26.1 C
Siwān
Friday, September 12, 2025
Home Blog Page 2993

जीविका समूहों के माध्यम से राशन कार्ड नहीं रखने वाले परिवारों को भी मिलेगा सहयोग

0
jivika samuh
  • कोरोना को मात देने की तैयारी में जुटी जीविका दीदियाँ
  • कोरोना संक्रमण से लोगों के बचाव के लिए बना रहीं मास्क
  • 1 लाख से अधिक सामुदायिक सदस्यों के मोबाइल नंबर किये एकत्रित
  • मोबाइल वाणी मंच की सहायता से वॉयस मैसेज भेज कर फैला रही जागरूकता

सिवान: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने विश्व भर में आपातकालीन स्थिति पैदा कर दी है. धीरे-धीरे संक्रमण का प्रसार देश के साथ बिहार में बढ़ने लगा है. इसकी रोकथाम एवं पीड़ितों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने की दिशा में सरकार हर संभव प्रयास भी कर रही है. अब इस महामारी को मात देने के लिए जीविका कार्यकर्ता भी जुट गए हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा मास्क के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है. अचानक मास्क की मांग बढ़ने के कारण बाजारों में मास्क की कमी भी देखने को मिल रही है. इसलिए जीविका ने इस दिशा में पहल की है. जिले में जीविका दीदियाँ सक्रिय होकर मास्क बनाने में जुट गयी हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी जीविका समूहों के माध्यम से चिन्हित कर उनकी मदद की जाएगी.

जागरूकता का उठाया बीड़ा

कोविड-19 के वैश्विक महामारी घोषित होने पर जीविका ने पहल करते हुए कोरोना पर आईईसी मटेरियल तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया, ताकि आम लोगों को इस रोग के बारे में जागरूकता फ़ैलाने और इससे निपटने की तैयारियों में मदद कर सके. जीविका अपने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अधिकतम परिवारों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है एवं हैण्ड वाशिंग, क्वारंटीन, सामजिक दूरियाँ एवं आईसोलेशन जैसे महतवपूर्ण मुद्दों पर आम जागरूकता फैला रही है. जीविका ने अब तक 1 लाख से अधिक सामुदायिक सदस्यों के मोबाइल नंबर एकत्रित किये हैं और कोविड-19 के बारे में वॉयस मैसेज जारी करने के लिए मोबाइल वाणी मंच का उपयोग कर रहा है और उसी के माध्यम से समुदाय के प्रश्नों का उत्तर भी दे रहा है. साथ ही कोरोना पर जागरूकता बढ़ाने के मकसद से विडियो एवं गानों का भी सहारा लिया जा रहा है.

जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें जीविका समूह का मिलेगा सहयोग

सभी राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा 1000 रूपये की सहायता राशि दी जा रही है. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नही हैं, उन्हें भी जीविका समूहों द्वारा चिन्हित कर उनकी मदद की जाएगी. इसके लिए ऐसे लोगों की पहचान करने का कार्य जीविका द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है तथा शीघ्र ही इन परिवारों की पहचान कर उनकी भी मदद की जाएगी.

कोरोना को हराने में जीविका का हो सकता है महत्वपूर्ण योगदान

अन्य राज्यों की तुलना में अभी बिहार में कोरोना के कम मामले सामने आए हैं. लेकिन धीरे-धीरे राज्य में भी कोरोना का प्रसार देखने को मिल रहा है. ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि सामुदायिक स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी दी जाए एवं उन्हें इस गंभीर रोग से बचने की उचित सलाह दी जाए. जिसमें जीविका की भूमिका अहम् हो सकती है. राज्य के सभी जिलों में जीविका महिला स्वयं सहायता समूह बनाये गए है, जो महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त करने का कार्य कर रहा है. कोरोना काल में जीविका समूह द्वारा लोगों को कोरोना पर जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घर-घर सर्वे में किसी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए: डीएमओ

0
survey

• शहर में डोर टू डोर सर्वे अभियान का डीएमओ ने लिया जायजा
• सर्वे कर रहे कर्मियों को डीएमओ ने दिया और शक दिशानिर्देश

छपरा :- घर-घर सर्वे अभियान में किसी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। रिपोर्ट करते समय सभी जरूरी कागजातों की आवश्यक जांच करने के बाद ही रिपोर्ट सबमिट करें। उक्त बातें जिला मलेरिया पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने कहीं। डीएमओ ने शहर के काशी बाजार, शिव बाजार, राजेंद्र कॉलेज के आसपास के इलाकों में चल रहे डोर टू डोर सर्वे अभियान का जायजा लिया तथा सर्वे कर रहे कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला मलेरिया पदाधिकारी ने कहा कि सर्वे के दौरान एक भी घर छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने सर्वे दल के कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक घरों की गहनता से सर्वे किया जाए तथा कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उसकी पूरी जानकारी एकत्रित किया जाए। डीएमओ ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर डोर टू डोर सर्वे अभियान की शुरुआत की गई है । पल्स पोलियो अभियान के तरह ही प्रतिदिन शाम में कर्मियों के साथ बैठक की हो रही है तथा पूरे दिन की रिपोर्टिंग की समीक्षा की जा रही है।ghar ghar survey

आम जनों से सहयोग की अपील

जिला मलेरिया पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के वैश्विक महामारी के मद्देनजर सामुदायिक संक्रमण की स्थिति पैदा ना हो इस को ध्यान में रखते हुए आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा जिले में घर घर जाकर कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों की सर्वेक्षण किया जा रहा है। ताकि चिन्हित व्यक्तियों को वांछित जांच एवं चिकित्सकीय सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराया जा सके।

मिले सहयोग आपका भरपूर

स्वास्थ्य कार्यकर्ता आप आपके परिवार को स्वस्थ व समृद्ध बनाने में आम भूमिका अदा कर रहे है । ऐसे में प्रत्येक जनमानस की कर्तव्य है कि वे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने कार्यों के निर्वहन करने में अपना पूर्ण सहयोग व सही जानकारी प्रदान करें। ऐसा कर आप स्वयं वह अपने परिवार को इस संक्रमण से बचा सकते हैं।

संदिग्ध व्यक्तियों की घरों की हो रही मार्किंग

पल्स पोलियो अभियान की तरह इस अभियान में भी कोरोना संक्रमण व्यक्तियों के घरों की मार्किंग की जा रही है । सर्वे कार्य के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड 19 फॉर्म उपलब्ध कराये गये हैं। इसमें तीन स्तरों पर सूचना एकत्रित किया जा रहा है। कोविड-19 फॉर्म के तहत पहला प्रपत्र स्थानीय स्तर पर नियुक्त किये गये दलकर्मी भर रहे है। कोविड 19 फॉर्म के तहत 2, 3 व 3 ए व 4 प्रपत्र को पर्यवेक्षक व फॉर्म 5 जिला स्तर पर भरने का काम किया जा रहा है। सर्वे के दौरान प्रत्येक घर में हाउस मार्किंग की जा रही है। संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों के घरों पर मार्किंग की जा रही है।

कोरोना वायरस के संदिग्धों की हो रही है स्क्रीनिंग

सर्वे के दौरान कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग तथा टेस्टिंग की जा रही है। कोविड फॉर्म 3 एवं 3 एक में दर्ज आंकड़ों में संदिग्ध लक्षणों के साथ पाये गये व्यक्तियों को कोरेंटाइन करते हुए प्रखंड स्तरीय चिकित्सकों की टीम द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है। संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए सैंपल सैंपल भी लिया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सारण में सरकार के दिशा-निर्देशों का कराया जा रहा पूर्ण अनुपालन: जिलाधिकारी

0
chhapra saran
  • जिले में 16650 लोगों को दी गई चिकित्सकीय सलाह
  • 87993 प्रवासियों के ऑनलाइन आवेदन को स्वीकृति

छपरा :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियोकाॅफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमण्डलीय आयुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ कोरोना को लेकर चलायी जा रही राहत के संबंध में समीक्षा की। वीडियोकाॅफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सरकार से जो भी निर्देश प्राप्त हुए हैं उसका पूरी तरह से अनुपालन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला के 87993 प्रवासियों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदनो को स्वीकृति प्रदान की गयी है जिनके खाते में बिहार कोरोना सहायता की एक हजार रूपया की राशि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भेजी गयी है।

243 लोगों का लिया गया सैंपल

जिलाधिकारी ने कहा कि कुल 243 सेम्पल जाँच के लिए भेजा था जिसमें 237 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है। जिला में कोई व्यक्ति कोरोना पॅजीटिव नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि सामान्य मरीजों के इलाज करने का भी निर्देश दिया गया है। सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू करा दी गयी है। जिले में कुल 36 एम्बुलेंस कार्यारत हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक कुल 16650 लोगों को चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध कराया गया है। सिवान जिला के सीमावर्ती सभी पाँच प्रखण्डों एवं इसुआपुर प्रखण्ड में डोर टू डोर सर्वे का कार्य चल रहा है। इसके लिए 421 टीम इसके बनायी गयी है।

विदेश यात्रा से आये 341 लोगों का सर्वे

अतिरिक्त विदेश यात्रा से आये 341 व्याक्तियों के गाँवों में भी यह सर्वे कराया जा रहा है जिसके लिए 431 टीम बनायी गयी है। इस प्रकार जिला में कुल 802 सर्वे टीम कार्यरत है। अभी तक कुल 35744 घरों के 209364 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया है जिनमें 42 मामले एन्फ्लूएन्जा के पाये गये हैं।

पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है दवा व कीट

जिलाधिकारी ने कहा कि दवा एवं किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। 3762 थ्री प्लाई मास्क, 1905 एन-95 मास्क, 522 सेनेटाईजर, 1000 पीपीइकिट, 7 वेन्टीलेटर तथा 300 यूनिवर्सल प्रोटेक्षन किट उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। कुल 57 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है तथा 35 लाख रूपया जुर्माना वसूल किया गया है। सारण जिला के सीमा पर चेक पोस्ट बनाये गये है जहां सघन तालाषी ली जा रही है।

जीविका दीदियों के माध्यम से गैर राशनकार्ड धारकों का सर्वे

जिलाधिकारी ने कहा कि रिजेक्टेड राशन कार्ड की जाँच करायी गयी है उसमें 28 हजार को पूनः स्वीकृति प्रदान की गयी है। जीविका दीदी के माध्यम से गैर राशन कार्ड धारी जरूरतमंद परिवा का भी सर्वे कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद शुरू किये जाने वाले कार्यों को चिन्हित कर लिया गया है। मनरेगा के तहत तीन हजार योजनाओं को चिन्हित किया गया है जिस पर अविलम्ब कार्य प्रारम्भ कराया जाएगा। वीडियोकाॅफ्रेंसिंग में आयुक्त आर एल चोंग्थू, पुलिस उप महा निरीक्षक विजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अभियान का 17वां दिन, फूड फॉर हंगर की मुहिम, कई परिवारों को लिया गोद

0
food of hunger

छात्र-शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का संकल्प, घर-घर अनाज पहुंचा रहे अनाज

परवेज अख्तर/सिवान:- ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन;(AISF) के छात्रों, अराजपत्रित शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सिवान जिले के विभिन्न हिस्सों में चलाए जा रहे अभियान की मुहिम निरंतर जारी है। फूड फ़ॉर हंगर प्रोग्राम एवं कोरोना से जंग अभियान के क्रम में छात्र-शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने जिले के अंदर किसी भी परिवार को भूखा नहीं रहने देने का संकल्प लिया है। यह टीम हर रोज नए नए इलाकों में जा रही है। इस टीम ने सिवान शहर के लगभग 30 परिवारों को गोद भी लिया है।

food for hunger campain

टीम के सदस्य हर रोज उन जरूरतमंद परिवारों को खाने-पीने की सामग्री घर-घर पहुंचा रहे हैं। अभियान में शामिल शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने कहा कि जब अभियान शुरू हुआ तब अंदाजा नहीं था कि इसका रेस्पॉन्स इतना शानदार होगा। सोशल मीडिया पर मोबाइल नम्बर दिया हुआ है जरूरतमंदों के कॉल्स और मैसेज के हिसाब से हमारे प्रतिबद्ध साथियों की टीम घर-घर अनाज पहुँचा देती है।

मौके पर मौजूद एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि टीम के सदस्य हर रोज दो बजे दिन तक फूड पैकेट बनाने के बाद अलग-अलग टीमों में बंटकर पहले शहर एवं बाद में ग्रामीण इलाकों में वितरित कर देते हैं। सिवान जहाँ कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित इलाका है वहीं सिवान की संवेदनशील आवाम ने मुश्किल की इस घड़ी में व्यापक जनसहयोग किया है। जिसकी बदौलत बिना रूके निर्बाध गति से अभियान जारी है।

AISF food for hunger

इंसान के लिए जरूरी है कि वह मुश्किल के वक्त में दूसरे के काम आए। अभियान में डॉ. अमजद खान,एआईएसएफ के जिला संयोजक शशि कुमार,अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद, जिला सह सचिव इरफान अली, एआईएसएफ नेता नीरज यादव, शिक्षक नेता अशोक साह,अफरोज, इमरान, रिजवान, मो. फिरोज, उमा चौरसिया सहित कई लोग अलग-अलग टीमों में शामिल हो अभियान को कामयाब बनाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान के पचरुखी में युवक के खाते से एक लाख रुपये गायब

0
cyber

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सराय ओपी क्षेत्र के पपौर टोला मंझरीया के युवक के खाते से शुक्रवार को साइबर क्राइम के तहत एक लाख रुपये निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी होने पर स्वजनों के होश उड़ गए। बताया जाता है कि संजीत कुमार कानपुर में रहता है। शुक्रवार को उसके मोबाइल पर मैसेज आया जिस पर ओके का ऑप्शन चयन करने पर पांच सौ रुपये इनाम मिलने की जानकारी दी गई थी। शुक्रवार को उसके मोबाइल पर दो बार ऐसा मैसेज आया जिस पर युवक ने ओके का ऑप्शन दबाया। इसके बाद उसके खाते में दो बार रुपये जमा हुआ। तीसरी बार फिर से मैसेज आया जिसमें एक हजार रुपए मिलने की जानकारी दी गई। युवक को इस बार एक बार और क्लीक करना था। जैसे ही संजीत ने मैसेज पर क्लिक किया उसके खाते में जमा एक लाख रुपये गायब हो गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान के लकड़ी नबीगंज में छात्रा के अपहरण मामले में सात पर प्राथमिकी

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के एक गांव में छात्रा के अपहरण मामले में अपहृता के पिता ने शनिवार को थाने में आवेदन देकर सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने थाने में आवेदन देकर कहा है कि उसकी पुत्री 28 मार्च की देर शाम शौच करने के लिए घर के बाहर गई थी तभी गांव के ही आशुतोष कुमार उर्फ अरविंद कुमार महतो ने बहला फुसला कर अपहरण कर लिया। काफी खोजबीन करने के बाद उसका कहीं पता नहीं चला। इस मामले में आशुतोष कुमार उर्फ अरविंद कुमार महतो, पिता देवनाथ महतो, माता शिव कुमारी देवी, बहन रेशम कुमारी, बेबी देवी, मंजू देवी, मुन्नी देवी को आरोपित किया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सभी आरोपित घर छोड़ फरार हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोरोना सहित चमकी बुखार से निपटने की तैयारी में जुटा विभाग

0
chamki bhukhar

परवेज अख्तर/सिवान : शनिवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर सदर अस्पताल से दो सदस्यीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चमकी बुखार से निपटने की तैयारी की समीक्षा बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिलकुमार के साथ की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि चमकी बुखार से मरीजों को बचाने के लिए अभी से ही जिला प्रशासन के निर्देश पर तैयारी शुरू कर दी गई है। बैठक में मरीजों को रखने के अलग वार्ड, दवा, बचाव के लिए क्षेत्र को जागरूक करने, सफाई आदि पर चर्चा की गई तथा आवश्यक सामग्री, दवा आदि की आपूर्ति पर चर्चा की गई। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक गुलाब रब्बानी, स्टोर कीपर गौरव कुमार आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लॉकडाउन में एसडीओ की गाड़ी देख भागे लोग

0
runing people

परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को और सख्त करने के लिए शनिवार की सुबह एसडीओ मंजीत कुमार ने खुद मोर्चा संभाला। वे बीडीओ नंद किशोर साह, सीडीपीओ सोहल, सीओ रवींद्र राम व पुलिस बल के साथ चौक पर पहुंचे। पदाधिकारियों की गाड़ी को देख वहां अनावश्यक बैठे लोग भागने लगे। एसडीओ ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से घोषणा करते हुए लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से करने तथा शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने तथा अनावश्यक घूमने वालों के विरुद्ध प्रशासन कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हसनपुरा में बीएलओ के खाते में भेजी जाएगी राशि

0
money

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखंड के सभी 114 बीएलओ का मानदेय राशि का भुगतान शीघ्र कर दी जाएगी। प्रत्येक बीएलओ को 5 हजार सलाना मिलता है। रघुनाथपुर विधानसभा से 42 तथा दारौंदा विधानसभा से 72 बीएलओ शामिल हैं। इस संदर्भ में बीडीओ डॉ. दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सभी बीएलओ का मिलने वाला पांच हजार रुपये के अनुसार चेक सेंट्रल बैंक में भेजा जा चुका है। जहां से शीघ्र संबंधित बीएलओ के खाते में राशि अंतरण कर दी जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान के भगवानपुर हाट में तीन दिन में 22 हजार घरों की हुई स्क्रीनिंग

0
screening

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में करोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से तीसरे दिन शनिवार को रहे डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य जारी रहा। बीडीओ डॉ. अभय कुमार एवंएवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बल्हा एराजी, मोरा खास, सहसरांवपंचायत का निरीक्षण किया। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में करीब 35 हजार घर हैं जिसमें शनिवार तक 22 हजार घरों की स्क्रीनिंग कराई गई है। इसके लिए 75 टीम काम कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!