30.9 C
Siwān
Wednesday, July 2, 2025
Home Blog Page 2989

बड़हरिया में बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की माथे पर चिंता की लकीर..

0
barish

परवेज अख्तर /सिवान:- जिले के बड़हरिया प्रखण्ड में बेमौसम ओलाबृष्टि और बारिश ने किसानों के माथे पे चिंता की लकीर खीच दी। जहाँ एक तरफ किसान मजदूर वैश्विक महामारी कोरोना से अभी निकले ही नही थे। की दूसरी तरफ बेमौसम ओलाबृष्टि और बारिश ने 6 माह के खून पसीने से सींच कर पैदावार गेंहू की फसल को नष्ट कर दिया । मौसम के रंग बदलते देख किसानो ने गेंहू की कटनी को जल्दी जल्दी शुरू कर बोझा को इकठा किया। तब तक बेमौसम आँधी के साथ पानी ने सब फसल को नष्ठ कर दिया । बड़हरिया प्रखण्ड के कोइरिगावां के किसान छठु लाल यादव, हरेश यादव ने एक साथ कहाँ की ब्याज पे रुपया लेकर खेती गिरहस्ति का काम किये थे। लेकिन बेमौसम बारिश के वजह से फसल नष्ठ हो गई। अब कहाँ से भारपाई होगी । साल से ही लगातार वारिस हो रही है । हमलोग पहले से ही कर्ज में डूबे हुए हैं। सरकार के तरफ से भी सीवान जिला को फसल छतिपूर्ति योजना से वंचित किया गया है। जिसके वजह से पूर्व से भी कोई लाभ नही मिल रहा हैं। जिसकी आवाज ना कोई जनप्रतिनिधि और ना अधिकारी ही उठा रहे हैं। वही युवा समाजसेवी ओम प्रकाश यादव ने काफी चिंता ब्यक्त करते हुए सरकार और प्रशासन से मांग की अविलम्ब जांच कर किसानों की फसल की हुई नुकसान की भरपाई सरकार द्वरा करनी चाहिये। ताकि जो नुकसान हुआ है । उसकी कुछ भरपाई कर किसान फिर से धान की फसल को लगा सके।वही मौके पे उपस्थित हुए पिंटू पासवान, संदीप यादव ,रवि राकेश कुमार, श्री राम ,जगलाल, गुड्डू, सोनू और अंकित ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सर्वे में दें सही जानकारी, तभी कोरोना संक्रमण के प्रसार पर लगेगा लगाम: आरएडी

0
  • डोर टू डोर सर्वे अभियान का क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक ने लिया जायजा
  • सर्वे अभियान में आम जनों से की सहयोग की अपील
  • सर्वे दलों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

छपरा:- 21 अप्रैल । घर-घर सर्वे अभियान में आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं को सही जानकारी दें, तभी कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोग संभव हो सकेगा। उक्त बातें क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ अरविंद कुमार गुप्ता ने डोर टू डोर सर्वे अभियान का जायजा लेते हुए कहीं।उन्होंने कहा सर्वे के दौरान एक भी घर छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने सर्वे दल के कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक घरों की गहनता से सर्वे की जाए तथा कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उसकी पूरी जानकारी लें। शहर में चल रहा है डोर टू डोर सर्वे अभियान का क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया तथा सर्वे टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आरएडी और यूनिसेफ के एसएमसी ने शहर क्षेत्र के अजयगंज, फिदर बाजार, गुदरी मुहल्ला, आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने शहर के सलेमपुर, राहत रोड व बी सेमिनरी स्कूल के आस पास इलाकों में चल रहे सर्वे अभियान का जायजा लिया।

survey (2)

सर्वे अभियान में आमजनों की सहयोग अपेक्षित

क्षेत्रीय अपर स्वास्थ निदेशक ने कहा इस अभियान में आम जनों की सहयोग अपेक्षित है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता आप आपके परिवार को स्वस्थ व समृद्ध बनाने में अहम भूमिका अदा कर रहे है । ऐसे में प्रत्येक जनमानस का कर्तव्य है कि वे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने कार्यों के निर्वहन करने में अपना पूर्ण सहयोग व सही जानकारी प्रदान करें। ऐसा कर आप स्वयं वह अपने परिवार को इस संक्रमण से बचा सकते हैं।

संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए चल रहा अभियान

कोरोना संक्रमण के वैश्विक महामारी के मद्देनजर सामुदायिक संक्रमण की स्थिति पैदा ना हो इस को ध्यान में रखते हुए आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा जिले में घर घर जाकर कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। ताकि चिन्हित व्यक्तियों को वांछित जांच एवं चिकित्सकीय सुविधाएं ससमय उपलब्ध करायी जा सके.

सर्वे के दौरान प्रत्येक घरों की हो रही मार्किंग

यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी ने बताया पल्स पोलियो अभियान की तरह इस अभियान में भी कोरोना संक्रमण व्यक्तियों के घरों की मार्किंग की जा रही है । सर्वे कार्य के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड 19 फॉर्म उपलब्ध कराये गये हैं। इसमें तीन स्तरों पर सूचना एकत्रित किया जा रहा है। कोविड-19 फॉर्म के तहत पहला प्रपत्र स्थानीय स्तर पर नियुक्त किये गये दलकर्मी भर रहे है। कोविड 19 फॉर्म के तहत 2, 3 व 3 ए व 4 प्रपत्र को पर्यवेक्षक व फॉर्म 5 जिला स्तर पर भरने का काम किया जा रहा है। सर्वे के दौरान प्रत्येक घर में हाउस मार्किंग की जा रही है। संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों के घरों पर मार्किंग की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार में आसमान से गिरा 10 KG का पत्थर, देखकर चौंक गए लोग

0
pathar

डेस्क :- बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के देपुरा गांव के अनिल पासवान हैं, इनके हाथ में ओला है. शनिवार की रात इनके गाँव में जमकर ओलावृष्टि हुई. जिले के विभिन्न भूभागों से सौ डेढ़ सौ ग्राम तक के ओले गिरने की सूचना है लेकिन ये देखने में ही काफी बड़ा और वजनी लगता है. इसका आकर सुबह होने के बाद इतना है तो रात में गिरने के समय इसके आकार का अंदाजा लगाया जा सकता है. ये का टुकड़ा आसमान से गिरा है या गिरे हुए बर्फ से बना है ये बताना बहुत ही कठिन है. लेकिन सुबह में ओला को देखने पर ये एक बड़े चट्टान या किसी उल्कापिंड जैसा प्रतीत हो रहा था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोपालगंज में डोर टू डोर सर्वे व स्क्रीनिंग शुरू

0

परवेज अख्तर /गोपालगंज:-जिले के विभिन्न प्रखंडो में व शहरी इलाको में कोरोना की जांच हेतु व कोरोना से जंग जीतने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। जिसमें पल्स पोलियो अभियान की तरह कोरोना वायरस संक्रमण को ले घर-घर जाकर सर्वे एवं स्क्रीनिंग की जा रही है। जिला मुख्यालय के अलावे बरौली,सिधवलिया,बैकुण्ठपुर,भोरे,कटेया,थावे के अलावे अन्य इलाकों में भी स्कैनिंग करवाया जा रहा है।इसका निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है।वहीं घर-घर सर्वे करने वाले प्रत्येक टीम को एक किट उपलब्ध कराया गया है। जिसमें 3 लेयर वाले 10 पीस मास्क, मान स्ट्रायल 10 पीस हेंड ग्लब्स एवं साबुन दिया गया है। सर्वे के काम में लगे सभी कर्मियों को संबंधित वार्ड में गहन सर्वेक्षण कर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में कटेया प्रखंड क्षेत्र के गांव में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य आज दूसरे दिन भी जारी रहा। जिसके लिए आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को मिलाकर 57 टीमें बनाई गई हैं। जिसकी निगरानी के लिए 19 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान कोई सर्दी,जुकाम व खांसी से पीड़ित ब्यक्ति मिलता है तो विभाग द्वारा गठित डॉक्टरों की टीम उसके घर जाकर देखरेख करेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोपालगंज में राहत वितरण के लिए उठ रहे हाथ

0
rahat vitrad

परवेज अख्तर /गोपालगंज:-कोरोना महामारी को लेकर शहर से लेकर गांव तक आम से लेकर खास लोग परेशान है ऐसी स्थिति में बेसहारा लोगों के सहयोग के लिए हजारो हाथ उठ चुके है सभी ने बेसहारा लोगों के सहायता के कार्य को शुरू कर दिया है।गोपालगंज पुलिस प्रशासन की ओर से भी जरूरतमंदों के बीच आवश्यक समग्रियो का वितरण करवाया जा रहा है।एसपी मनोज तिवारी के द्वारा भी भोजन व अन्य सामानों का वितरण किया जा रहा है।सभी जनप्रितनिधि व समाजसेवी लोगों के अलावे तमाम संगठनो ने भी सहायता पंहुचना शुरू कर दिया है। आज पूरा विश्व संक्रमण से त्रस्त है। जिसको लेकर पूरे देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण लागू किया गया है। जिसमें प्रतिदिन मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों में भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है।

जिसको लेकर जनप्रतिनिधि,समाजसेवी व अन्य संस्थाओं की तरफ से ऐसे जरूरतमंद परिवार की सहायता की जा रही है।वही कटेया थाना क्षेत्र के बहेरवा बाजार स्थित डीएसटी क्रिकेट क्लब के सदस्यों के द्वारा अमेया एवं महुअवा पंचायत के कई वार्डों में जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही क्रिकेट क्लब के सदस्यों के द्वारा लोगों को कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूक किया गया।

क्लब के सदस्यों ने आम लोगों से लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करने एवं सामाजिक दूरी बनाकर घर पर ही रहने की अपील की। वही क्लब के सदस्यों द्वारा राहत सामग्री वितरण के समय सामाजिक दूरी का खास ख्याल रखा गया। वितरण के मौके पर राहुल तिवारी, जन्मेजय तिवारी, अतीश द्विवेदी,अनूप मिश्र,बबलू राम, विकास श्रीवास्तव,अंकुर त्रिपाठी, रतन रजक, ऋशु तिवारी, अरविंद कुशवाहा,दीपक मिश्र,आशुतोष गुप्त,प्रतीक राय,नीतीश ब्याहुत, प्रेम बैठा,सुनील बैठा व नीरू श्रीवास्तव मौजूद रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जीरादेई में बिना काम से निकले को तो होगी सख्त कार्यवाही

0
karvaie

परवेज अख्तर/सिवान :- सरकार के निर्देश के बाद तीन मई तक पूरे देश में लॉक डाउन बढ़ जाने के बाद प्रशासन पूरी तरीके से सख्त हो गई है। जीरादेई मोड़ पर प्रतिनयुक्त मजिस्ट्रेट श्री राजेश पांडेय ने बताया कि बहुत आवश्यक और मेडिकल के कार्यों को छोड़कर सभी प्रकार के अवा-जाही पर पूर्णतः प्रतिबंध है। श्री पांडेय ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी को इस लॉकडाउन का पालन करना चाहिए ।अगर बिना कारण कोई भी ब्यक्ति बाजार या घूमते हुए पकड़ा जाता है तो प्रशासन उसके साथ सख्ती से पेश आएगी। हम सभी भारतीयों को इस बैश्विक महामारी से बचकर एक नया स्वस्थ भारत का निर्माण करना है। उन्होंने सभी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से भी अपील की कि इस महामारी में सभी अपने-अपने कार्यों का निर्वाहन ईमानदारी और पूरी निष्ठा के साथ करें। श्री पांडेय के साथ पुलिश पदाधिकारी प्रदीप सिंह,पर्यवेक्षक पदाधिकारी उमेश सिंह के साथ पुलिश कर्मी भी ड्यूटी पर उपस्तिथ रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लॉक डाउन के दौरान मालवाहक वाहनों के संचालन हेतु ढाबा, गैरेज एवं स्पेयर पार्ट्स की दुकान खोलने हेतु निदेश

0

परवेज अख्तर/सिवान :- लॉकडाउन के दौरान मालवाहक वाहनों के संचालन हेतु जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा निर्देश दिए गए। जिसमें लॉक डाउन के दौरान मालवाहक वाहनों के संचालन हेतु ढाबा गैरेज स्पेयर पार्ट की दुकान खोलने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा जारी की गई है  जिसके अनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी एनएच एवं एसएच पर शहर से 10-15 किलोमीटर की दूरी पर सडक के दोनों तरफ स्थित ढाबो का सर्वेक्षण कर उन्हें खोलने हेतु अनुमति प्रदान करने का प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को देंगे एवं प्रस्ताव के आधार पर ढाबे खोलने की अनुमति दी जायेगी तथा ढाबों पर मास्क, साबुन के प्रयोग के साथ सेंनेटाइजेशन एवं डिस्टेंसींग के उपायों का अनुपालन किया जाएगा तथा ढाबों पर तैयार भोजन चालक एवं हेल्पर अपने वाहन में ले जाकर सेवन करेंगे तथा एक समय में भोजन हेतु अधिक संख्या में ट्रक एवं अन्य वाहन ढाबों पर नहीं लगेंगे। खाद्य निरीक्षक सीवान ढाबों पर खानों की गुणवत्ता की जांच के साथ यह भी सुनिश्चित करेंगे कि वहां स्थानीय लोगों की भीड़ न लगे  जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ट्रकों एवं अन्य मालवाहक वाहनों की मरम्मत हेतु राजमार्गों पर शहर के बाहर अवस्थित वर्कशॉप का सर्वेक्षण कर उन्हें खोलने हेतु प्रस्ताव दिया जाएगा प्रस्ताव के आधार पर अनुमति दी जाएगी ।  जिला परिवहन पदाधिकारी सीवान ऑटोमोबाइल दुकान संघ के वार्ता कर रोस्टर निर्धारित कर प्रत्येक दिन गाड़ियों की मरम्मत हेतु शहर के दो स्पेयर पार्ट्स एवं टायर की दुकानों को खोलने की अनुमति देने हेतु जिला पदाधिकारी को प्रस्ताव देंगे एवं प्रस्ताव के आधार पर अनुमति दी जायेगी। जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर/महाराजगंज वर्कशॉप एवं दुकानों में मास्क प्रयोग एवं साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था एवं सैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसींग का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रघुनाथपुर में शराब बेचने से मना करने पर तीन सौ गेंहू के बोझों में लगाया आग,पीड़िता ने थाने को दिया आवेदन

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के बडुआ दियर में 15 अप्रैल को रात के 10 बजे सुभावती देवी,पति-मिथलेश मांझी के तीन सौ गेंहू के बोझों में अचानक आगलगी से जलकर खाक हो गया था।उक्त मामले में पीड़िता किसान सुभावती देवी ने गांव के ही बिरेन्द्र मांझी,उम्र-48 वर्ष पर जले हुये गेंहू के खेत में कुछ अज्ञात लोगो के साथ मिलकर तीन-चार महीनों से शराब बेचने व मना करने पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुये स्थानीय थाने को आवेदन दिया है।आगलगी के घटना के दिन भी बिरेन्द्र शराब बेच रहा था.मेरे द्वारा बेचने से मना करने पर गाली गलौज करते हुये अंजाम भुगतने की बात कही.उक्त घटना करीब 9 बजे की हैं।घर पहुचकर अभी खाना खा ही रहे थे की खेत में रखे गेंहू के बोझों में आग लगने की सूचना रात को 10 बजे मिली। आवेदिका को पूरा आशंका है की गेंहू के बोझों में आग बिरेन्द्र मांझी ने ही लगाया हैं।मालूम हो की किसान सुभावती देवी तीन बीघा खेत लगान पर लेकर गेंहू का फसल लगाई थी।जो जलकर खाक हो गया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन में हनुमानगढ़ी महंत की हत्या कांड से उठा पर्दा, महंत नहीं बनाने से नाराज शिष्य ने ही कर दी हत्या,

0
chaku

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र धाम के हनुमानगढ़ी के साधु योगिन्दर दास शुक्ला उर्फ शुक्ला बाबा के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है।शुक्ल बाबा हत्या मामले पुलिस ने बाबा के दो शिष्यों रसूलपुर थाना क्षेत्र के लौवारी गांव निवासी कमल चौबे के पुत्र धनंजय चौबे एवं मांझी थाना क्षेत्र के महमदपुर भाठा गांव निवासी बबन मिश्रा के पुत्र रामजी मिश्रा को घटना का आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है। सूत्र की माने तो धनंजय चौबे शुक्ला बाबा पर लगभग दस साल से महन्थ बनाने के लिए दबाव डाल रहा था लेकिन शुक्ला बाबा द्वारा महन्थ बनाने को लेकर आनाकानी की जा रही थी।इस को लेकर धनंजय और शुक्ला बाबा में अक्सर झगड़ा हुआ करता था।

हत्या के दिन भी शुक्ला बाबा और धनंजय मिश्रा के बीच जमकर हंगामा हुआ था उसके बाद उसके बाद धनंजय ने रामजी मिश्रा से मिलकर शुक्ला बाबा को जान से मारने की योजना बनाई ।तथा उन लोगों ने मिलकर बुधवार की देर रात करीब 8:30 बजे ही घटना को अंजाम दे दिया था।शुक्ला बाबा की हत्या करते समय रामजी मिश्रा ने शुक्ला बाबा का पैर पकड़ लिया तथा धनंजय मिश्रा ने शुक्ला बाबा के सिर पर पत्थर से वार किया जिससे शुक्ला बाबा की मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।उसके बाद दोनों ने पुलिस को गुमराह करने के मंदिर की छोटी छोटी मूर्तियों को तितर-बितर फेंक दिया जिससे यह घटना चोरी की साबित हो सके। घटना को अंजाम देने के बाद रामजी मिश्रा मेहंदार के मंहत के यहां सोने चला गया तथा धनंजय चौबे अपने घर सोने चला गया। गुरुवार की सुबह रामजी मिश्रा मंदिर आकर शुक्ला बाबा को खोजा का नाटक किया,फिर शुक्ला बाबा की मंदिर में चोरी कर हत्या होने की सूचना ग्रामीणों को दी। बताया जाता है कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के लौवारी गांव निवासी धनंजय मिश्रा शुक्ला बाबा के पास 10 सालों से था तथा लगातार महंत बनने के लिए बाबा से झगड़ा किया किया करता था।

सूत्रों की माने तो धनंजय को हमेशा महंत बनने की मन में चाहती थी ।और लगातार वह बाबा से कहा करता था कि बाबा अपने जीते जी हमें मंदिर का महंत बना दें आप के मर जाने के बाद लोग यहां पर हमें महंत नहीं बनने देंगे लेकिन शुक्ला बाबा अक्सर उसके बातों को टाल दिया करते थे। दोनों ने पुछताछ के दौरान बताया कि मंदिर से कोई मुर्ति चोरी नहीं हुई थी और नहीं पुजारी का कोई सामान चोरी हुआ था।मुर्ति तथा पुजारी के कमरे का सामान इधर उधर जान बुझकर बिखरे दी थी ताकि पुलिस गुमराह हो जाय कि चोरी के दौरान पुजारी कि हत्या हुई हैं। उसके बाद रामजी मिश्रा द्वारा ग्यारह मुर्ति एवं चोरी की अफवाह उड़ा दी बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ने मंदिर का ताला बंद कर दिया था तथा सुबह जाकर खुद तलाक रामजी मिश्रा द्वारा खोला गया था तथा ग्रामीणों को गुमराह करने के लिए रामजी मिश्रा द्वारा बताया गया कि मंदिर का ताला टूटा है तथा मंदिर में चोरी हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन प्रखंड में फर्जी निगरानी का टीम बनाकर डीलर से उगाही का मामला, एकआरोपी गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन प्रखंड के सिसवन गांव के दो फर्जी व्यक्ति स्वयं को जिले से गठित निगरानी टीम का सदस्य बताकर राशन डीलरों से अवैध उगाही करने के आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया। एमओ अरूण कुमार उपाध्याय ने बताया कि सिसवन प्रखंड के कचनार गांव में राशन डीलरों से निगरानी टीम सदस्य के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत स्थानीय डीलरों से मिली।ग्रामीणों ने अवैध वसूली कर रहे दोनों ठगों मे से एक को पकड़ लिया।तथा इसकी सूचना बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, सिओ इंद्रवंश राय, सिसवन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को दी गई।बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने इसकी सूचना सदर एसडीओ को दी।ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद बीडीओ रंजीत कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे तथा ठग को थाने ले आए। गिरफ्तार किए गए लोगों में सिसवन गांव निवासी बुटन मियां है जबकि सिसवन गांव निवासी पारसनाथ प्रसाद का पुत्र अमीत कुमार ग्रामीणों को चकमा देकर फरार हो गया। इन दोनों के खिलाफ एमओ अरुण कुमार उपाध्याय ने सिसवन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।कचनार गांव निवासी डीलर अरूण प्रकाश सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, कमलेश्वर मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, ने बताया कि दोनों ठग शनिवार को जांच के लिए आए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!