परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के हुसैनगंज प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को (डीआईओ) जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी रिपोर्ट का अवलोकन किया और क्षेत्र में घर-घर सर्दी, खांसी, बुखार का सर्वेक्षण कर रहे कर्मियों की जानकारी ली। स्वास्थ्य प्रबंधक मो. अलाउद्दीन ने बताया कि डोर टू डोर परिवार के सदस्यों की सर्वे करने के लिए पूरे प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायतों में 24 सुपरवाइजर, 70 दल जिसमें दो- दो सदस्य आशाकर्मी, आंगनबाड़ी सेविका तथा उनके सहयोग के लिए नियमित शिक्षकों को लगाया गया है, जो घर घर जाकर लोगों की सर्वे कर रहे ह
सिवान के नौतन में बाइक चोरी
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली।इस संबंध में बाइक मालिक सच्चिदानंद यादव ने अज्ञात के विरुद्ध रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर वापसी को ले दो दिवसीय भूख हड़ताल
परवेज अख्तर/सीवान : प्रवासी मजदूरों को घर वापसी को लेकर भाकपा माले की इकाई इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) व खेत मजदूर सभा (खेमस) के कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को दरौली प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत भवन व माले के प्रखंड कार्यालय पर दो दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे। कृष्णपाली में माले विधायक सत्यदेव राम, डुमरहर में इनौस के जिला कमेटी सदस्य जगजीतन शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। विधायक सत्यदेव राम ने बताया कि विभिन्न प्रदेशों में बिहार के काफी संख्या में श्रमिक फंसे हुए हैं। उन सभी श्रमिकों को तत्काल सरकार सुरक्षित घर वापसी की गारंटी करें। उन सभी मजदूरों को दस हजार रुपए लाकडाउन राहत भत्ता भुगतान करें। प्रवासी मजदूरों को वेतन और नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करें। प्रवासी मजदूर जिस स्थान पर फंसे हैं, वहीं पर राशन भोजन की डिलीवरी करें। उन्होंने कहा कि लकडाउन में सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देने की घोषणा एकदम फ्लाफ है क्योंकि वास्तविक गरीबों के पास राशन कार्ड नहीं हैं। उन्होंने सरकार से मांग किया कि सभी गरीबों को चिन्हित कर राशन तुरंत दिया जाए । इस अवसर पर शोसल डिस्टेंसींग का पालन करतें हुए युगुल किशोर ठाकुर, शर्मा यादव, अनिल राम, विरेन्द्र राजभर, गणेश राम, हरेराम राजभर, गोविंद पासवान, विरेन्द्र मांझी, हरेराम राजभर, योगेन्द्र कुशवाहा सहित अन्य भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं
यत्र तत्र थूकते पकड़े गये तो भरना होगा दो सौ का जुर्माना
परवेज अख्तर/सीवान:- जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने जिले के सरकारी गैर सरकारी कार्यालय या परिसर में तंबाकू बीड़ी खैनी सिगरेट के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है साथ ही यत्र तत्र थूकने पर दो सौ का जुर्माना भी भरना होगा। जिला पदाधिकारी सीवान ने अपने ज्ञापांक 1059 16 अप्रैल के द्वारा जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालय एवं परिसर, सभी स्वास्थ्य संस्थान एवं परिसर सभी शैक्षणिक संस्थान एवं परिसर तथा सभी थाना एवं परिसर में किसी भी प्रकार के तंबाकू पदार्थ यथा सिगरेट बीड़ी खैनी गुटखा पान मसाला एवं जर्दा इत्यादि का उपयोग पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है । यदि कोई पदाधिकारी या आगंतुक उक्त नियम का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध यह नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी । भारतीय दंड संहिता की धारा 268 या 269 के अनुसार किसी भी व्यक्ति को तंबाकू सेवन करने या यत्र तत्र थूकने के लिए दोषी पाए जाने पर दो सौ रुपया तक का जुर्माना का प्रावधान है । विदित हो की तंबाकू सेवन करने वालों की प्रवृत्ति यत्र तत्र थूकने की होती है थूकने के कारण गंभीर बीमारियों के वायरस के फैलने की संभावना बलवती होती है । जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जिला नोडल पदाधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सिनेमा मजिस्ट्रेट, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस एनआईसी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति सीवान सभी प्रभारी पदाधिकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी उप विकास आयुक्त पुलिस अधीक्षक सीवान कार्यालय निदेशक एंड एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी शिक्षा विभाग को इसके लिए निदेशित किया गया है।
लॉकडाउन के दौरान मजदूर नहीं मिलने से किसान परेशान
परवेज अख्तर/सीवान:- नॉक डाउन के दौरान मजदूर नहीं मिलने से किसान परेशान है और इस बीच आसमान में उमड़ रहे बादल ने किसानों की और चिंता बढ़ा दी है। लॉक डाउन का असर गांव में भी देखने को मिल रहा है इस खेती बारी के सीजन में गांव के लोग लॉक डाउन के कारण अपने घरों में छुपके रहने को विवश है जिसके कारण गांव की गलियां विरान पड़ी हुई हैं, खेतों में गेहूं के कटे हुए बोझे और भूसे का ढेर देखने को मिल रहा है लेकिन लोग नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे में यह लॉक डाउन एक गंभीर समस्या के रूप में किसानों के सामने आ गया है किसान यह समझ नहीं पा रहे हैं
सिवान में फेसबुक पर गलत टिप्पणी करने वाले दो लोग भेजे गए जेल
परवेज अख्तर/सिवान:- फेसबुक पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले दो फेसबुक यूजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है गिरफ्तार युवक हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहंस गांव निवासी राहुल कुमार एवं गोलू कुमार बताए जाते हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि फेसबुक पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधी पोस्ट युवकों ने की थी जिसकी जांच के उपरांत दोनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आज न्यायालय में उपस्थिति कराया गया जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया।
सीवान स्टेशन पर वितरण करने वालों की हुई थर्मल स्कैनर से जांच
परवेज अख्तर/सिवान : श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तत्वावधान में 13 वें दिन भी पॉकेटबंद भोजन का वितरण किया गया। इसके पहले सीवान स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में जरुरतमंदों के बीच पॉकेट बंद भोजन वितरण करने से पहले समिति के सदस्यों के अनुरोध पर शुक्रवार की रात आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने थॉर्मल स्केनर से सभी सदस्यों की जांच की। इसमें सभी सदस्यों का तापमान सामान्य पाया गया। डीएवी पीजी कॉलेज के सहयोग से चौथे दिन भी पौकेटबंद भोजन का वितरण किया गया।
साथ ही समिति ने निर्णय लिया है कि अब गरीबों को पॉकेटबंद भोजन के साथ ही फल भी दिया जाएगा। इसकी भी शुुरुआत कर दी गई है। पॉकेटबंद भोजन का वितरण सीवान स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में लॉक डाउन नियम व सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किया गया। इसके पहले रामराज्य मोड़, सिसवन ढाला, आंदर ढाला, स्टेशन रोड, रामनगर दलित बस्ती में भी वितरण किया गया।
पॉकेटबंद भोजन के साथ ही बिस्कूट का भी पॉकेट दिया गया। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, महासचिव अरविंद कुमार पांडेय, डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पंडित, ऋचा इंडेन के एमडी विकास कुमार सिंह जीशु, मृत्युंजय कुमार सिंह, मणिकांत पांडेय, प्रभारक पांडेय,जेपी यादव, अभिषेक कुमार आर्यन, संतोष कुमार सिंह, अभिषेक सोलंकी, प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे।
गुठनी में कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिए शुरू हुआ घर-घर सर्वे
परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोना से जंग जीतने के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कई अहम कदम उठाए जा रहें हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। अब पल्स पोलियो अभियान की तरह ही कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर भी घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।
गुठनी में इस कार्य को करने के लिए आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक तथा आशा कर्मियों व अन्य उत्प्ररेकों की मदद ली जा रही है। इस सर्वे का जायजा लेने के लिए शनिवार की दोपहर जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने गुठनी प्रखंड के गुठनी पश्चिमी, पूर्वी तथा कई पंचायतों में पहुचकर सर्वे टीम से आवश्यक पूछताछ करते हुए कई दिशा निर्देश भी दिया। इस संबंध में ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा बीडीओ धीरज कुमार ने बताया कि सर्वे कार्य के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड 19 फॉर्म उपलब्ध कराये गये हैं।
इसमें तीन स्तरों पर सूचना उपलब्ध कराने का काम किया जाना है। कोविड 19 फॉर्म के तहत पहला प्रपत्र स्थानीय स्तर पर नियुक्त किये गये दलकर्मी भरेंगे। कोविड 19 फॉर्म के तहत 2, 3, व 4 प्रपत्र को पर्यवेक्षक तथा फॉर्म 5 जिला स्तर पर भरने का काम किया जायेगा। सर्वे के दौरान प्रत्येक घर में हाउस मार्किंग की जाएगी और संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों के घरों पर चिह्नित किया जाएगा।
प्रवासी और ग्रामीण मजदूरों को राशन और एक हजार भत्ता दे सरकार : माले
माले का राष्ट्रव्यापी दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू
परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोना वायरस को लेकर देश विभिन्न जगहों पर फँसे प्रवासियों और ग्रामीण मजदूरों को राशन एवं सहायता राशि मुहैया कराने को लेकर भाकपा माले का दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल शनिवार को शुरू हो गया । उक्त जानकारी माले नेत्री व जिला पार्षदों सोहिला गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया । उन्होंने बताया कि देश के सभी राज्यों में प्रवासी मजदूर लाखों की संख्या में फँसे हुए हैं । कल-कारखानों के बंद हो जाने से सभी मजदूर भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं । उनके भोजन, राशन की व्यवस्था केंद्र और राज्य सरकारें करें । उन मजदूरों के लिए ₹10000 लॉकडाउन भत्ता देकर उनके घर तक पहुंचाने के लिए मुफ्त परिवहन व्यवस्था की जाए । उन्होंने कहा कि सरकार आगरा से तीर्थयात्रियों और अमीरों के बच्चों के लिए बसों का प्रबंध कर सकती है, तो गरीब मजदूरों के लिए क्यों नहीं कर सकती । एक देश में दो तरह की कानून व्यवस्था नहीं चलेगी । ग्रामीण क्षेत्रों में आधे गरीब लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है । उन्हें भी मुफ्त राशन और ₹5000 दिया जाए । मनरेगा के अंतर्गत सभी गरीब मजदूरों को 100 दिन का रोजगार देना सुनिश्चित किया जाए, जिससे बेरोजगारी की समस्या कम हो सके । नौतन में सोहिला देवी के साथ भूख हड़ताल पर बैठी अंगौता की मुखिया सभापति देवी ने अपने पंचायत के लोगों को मुफ्त राशन और ₹5000 नगद तथा मनरेगा के अंतर्गत रोजगार की मांग किया । इसके साथ ही दोनों नेत्रियों ने लोगों से लॉकडाउन एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील किया । गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच लाखों की संख्या में विभिन्न राज्यों में प्रवासी मजदूर फँसे हुए हैं तथा भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं।