परवेज अख्तर/गोपालगंज:-कोरोना का भय लगातार बढ़ते जा रहा है।आम से लेकर खास लोगों के बीच इस खौफनाक बीमारी का दहशत इस कदर सिर चढ़ कर बोल रहा है कि अगर आसपास कोई खांसता या छीकने लग रहा है तो उसके पास से भाग रहे है। सरकारी व गैर सरकारी सभी शिक्षण संस्थान पूर्णरूप से बन्द कर दिए गए है।खुले में मांस व मछली के बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध के वावजूद भी ग्रामीण इलाकों के बाजारों हाटों में आज भी खुले में बिक्री की जा रही है। प्रशासन के द्वारा छापेमारी तो की जा रही है लेकिन अधिकारियों के हटते ही फिर दुकान सज जा रही है। कोरोना को लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमा ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। साख कर विदेश से अपने घर लौटने वालों को प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में रखा है। इस बीच गुरुवार को विदेश से 22 और लोग अपने घर पहुंचे। अब तक विदेश से घर लौटने वालों की संख्या 207 हो गई है। विदेश से लौटने वाले सभी लोगों को उनके घर पर ही होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की नियमित जांच कर रही है। विदेश से आए 12 लोगों के घर छोड़कर फरार होने के बाद अब होम आइसोलेशन में रखे गए सभी लोगों के बारे मे प्रतिदिन स्थानीय बीडीओ जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट दे रहे हैं। घर छोड़कर फरार हुए 12 लोगों के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चलने से जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की चिता बढ़ती जा रही है। जिले में कोरोना के अब तक दो संदिग्ध मरीज मिले हैं। जिनका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है। सिविल सर्जन डॉ.नंदकिशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से सजग है। पिछले दस दिन में विदेश से जिले में 207 लोग अपने घर लौटे हैं। विदेश से लौटे सभी लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रति दिन उनके घर जाकर जांच कर रही है। अब तक इन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। होम आइसोलेशन में रखे गए सभी लोगों की लगातार 14 दिन तक जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में उसी व्यक्ति को रखा जाएगा, जिसमें कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण मिलेगा। सदर अस्पताल अस्पताल में कोरोना वायरस के लक्षण वाले व्यक्ति का सैंपल लेने की व्यवस्था नहीं है। जिसे देखते हुए कोरोना वायरस लक्षण मिलने पर उस व्यक्ति को एंबुलेंस का इंतजाम करने तक आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। इसके बाद उसे पीएमसीएच ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में आने वाले संदिग्ध मरीजों के लिए भी मेडिकल किट और पूरी व्यवस्था की गई है। ताकि संदिग्ध मरीजों से किसी अन्य लोगों में किसी तरह का संक्रमण फैलने का खतरा नहीं हो।
पुलिस की निष्क्रियता से हमलावरों ने पुनः किया घायल
परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के नौतन स्थानीय थाना क्षेत्र के सुजाँव गांव में पुलिस की निष्कृयता का लाभ उठाकर हमलावरों ने इलाज कराकर घर पहुंचे दम्पति को घटना के दुसरे दिन भी पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया । सभी घायलों को पडोस के लोगों द्वारा इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया । घटना के सम्बन्ध में घायल सतेंद्र यादव ने बताया कि पुर्व दुश्मनी को लेकर बुधवार को हमलावरों ने घर पर पहुंच कर लाठी डंडा राड से मार-पीट कर मेरे पिता बलिस्टर यादव, मां सुगांति देवी, भाई अमरजीत यादव और मुझे घायल कर दिया । जिसे लेकर मैं नौतन थाने में अपने गांव के दरोगा यादव, ड्राइवर यादव सहित चार को नामजद कर और चार पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की थाने से गुहार लगाया और नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज कराकर भय से घर न जाकर दुसरे जगह शरण लिया था । रात भर पुलिस पहुचने का इंतजार करता रहा कि पुलिस पहुंचे तो घर पर जाएँ । परन्तु पुलिस नहीं पहुंची तो हारकर जान जोखिम में डालकर सुबह गुरूवार जब घर पहुंचे, तो हमलावरों ने पुनः हमला कर हम सबों को जख्मी कर दिया । घायल बलिस्टर यादव, सुगांति देवी, सतेंद्र यादव और अमरजीत यादव को आसपास के लोगों ने सिवान सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गया है, जहाँ इलाज चल रहा है । समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुच पाई थी ।
रेफरल अस्पताल में कोरोना बचाव को लेकर टेनर ने दी प्रशिक्षण
परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के रेफलर अस्पताल में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० विजय साह के नेतृत्व में सभागार में कोरोना वायरस बचाव का प्रशिक्षण दी गई । इस बैठक में टेनर डा० देवेश कुमार ने प्रखंड के सभी विभागो के पदाधिकारी को प्रशिक्षु किया । सभागार में नजर डाले तो एक मीटर की दूरी पर कुर्सी पर अधिकारीगण आसीन रहे । डा० कुमार ने बताया कि इस अपदा की घडी में मुख्य रूप से बुखार , सर्दी , खांसी व सास लेने के कठीनाई ही प्रथम लक्षण है । चिकित्सा को मरीज परीक्षण घडी में ग्लोबस व मास्क लगाकर ही चेक्प की चेकप की जायेगी । बैठक के अनत में स्वास्थ्य सहयोगी टीम का गठन किया गया । इस बैठक का विवरण स्वास्थ्य मैनेजर ने दिया । इस मौके पर स्वास्थ्य मैनेजर एम आलम , प्रखंड कार्यालय प्रधान हिमांसू सिह , अंचल कार्यालय प्रधान अजय कुमार श्रीवास्तव , थाना प्रभारी पुअनि मो ० मुबारक अली , कृषि समन्यवक अगस्त प्रताप सिह , बी सीओ नीतीश कुमार , एसबीआई मैनेजर राजेश कुमार , ग्रामिग बैंक नागेन्द्र सिह आदि अन्य विभाग कर्मी मौजूद रहे ।
सरकार के आदेश का धज्जियां उड़ा रहें है मैरवा के बैंक
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले मैरवा प्रखण्ड के कबीरपुर बाजार में स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण का ब्रांच जहां की केवल आस-पास के गावँ के निम्न बर्ग के किसान और ब्यवसाई बर्ग के लोगों का खाता है। यहां महिलायों की अधिक भीड़ होती है।बैंक के कर्मियों के बर्ताव की बात की जाय तो बैंककर्मी अपने ग्राहक से ऐसे बात करतें है जैसा कि लगता है कि ग्राहक ने बैंक में कदम रख कोई बड़ा गुनाह कर दिया हो। जब एक खाता धारक ने केंद सरकार द्वारा प्रायोजित के सी सी ऋण योजना के बारे में पूछा तो बैंक कर्मियों ने उसे बैंक से बाहर करने की धमकी देने लगे। जब सभी ग्राहकों ने इसका विरोध किया तो बैंक के कैशियर ने बताया कि मैनेजर अभी एक महीने के अवकाश में है। अभी कुछ नही हो सकता। तथा कैशियर ने बताया कि हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता आपलोगों को जो करना हैं करें।कबीरपुर उत्तर ग्रामीण बैंक के कर्मियों के इस रवैये से आए दिन ग्राहक और कर्मियों की तू तू मैं होते रहती है। भारत सरकार का सपना हर ब्यक्ति को बैंक के सपनो को खंडित करता कबीरपुर का यह बैंक अपने ही कर्मियों के इस रवैये से उपेक्षित है।
मां-बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/गोपालगंज :- जिले के कटेया थाना क्षेत्र के मानिकछापर गांव में मां बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में उसी गांव के 7 लोगों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही पीड़ित थाना क्षेत्र के मानिकछापर गांव निवासी जयश्री शर्मा ने थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि मंगलवार को मैं शौच करने जा रहा था। तभी मेरे ही पट्टीदार पंकज शर्मा सहित सात लोग रास्ते में ही मेरे साथ मारपीट करने लगे। शोरगुल सुनकर बीच-बचाव करने आई मेरी मां रामसती देवी को भी मारपीट कर घायल कर दिए एवं मेरे जेब से 2 हजार रुपये निकाल लिए। वहीं उन्होंने अपने आवेदन में झगड़े का कारण रास्ते का विवाद बताया है। पुलिस ने जयश्री शर्मा के दिए आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
महिला को प्रताड़ित कर घर से निकालने एवं दहेज में 2 लाख रुपये मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/गोपालगंज :- जिले के कटेया थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी अलगू गोंड़ की पुत्री ने अपने ससुराल वालों पर गाली गलौज व मारपीट करने एवं दहेज में 2 लाख रुपये नहीं देने पर प्रताड़ित कर घर से निकाल देने के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित महिला ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि दिनांक 27 अप्रैल 2018 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मेरी शादी विजयीपुर थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी श्यामसुंदर गोड़ के पुत्र संदीप गोंड़ के साथ हुई। जिसमें मेरे पिता 1 लाख रुपए नगद, बाइक, सोने की चेन, अंगूठी एवं अन्य सामान दिए। शादी के 2 माह तक सब ठीक रहा। उसके बाद मेरे पति संदीप गोंड़, ससुर श्यामसुंदर गोंड़,सास , देवर राजन गोंड़ एवं ननद मुझसे 2 लाख रुपए की मांग करने लगे। जो मेरे पिता नहीं दे सके। उसके बाद उक्त सभी लोग गाली गलौज- मारपीट करने के साथ ही जून 2018 को मुझे घर से निकाल दिया। वहीं पुलिस ने अंकिता देवी के दिए आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
कोरोना को लेकर युद्ध स्तर पर चल रहा है जागरूकता कार्यक्रम
परवेज अख्तर/गोपालगंज :- शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते दहशत को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है।कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह जागरुकता अभियान चलाया गया। अब जिला प्रशासन के साथ ही सामाजिक संगठन भी कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आगे आ गए हैं। शुक्रवार को चैंबर ऑफ कामर्स के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पिकी के नेतृत्व में शहर में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के मौनिया चौक, पोस्टऑफिस चौक सहित विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों को हैंडवास करा उन्हें पंपलेट दिया गया। जिसमें कोरोना से बचाव के तरीके बताए गए हैं। जागरुकता अभियान में परमात्मा सिंह, कृष्णा प्रसाद सहित काफी संख्या में सदस्य शामिल रहे। जूनियर चेंबर इंटरनेशनल की गोपालगंज मिडटाउन ने भी शहर में राहगीरों, दुकानदारों व वाहन चालकों के लिए हाथ धोने के लिए पोस्ट ऑफिस चौक के समीप बेसिन लगाकर पानी, हैंडवाश व सेनेटाइजर की व्यवस्था किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष रजनीश कुमार दुबे, डॉ. आशीष तिवारी, राजीव सिंह, सचिव नितेश गुप्ता, रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, मोहित गुप्ता, टीएन श्रीवास्तव, सीबी मैथ्यू, डॉ. भवेश व सुमन कुमार आदि मौजूद रहे। दूसरी तरफ बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली बाजार में बिहार कौशल विकास मिशन से संबंद्ध ग्रोथ एकेडमी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों के बीच पंपलेट का वितरण किया। इस दौरान लोगों का हैंडवास कराया गया। इस अभियान में डायरेक्टर मनोरंजन कुमार सिंह, अनुज कुमार मौर्य सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे। फुलवरिया प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम के नेतृत्व में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बथुआ बाजार, माडीपुर बाजार, बंशी बतरहा बाजार, मिश्र बतरहां बाजार, जनता बाजार में जागरुक।
रोजाना इस्तेमाल होने वाले वस्तुओं की सफाई जरूरी
परवेज अख्तर/सिवान :-सिविल सर्जन डॉ. आशेष कुमार ने बताया कि घर पर जिन वस्तुओं का रोजाना इस्तेमाल हो रहा है। उनकी सफाई रोजाना करें। कुर्सी, मेज, लाइट के स्विच, दरवाजे और हत्थे को घर के सभी लोग इस्तेमाल करते हैं, इन्हें रोजाना साफ करें। बीमार लोगों से मिलने पर परहेज करें। यदि खुद बीमार हैं तो डॉक्टर से मिलने के अलावा बाहर निकलने से बचें। खांसी और जुकाम होने पर टिश्यू का इस्तेमाल करें। परिजनों के साथ कम बैठें।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग: आंगनबाड़ी सेविकाओं ने घर-घर जाकर किया जागरूक
परवेज अख्तर/सिवान :- विश्व में फैले नोवेल कोरोना वायरस के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस व अन्य विभागों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच जिले के सभी प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूक किया गया। साथ हीं साथ छह माह से ऊपर के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। जिसमें बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाया गया। बता दें कि कोरोनावायरस को लेकर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इसी बीच आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को इससे बचने तथा लक्षण के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। सेविकाओं द्वारा महिला-पुरूष तथा किशोर-किशोरियों का हाथ धुलाया गया तथा अपने घर व आसपास में साफ-सफाई करने के लिए प्रेरित किया गया। सेविकाओ ने लोगों से अपील किया कि परिजनों, रिश्तेदारों और मित्रों को जीवनशैली से जुड़ी सावधानियों के बारे में बताएं। पड़ोसियों के साथ मिलकर आपातकालीन स्थिति की योजना बनाएं। बीमारी की स्थिति में संपर्क करने वाले लोगों की सूची बनाएं और साथ के लोगों के साथ साझा परवेज अख्तर/सिवान :- विश्व में फैले नोवेल कोरोना वायरस के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस व अन्य विभागों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच जिले के सभी प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूक किया गया। साथ हीं साथ छह माह से ऊपर के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। जिसमें बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाया गया। बता दें कि कोरोनावायरस को लेकर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इसी बीच आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को इससे बचने तथा लक्षण के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। सेविकाओं द्वारा महिला-पुरूष तथा किशोर-किशोरियों का हाथ धुलाया गया तथा अपने घर व आसपास में साफ-सफाई करने के लिए प्रेरित किया गया। सेविकाओ ने लोगों से अपील किया कि परिजनों, रिश्तेदारों और मित्रों को जीवनशैली से जुड़ी सावधानियों के बारे में बताएं। पड़ोसियों के साथ मिलकर आपातकालीन स्थिति की योजना बनाएं। बीमारी की स्थिति में संपर्क करने वाले लोगों की सूची बनाएं और साथ के लोगों के साथ साझा आईसीडीएस की डीपीओ नीतू सिंह ने बताया कि पानी और साबुन का इस्तेमाल करते हुए हाथों को 30 सेकेंड्स तक रगड़कर साफ करें। खाने के पहले और बाद, शौचालय के इस्तेमाल के बाद अवश्य साबुन से हाथ धुलें। ऐसे सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें जिसमें 60 प्रतिशत एल्कोहल हो।
मीरगंज में करंट के चपेट में आए बेटे को बचाने गई महिला की मौत, लड़का झुलसा
परवेज अख्तर/गोपालगंज :- मीरगंज शहर के मिल रोड स्थित वार्ड नंबर 10 के एक घर में छत पर कपड़ा पसारने के लिए गया एक 10 वर्षीय लड़का बिजली के चपेट में आ गया। जिसे बचाने गई मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं जख्मी बच्चे को इलाज के लिए परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे घर भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस द्वारा मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि मीरगंज शहर के मिल रोड स्थित वार्ड नंबर 10 निवासी अली हसन मियां ठेला पर फल बेचने का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह उनका 10 वर्षीय बेटा रुस्तम अली कपड़ा पसारने के लिए अपने छत पर चढ़ा हुआ था। इसी दौरान छत से निकले लोहे के रड में किसी तरीके से बिजली के प्रभावित हो जाने से वह उसके चपेट में आकर बुरी तरीके से झुलसने लगा। बेटे को छटपटाते देख छत पर चढ़कर बेटे को बचाने गई मां भी बिजली के चपेट में आ गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं झुलसे बेटे को इलाज के लिए लोगों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों द्वारा उसे घर भेज दिया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद से मृतक महिला के घर पर चीख-पुकार मची हुई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर वार्ड पार्षद ताराचंद साह के द्वारा पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपए की राशि दी जाएगी। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से मिलने वाले चार लाख रुपए की राशि देने के लिए भी सरकार से मांग किया जाएगा।