परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड में शनिवार को जिले के समाजसेवी श्री निवास यादव ने हसनपुरा के विभिन्न पंचायतों में गरीबों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी गरीब लोग हैं मैं उन्हें चाहता हूं कि अपने तरफ से कोई भी सामग्री हो उसका वितरण किया जाए। इस अवसर पर सैकड़ो लोगों ने राहत सामग्री का लाभ लिया। यह राहत वितरण अरंडा, हसनपुरा, उसरी सहित अन्य बाजारों के साथ साथ गांव के गरीब के बीच वितरण किया। इस अवसर पर लॉक डाउन का पालन करते लोग राहत सामग्री लिया।
सिवान के हसनपुरा में सभी बीएलओ के खाते में भेजी जाएगी राशि
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के सभी 114 बीएलओ का मानदेय राशि का भुगतान शीघ्र कर दी जाएगी। प्रत्येक बीएलओ को 5 हजार सलाना मिलता है। 108 रघुनाथपुर विधानसभा से 42 तथा 109 दारौंदा विधानसभा से 72 बीएलओ शामिल हैं।
इस संदर्भ में बीडीओ डॉक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सभी बीएलओ का मिलने वाला पांच हजार रुपये के चेक सेंट्रल बैंक में भेजा जा चुका है। जहां से शीघ्र समन्धित बीएलओ के खाते में राशि अंतरण कर दी जाएगी।
सिसवन बीडीओ ने एमएच नगर थाना में दो पर किया प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के सिसवन प्रखण्ड के विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने एमएच नगर थाने में दो पर प्राथमिकी दर्ज की है। बीडीओ श्री सिंह ने अपने आवेदन में बताया है कि सिसवन प्रखण्ड अंतगर्त राजस्व ग्राम सिसवां कला में मेरे द्वारा सुबह 8 बजे पीडीएस दुकान व लॉक डाउन के निर्देश के स्थिति के लिए क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा था। जब हम सिसवां कला में पहुँचा।
तत्पश्चात सिसवां कला निवासी संजय यादव व संतोष यादव दोनों पिता पृथ्वीनाथ यादव ने घर के बाहर व रोड पर भीड़ इकठ्ठा किए हुए थे। जब मेरे द्वारा बोला गया कि आप सभी लोग घर मे रहे। और लॉक डाउन के आदेश का पालन करे। इस पर सभी लोग भाग गए तथा उक्त व्यक्ति के द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया। साथ ही कहा गया कि आप मुझे नियम कानून समझा रहे है। हमलोग लॉक डाउन के नियमो को नही मानते है।
तुमको पता नही है कि हम पूर्व सासंद के रिश्तेदार है। तुम्हारी औकात बता देंगे। मेरे साथ एक होम गार्ड का जवान व राजू कुमार ड्राइवर थे।
श्यामपुर गांव में हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से ट्रैक्टर ट्राली पर लदे गेहूं की फसल धू धू कर जली
परवेज अख्तर/गोपालगंज:- जिले के उचकागांव प्रखंड के झीरवां पंचायत अंतर्गत श्यामपुर गांव में एक किसान द्वारा गांव के ट्रैक्टर ट्राली पर अपने खेत में काटे गए गेहूं के फसल को लादकर घर ले जाने के दौरान गांव के चंवर में हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ जाने से ट्राली पर लदी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
इस दौरान चालक ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई गई। ग्रामीणों के सहयोग से ट्राली पर लदे बोझे में लगी आग को बुझाया गया। बताया जा रहा है कि श्यामपुर गांव के सरवन यादव अपने खेत में गेहूं की तैयार फसल को काटकर गांव के योगेंद्र सिंह के ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर अपने खेत से दरवाजे पर ले जा रहे थे।
इसी दौरान जैसे ही गांव के समीप ट्रैक्टर पहुंचा। इसी दौरान हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से ट्राली पर लदी गेहूं की फसल में आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर द्वारा ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई गई।ग्रामीणों के सहयोग से लगी आग को बुझाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलने पर सीओ रामबचन राम के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी द्वारा क्षतिपूर्ति का आकलन किया जा रहा है।
हथुआ एसडीएम ने उचकागांव प्रखंड के आधा दर्जन राशन दुकानों का किया जांच, मचा हड़कंप
परवेज अख्तर/गोपालगंज:- जिले के उचकागांव प्रखंड के ब्रह्माईन, जमसड, सिसवनिया, भुवला आदि गांवों का दौरा कर जन वितरण प्रणाली के लगभग आधा दर्जन दुकानों का हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमन और बीडीओ संदीप सौरभ ने औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकान पर चल रहे अंत्योदय, पीपीएच और मुफ्त राशन वितरण की स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान एसडीएम अनिल कुमार रमन ने पाया कि उचकागांव पंचायत के ब्रह्माईन गांव निवासी डीलर योगेंद्र सिंह के द्वारा अभी तक राशन का उठाव नहीं किया गया है। जिससे लाभुकों के बीच वितरण शुरू नहीं हो सका है। इस दौरान एसडीएम ने डीलर को अविलंब राशन का उठाव कर वितरण शुरू करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड के जमसड गांव में डीलर स्वामीनाथ चौधरी,आशा देवी, सिसवनिया गांव के डीलर सतीश पांडेय, भुवला गांव के डीलर इकबाली राय के जन वितरण प्रणाली की दुकान का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान भुवला गांव के डीलर के द्वारा वितरण के दौरान लाभुकों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए गोल घेरा नहीं बनाए जाने को लेकर एसडीएम द्वारा इसे गंभीरता से लिया गया और डीलर को जमकर फटकार लगाई गई। इस दौरान एसडीएम द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकान पर राशन वितरण के दौरान हर हालत में सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश दिया।
सिवान के गुठनी में कोटा से इंजीनियरिंग और मेडिकल छात्रों के पहुँचने की सूचना पर मचा हड़कंप
परवेज अख्तर/सिवान :-शुक्रवार को कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहें लॉक डाउन के दौरान फसे बिहार के छात्रों के अपने घर वापसी की खबर पर पूरे प्रशासन महकमा में हड़कंप मच गया।मिली जानकारी के अनुसार भारी संख्या में बिहारी छात्रों के घर वापसी की सूचना पर जिलाप्रशासन द्वारा स्थानीय अधिकारियों से वार्ता कर गुठनी स्थित यूपी बिहार की सीमा श्रीकर पुर चेक पोस्ट पर उन छात्रों को रिसीव कर उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाने के लिए चालीस की संख्या में बसें मंगाकर उसमे ईंधन भी भर कर सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गईं थी।
जिलापरिवहन पदाधिकारी सहित जिले के कई आलाधिकारी भी मौके पर पहुँच तैयारियों की समीक्षा कर यथास्थान अधिकारियों की तैनाती भी कर दी। बीडीओ धीरज कुमार और आँचलाधिकारी राकेश कुमार की उपस्थिति में पर्याप्त पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार भी रात भर आगंतुको के व्यस्था में जुटे रहे।सभी चालको के लिए भोजन इत्यादि का समुच्चित प्रवंध किया गया। बारी बारी से सभी बसों को सेनिटाइज भी किया गया। सम्पूर्ण तैयारियों के वावजूद भी जब शनिवार की सुबह तक एक भीं छात्र सिमा पर नहीं पहुँचा तो निराश होकर अधिकारियों ने दिन को लगभग 3.30 बजे सभी बसों को बैरन वापस लौटा दिया।
कर्तव्य में लापरवाही बरतने के संवंध में गुठनी के तीन शिक्षकों पर कारण बताओ नोटिस जारी
परवेज अख्तर/सिवान :- कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर गुठनी के बिसवार पंचायत के सभी वार्डों में घर-घर जाकर सर्वे करने के प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शनिवार को गुठनी के तीन शिक्षकों पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जिलाशिक्षा पदाधिकारी और वरीय पदाधिकारियों को सूचनार्थ प्रतिलिपि भेजी है।उन्होंने ने नोटिस में संवंधित शिक्षकों को 24 घंटे के अंदर उचित स्पस्टीकरण देने को कहा है अन्यथा उनपर प्राथिमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिन शिक्षकों पर कारण बताओ नोटिस जारी हुवा है उनमें न्यू0प्रा0वि0चिताखाल के शिक्षक संजीव कुमार रंजन, म0वि0 चिताखाल के शिक्षक संजय सिंह तथा कन्या म0वि0 गुठनी की शिक्षिका श्रीमति रीता कुमारी सामिल हैं।
सिवान के जीरादेई में ठनका गिरने से महिला की मौत
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जीरादेई प्रखंड के चांदपाली छावनी टोला में रविवार को ठनका गिरने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतका राजेश यादव की पत्नी हिरामती देवी बताई जाती है। जानकारी के अनुसार हिरामती देवी खेत में गेहूं का बोझा ढो रही थी, इसी क्रम में ठनका गिरने से उसकी मौत हो गई। उसे एक लड़का तथा दो लड़की है। उसकी मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सीवान पीडब्ल्यूडी के क्लर्क की पत्थर से कुचकर यूपी के देवरिया में हत्या, शव फेका
परवेज अख्तर/सिवान :- सीवान में कार्यरत पीडब्लूडी के क्लर्क की पत्थर से कूचकर व सर में पीछे से गोली मारकर हत्या करने का ससनीखेज वारदात सामने आया है। मृतक धन्नजय पांडेय का शव उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर शहर के चीनी मिल के झाड़ियों में फेका हुआ था। मृतक धन्नजय पांडेय मूलतः बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना के अमवा के रहने वाले थे और इनका ससुराल विजयीपुर के बंगरा बाजार में था।
वे उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के इंद्रा नगर मुहल्ले में किराए के मकान में दो मासूम बच्चो सौरभ उम्र 7,साक्षी उम्र 5 और पत्नी पुष्पा संग रहते थे । कुछ दिनों से मृतक का परिवार मायके गया था। वे देवरिया से ही सिवान डियूटी करने आते जाते थे। आज इनका शव देवरिया शहर के इंद्रा नगर स्थित आवास से कुछ दूरी पर सुगर मिल जो वर्षो से बंद है। उसमें जंगल झाड़ियां हो गयी है। वहा फेका हुआ मिला शव के पास खून फैला हुआ था, शव को देखने से लग रहा था कूचकर हत्या क किया गया है। सर में पीछे से गोली मारने के भी बात आ रही है।
आज सुबह कोई शौच करने गया तो शव को देख 112 नम्बर को सूचित किया। घटना की सूचना पर देवरिया एसपी और सीओ मौके पर पहुचे शव को पीएम के लिए भेजा। देवरिया एसपी ने बताया कि पत्थर से कूचकर हत्या की गई है जांच की जा रही है। घटना की सूचना पर विजयीपुर से मृतक के ससुर रामजी मिश्र और साले सदर कोतवाली देवरिया पहुँचे जहां उन्होंने शिनाख्त करते हुए बताया कि मृतक उनका दामाद था वह देवरिया में परिवार संग रहता था और सिवान में पीडब्लूडी में बाबू के पद पर कार्यरत था। देवरिया से ही आना जाना था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।
केंद्रीय आयुष मंत्रालय से आए डॉक्टरों की टीम ने किया कोरोना संक्रमित लोगों का निरीक्षण
शीघ्र ही सीवान के ऑरेंज जोन में जाने की संभावना
परवेज अख्तर/सीवान:- वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट जोन सीवान में आज केंद्रीय आयुष मंत्रालय के निर्देश पर केंद्रीय चिकित्सकों का 5 सदस्यीय दल आज शहर के दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल पहुंचा ।जहां सीवान में करोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों का बारीकी से जांच दल द्वारा जांच किया गया और रोगियों के सेहत में हो रहे सुधार को इस वैश्विक महामारी के दिशा में सकारात्मक बताया उन्होंने कहा कि यदि पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटती है तो शीघ्र ही सिवान रेड जोन से ऑरेंज चला जाएगा।
इसके बाद कई सुविधाएं बहाल हो सकती हैं 29 पुराना पॉजिटिव संक्रमित पाए जाने के बाद सीवान रेड जोन घोषित है । लेकिन मरीजों के हालत में नीत हो रहे सुधार एवं तेजी से घट रही संख्या को देखते हुए ।चिकित्सकों ने विश्वास जताया कि सीवान बहुत जल्द ऑरेंज जोन घोषित कर दिया जाएगा चिकित्सा दल में शामिल चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के मरीजों में सामान्यतः 80% मरीजों में कोरोना के लक्षण कम पाए जाते हैं और 5 से लेकर 15% मरीजों को ही भिंडीलेटर एवं बेहतर चिकित्सा संसाधनों की आवश्यकता पड़ती है
चिकित्सकों ने बताया कि सीवान में कुल 29 मरीज पॉजीटिव पाए गए थे जिनमें 12 मरीज ही अभी नेगेटिव है जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं चिकित्सा दल में शामिल डॉ घनश्याम ने बताया कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के निर्देश पर उन लोगों का बिहार में आज पहला दिन है और सबसे पहले रेड जोन घोषित सिवान जिले का निरीक्षण किया गया जहां कोरोना संक्रमण को लेकर काफी सकारात्मक रिपोर्ट प्राप्त हुई है चिकित्सक घनश्याम पान की ने बताया कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर काफी तत्परता एवं सावधानी बरती जा रही है
जिसका परिणाम है कि आज कुल 29 मरीजों में केवल 12 मरीज रह गए हैं उन्होंने बताया कि बहुत जल्द सिवान जिले को ऑरेंज जोन का दर्जा मिल जाएगा इस अवसर पर डा प्रजापति त्रिपाठी प्रचार्य दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल सुधांशु शेखर त्रिपाठी डॉ रामेश्वर पांडे समेत कई चिकित्सक एवं आयुष विभाग के कर्मी मौजूद थे।