17.6 C
Siwān
Tuesday, December 23, 2025
Home Blog Page 31

सिवान: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: महादेवा थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड में गुरुवार की दोपहर पिकअप की टक्कर से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। घटना के बाद पिकअप चालक ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक का एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। घायल की पहचान महादेवा थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी आलोक कुमार के रूप में हुई। घायल आलोक ने बताया कि मैं बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त से मिलने जा रहा था तभी पिकअप के चालक ने मुझे धक्का मार दिया। इससे मैं घायल हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: दर्जनों वाहनों से 45 हजार का काटा चालान

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर में ट्रैफिक पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। जगह-जगह पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है ताकि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोगों को खरीदारी करने में कोई परेशानी ना हो। गुरुवार को दर्जनों वाहनों से 45 हजार रुपया का चालान काटा गया। यातायात थानाध्यक्ष अभय नंदन कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने शहर में चौकसी बढ़ा दी है। गुरुवार को शहर में वाहनों से 45 हजार रुपए का चालान काटा गया। वहीं शहर में जाम से निजात को यातायात पुलिस ने अभियान चलाया। बाजार में दुकानों के बाहर रखे सामान को दुकानदारों से हटवाया गया।

वहीं सड़क किनारे अव्यवस्थित खड़े वाहनों को ठीक से रखवाया और दोपहिया, चार पहिया वाहनों के साथ ही ट्रिपल लोड बाइक सवार को पकड़ उन पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़ी कई आटो व बाइक को जब्त कर थाना भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए जेपी चौक से पीदेवी मोड़ तक और बाबुनिया मोड़ से स्टेशन मोड़, अस्पताल रोड, थाना मोड़ से डीएवी मोड़ तक सडक के किनारे लगे वाहन और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं लोगों को यह चेतावनी दी गई की यदि पुनः सड़क किनारे वाहन खड़े मिले और दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया तो जुर्माना वसूला जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में सेवानिवृत्त शिक्षक की गला रेतकर हत्या, शव को झाड़ी में फेंका

0
  • डाग स्क्वाड व एएफएसएल की टीम ने की जांच
  • शौच कर रहे लोगों ने एक बदमाश को देखा

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव में बुधवार की देर रात एक सेवानिवृत्त शिक्षक की बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने को बदमाशों ने शव को झाड़ी में फेंक दिया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी 85 वर्षीय रामानुज सिंह के रूप में की गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सिवान-गोपलगंज मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस पर देरी से घटनास्थल पर पहुंचने का आरोप लगा लोग आक्रोशित हो गए। इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। करीब दो से तीन घंटे तक सड़क जाम रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रामानुज सिंह बुधवार की रात्रि अपने घर से खाना खाने के बाद तकरीबन 7:55 बजे 150 मीटर दूर अपने बथान में सोने चले गए। वह प्रतिदिन अपने बथान में ही सोते थे। इसी बीच बथान के पीछे बगीचे में शौच में करने के लिए शौचालय के समीप जब वह गए की पहले से घात लगाए बदमाशों ने धारदार हथियार से उनकी गल्ला रेत कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बदमाश उन्हें घिसटते हुए तकरीबन 15 मीटर दूर अंधेरे में ले गए, लेकिन किसी के आने की धमक पाकर उनका शव छोड़ फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी जैसे ही स्वजनों को मिली की स्वजन घटनास्थल पर पहुंच शव देख रोने बिलखने लगे।

डाग स्क्वाड व एएफएसएल की टीम ने की जांच

WhatsApp Image 2024 04 04 at 10 compressed

बता दें कि हत्या के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर वरीय पदाधिकारी को स्थिति से अवगत कराया। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जांच के लिए डाग स्क्वाड व एएफएसएल की टीम को बुलाया गया। दोनों टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। जांच के दौरान घटना से संबंध कुछ सामान मिले हैं उनकी टीम जांच में जुटी थी।

शौच कर रहे लोगों ने एक बदमाश को देखा

WhatsApp Image 2024 04 04 at 10.54.38 PM 3

जानकारी के अनुसार जिस समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया उस समय घटना स्थल से कुछ ही दूर पर आधा दर्जन महिलाएं और पुरुष शौच के लिए गए थे।जैसे ही घटना को अंजाम दिया गया और भागने की कोशिश की गई तो कुछ बदमाश बांस की एक चचरी से टकरा गए। इसी बीच एक ग्रामीण ने मृत रामानुज सिंह के पुत्र राजन सिंह को फोन कर बताया घटना की जानकारी दी। इसके बाद घर के लोग जब मौके पर पहुंचे तो रामानुज सिंह मृत अवस्था में थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन: चार वारंटी गिरफ्तार, जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना की टीम ने अलग-अलग गांवों में मंगलवार की रात छापेमारी कर चार वारंटियों को गिरफ्तार बुधवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में भीखपुर निवासी पाली रेयान, जुमान रेयान तथा ग्यासपुर निवासी सुग्रीव भगत और भगवान भगत शामिल हैं। वे सभी विभिन्न मामले में फरार चल रहे थे और इन लोगों पर कोर्ट से वारंट निर्गत था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सराय ओपी: लूट की योजना बना रहे तीन बदमाश गिरफ्तार

0

01 चोरी की बाइक, 01 लोडेड रिवॉल्वर, 08 गोली, 01 मैगजीन, 01 चाकू एवं 01 मोबाइल बरामद

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
सराय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव स्थित हाई स्कूल के मुख्य गेट के सामने लूट की योजना बनाते तीन बदमाशों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से एक चोरी की बाइक, एक लोडेड रिवाल्वर, आठ गोली, एक मैगजीन, एक चाकू व एक मोबाइल को बरामद की है। गिरफ्तार जीबी नगर थाना क्षेत्र के शंभोपुर गांव निवासी अमीर सुहैल, नूर मोहम्मद अली, रफी अहमद है। पुलिस ने तीनों से पूछताछ कर बुधवार को जेल भेज दिया। मामले में सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश घटना करने के लिए एक जगह एकत्रित हुए हैं।

WhatsApp Image 2024 04 03 at 10.02.41 PM

सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो अपराध का षड्यंत्र रचते हुए तीनों बदमाशों को कल्याणपुर गांव स्थित हाई स्कूल के मुख्य गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया। ये तीनों किसी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे। तीनों के पास से हथियार, चोरी की बाइक सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में दो पर सराय थाना में हत्या की प्राथमिकी है। वहीं एक पर जीबी नगर थाना में प्राथमिकी है। तीनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान के अलग-अलग सड़क हादसे में सात लोग घायल, दो रेफर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में अलग अलग जगहों पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहली घटना दरौली थाना क्षेत्र के बौना मोड़ की है। जहां दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। तीनों की स्थिति गंभीर होने के कारण डाक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान दरौली निवासी राहुल कुमार, सुरेंद्र कुमार व निकेश राज़ के रूप में हुई।घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि घर से मैरवा बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान सामने से तेज़ रफ़्तार में आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई।

घटना के बाद बाइक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। इसमें दो युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। दूसरी घटना मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा पेट्रोल पंप समीप की है। जहां सब्ज़ी से भरी पिकअप आटो में धक्का मार दिया। आटो में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान गुठनी निवासी आरती कुमारी, सुरभि व नरेश भगत के रूप में हुई। तीसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकड़ी मोड़ के समीप तेज़ रफ़्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया। घायल की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सराय ओपी: शराब मामले में एक गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: सराय थाना की पुलिस ने शराब मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामले में सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कल्याणपुर से रामबाबू राउत को शराब मामले में गिरफ्तार किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: मुफस्सिल के छोटपुर में रुपये की लेनदेन के मामले में मारपीट, चार घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव में बुधवार की सुबह रुपये लेनदेन के मामले में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान छोटपुर गांव निवासी शकुंतला देवी, मुन्नी देवी, मोनू कुमार व सुभाष कुमार के रूप में हुई।

घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व पड़ोसी के घर मांगलिक कार्यक्रम था उसमें उन्होंने बीस हजार रुपये उधार लिए थे, मांगने पर हमेशा टाल मटोल करते हैं। बुधवार की सुबह रुपये के लिए बोला गया तो गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसके लड़कों ने घर में घुस कर मारपीट कर घायल कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: मारपीट में घायल दो पक्षों ने सदर अस्पताल में की मारपीट, चाकू से गोदा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले केसदर अस्पताल में बुधवार की सुबह मारपीट करने के बाद जख्मी दो पक्षों के लोग इलाज कराने के दौरान आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक जख्मी व्यक्ति को चाकू मार कर घायल कर दिया। घटना के दौरान सदर अस्पताल रणक्षेत्र बना रहा और अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थिति अनियंत्रित होता देख अस्पताल के कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाने को दी। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम सशस्त्र बल सहित सदर अस्पताल पहुंचे तथा मारपीट कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के दाहा नदी पुल के समीप स्थित टैक्सी स्टैंड में रुपये को लेकर दो व्यक्ति आपस में उलझ गए और बात चाकूबाजी व मारपीट तक पहुंच गई।

WhatsApp Image 2024 04 03 at 10.02.16 PM

इस दौरान एक पक्ष के महादेवा थाना क्षेत्र के बंगाली पकड़ी निवासी गुरुचरण शाह का पुत्र टिंकू कुमार शाह चाकू लगने से घायल हो गया जबकि महादेवा थाना क्षेत्र के हकाम निवासी मदन मांझी का पुत्र राजकुमार मांझी का पैर मारपीट में टूट गया। दोनों घायलों को दोनों पक्षों के लोग इलाज करने के लिए सदर अस्पताल लाए। अस्पताल में चिकित्सको ने घायलों को एक्स-रे कराने के लिए भेजा। जहां फिर एक बार दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू कर दी।घायल टिंकू कुमार साह ने बताया कि रुपये के विवाद को लेकर राजकुमार मांझी ने चाकू मार कर मुझे घायल कर दिया था। जब उपचार करने के लिए सदर अस्पताल आए तो उसने सदर अस्पताल में उपचार के दौरान पुन: चाकू मार कर जख्मी कर दिया। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन में मारपीट के बाद घर पर फायरिंग, एक घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में मंगलवार की देर शाम कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर एक युवक को घायल कर दिया। इसके बाद घायल के घर पर फायरिंग कर दहशत फैला दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

WhatsApp Image 2024 04 03 at 7.50.12 PM

घायल की पहचान उक्त गांव निवासी सोनू कुमार राय के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इस मामले में सोनू कुमार राय के आवेदन पर प्राथमिकी हुई है। सोनू ने अपने आवेदन में बताया कि मैं बाइक से नौतन जा रहा था।

मैंने देखा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन पर लोगों की भीड़ लगी थी। मैं अपनी बाइक लगाकर अंदर गया तो मनीष सोनी, अभिषेक सोनी व विवेक कुमार मारपीट करने लगे और मेरे गले से चेन छीन ली। मैं किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागा। घर आकर मैं अपने भाई के साथ इलाज करने अपनी कार बैठने जा रहा था, तभी सभी बाइक से आए और फायरिंग शुरू कर दी।

WhatsApp Image 2024 04 03 at 7.50.11 PM

इससे दो गोली गाड़ी पर लगी। जैसे ही हम दोनों भाई घर के अंदर भागे तो उनलोगों द्वारा घर पर भी फायरिंग की गई। पुलिस ने सीसी कैमरा के फुटेज की भी पड़ताल की है। चर्चा के अनुसार घायल युवक एक राजनीतिक पार्टी का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता बताया जाता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!