुप्ता , राहुल कुमार ,अभिषेक गुप्ता , सत्येंद्र गुप्ता , रवि साह , राजन कुमार साह,तारकेश्वर साह,अरमान खान, पंकज सोनी आदि ने तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। जरूरतमंदों को इसके बाद में अगर जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय सेवा योजना और छितौली सहायता सेवा समिति संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगा ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विरोध मार्च निकालकर सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर करेंगे हड़ताली शिक्षक

0
hartal

परवेज अख्तर /सिवान:- बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति सीवान द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 64 वे दिन भी लगातार जारी रहा। शिक्षक नेता वसी अहमद गौसी ने कहा कि नियोजित शिक्षको के हड़ताल से घबरकर सरकार ने शिक्षको पर असंवैधानिक कारवाई कर रही है ।जिसके कारण राज्य के नियोजित शिक्षक मानसिक एवं समाजिक रूप से परेशान है ।एक तरफ कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न परेशानी तो दूसरी तरफ सरकार द्वारा की जा रही तानाशाही के दोहरी मार झेल रहे शिक्षक अपने अधिकार के लिए संघर्ष करते हुए 53 से अधिक शिक्षक काल के गाल मे समा चुके है वही प्रगतिशील प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मंगल कुमार साह ने कहा कि लाक डाउन के बाद सरकार के खिलाफ बिरोध मार्च निकाला जाएगा तथा सरकार के असंवैधानिक कृत्यो को उजागर किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान शहर में छह अप्रैल से हो रहा है पैकेट बंद भोजन, फल व बिस्कूट का वितरण

0
rahat vitardh

परवेज अख्तर /सिवान:- शहर में छह अप्रैल से श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सीवान के तत्वावधान में पॉकेटबंद भोजन, फल व बिस्कूट का वितरण हो रहा है। फल का वितरण ऋचा इंडेन के मालिक विकास कुमार सिंह जिशु के सौजन्य से हो रहा है। जबकि डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पंडित द्वारा राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया था। रविवार की रात में स्टेशन रोड, सरकुलेटिंग एरिया, सिसवन ढाला, लक्ष्मीपुर, आंदर ढाला, रामराज्य मोड समेत कई मोहल्लों व शहर की सड़को के किनारे लॉक डाउन नियम का पालन करते हुए और सोसल डिस्टेंस का ख्यरल रखते हुए वितरण किया गया। इसी तरह लॉक डाउन तक इसका वितरण होगा। इस मौके पर विकास कुमार सिंह जिशु, राजीव रंजन राजू, विजय पांडेय, मिथिलेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार पांडेय, मदन सिंह, मणिकांत पांडेय, डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार पंडित, प्रो. डॉ. रामनाथ प्रसाद, डॉ. चन्द्रभूषण सिंह, डॉ. सुधीर कुमार राय, डॉ. ब्रजनंदन किशोर, डॉ. कैलाशपति गोस्वामी, डॉ. कृष्णकांत प्रसाद, डॉ. अभय कुमार, आरएपीएफ के एसआई ओपी सिंह, महेश सिंह, गोल्डेन पांडेय, अभिषेक सोलंकी, अभिषेक आर्यन, संतोष कुमार सिंह अलग- अलग स्थानों पर वितरण के दौरान मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!