परवेज अख्तर/सिवान :- शुक्रवार को सदर प्रखंड के बांसोपाली गांव में शैलेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में मिशन कोरोना भगाओ, जान बचाओ के तहत हड़ताली शिक्षकों ने कैंपेन चलाया। इसके तहत लोगों में जनजागृति पैदा करते हुए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। खांसी व छींकने वाले व्यक्ति से दूर रहें। सभी मास्क, साबुन सेनीटाइजर आदि का उपयोग करें। शिक्षक नेता अजय कुमार ने कहा कि शिक्षक संकट काल की स्थिति में सरकार के साथ है परंतु हक की लड़ाई के लिए विरोध जारी रहेगा। शिक्षक नेता सतीश कुमार श्रीवास्तव ने सरकार के इशारे पर अधिकारियों द्वारा निर्गत जनता से शिक्षकों का मूल्यांकन कराने के आदेश को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वहीं प्रताप कुमार ने सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि शराबबंदी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी अफसरशाही, महंगाई, विभिन्न योजनाओं, विधायकों व मंत्रियों के पेंशन व अन्य सुविधाओं आदि का फीडबैक जनता जनार्दन से क्यों नहीं लिया जाता है।।बता दे कि पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बिहार पटना ने पत्र जारी कर शिक्षकों में खलबली मचा दिया है। पत्र में शिक्षकों द्वारा समय से व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना, शिक्षण कार्य से संतुष्टि, नियोजित शिक्षकों की मांग जायज होने की बातें अंकित है। जवाब हां या ना में देने की बात कही गई है। जवाब देने का उत्तरदायित्व विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के 50 अभिभावक व 50 शिक्षकों से संबंध नहीं रखने वालों के ऊपर सौंपी गई है। जन जागरण अभियान में अजय कुमार, सतीश श्रीवास्तव, राधेश्याम यादव, राजीव कुमार श्रीवास्तव, अमोद सिंह, अमीत कुमार तिवारी, नसीम अख्तर, प्रताप कुमार, कन्हैया लाल बैठा, आतिश कुमार, ललन यादव, केशव राम, ब्रजेश कुमार,मनोज सिंह, नन्दजी साह आदि शामिल थे।
सिवान में कोरोना के भय से ठहर सा गया है शहर
परवेज अख्तर/सिवान :- चीन के हुबेई प्रांत से उठा कोरोना का बवंडर आज देश प्रदेश समेत सीवान के सड़क बाजारों में साफ दिखाई दे रहा है। राज्य सरकार के फरमान के बाद स्कूल,कालेजों, शॉपिंग मॉल ,जिम एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले केंद्रों के बंदी ने इस संक्रमण को और ज्यादा खौफनाक कर दिया है ।जिसे लेकर शहर से लेकर गांव तक लोगों में दहशत व्याप्त है। हालाकी प्रशासनिक स्तर से इसके बचाव एवं लक्षणों को लगातार प्रचारित किया जा रहा है। बावजूद इसके हल्की सर्दी खांसी होने पर लोगों की बेचैनी देखते बन रही है। अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी हो या कार्यालयों में तैनात पदाधिकारी सबके बीच कोरोना का दहशत कायम है ।नोबल करोना वायरस को लेकर पिछले कई दिनों से शहर की रफ्तार ठहर सी गई है। और लोग अनावश्यक घरों से नहीं निकल रहे हैं ।सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय जन कर्फ्यू के आह्वान की बाद लोगों को विश्वास हुआ है कि अब बहुत जल्द कोरोनावायरस भारत से समाप्त हो जाएगा।करोना वायरस चक्र को तोड़ने के लिए सरकार के इस प्रयास की चहुओर सराहना हो रही है। और लोग इसके समर्थन में खुलकर आगे आने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रतिदिन लगने वाले जाम से विद्यालयों के संचालन पर रोक के बाद लोगों को निजात मिली है ।तो वहीं दैनिक मजदूरों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। कोरोनावायरस को लेकर ठेला, खोमचा एवं दैनिक मजदूरी करने वाले लोग प्रतिदिन शहर आकर काम के अभाव में खाली हाथ वापस लौट रहे हैं। करोना के दस्तक का प्रभाव यह है कि एक मामूली छींक के बाद लोग दहशत जदा हो जा रहे हैं ।और इसे लेकर ठेला खोमचा एवं फुटपाथ दुकानदारों के सामने भी भुखमरी का संकट उत्पन्न हो गया है। शहर के छोटे से लेकर बड़े दुकानदारों के सामने भी यही समस्या उत्पन्न हो गई है ।करोना के डर से लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी से भी डर रहे हैं ।छुआछूत से फैलने वाले रोग होने के कारण अधिकांश लोगों ने बाहर का खाना छोड़ दिया है। जिसके चलते होटल एवं रेस्टोरेंट में एकाएक भीड़ गायब हो गई है ।विद्यालय बंद होने के बाद अभिभावकों में छात्र छात्राओं के पाठ्यक्रम पिछड़ने के साथ-साथ आगामी परीक्षा की भी चिंता साफ देखी जा रही है। तो वहीं कुछ अभिभावकों का मानना है के छात्रों के विद्यालय तो बंद करा दिए गए लेकिन निजी विद्यालयों में लगने वाले शुल्क कौन भरेगा विद्यालयों में बच्चों के पढ़ाई और उनके पाठ्यक्रम के साथ छुट्टी के अवधि को लेकर अभिभावकों में तरह-तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही है ।वहीं पिछले दिनों अफवाह के बाद शहर में मुर्गा अंडा एवं मांसाहारी पदार्थों के साथ डिब्बाबंद सामानों की बिक्री पर भी मानो ग्रहण सा लग गया है । कोरोना के भय के बाद लोग पाव रोटी ब्रेड पैकेट वाले दूध लस्सी दही आदि से परहेज कर रहे हैं ।
पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव बने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव को बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. दर असल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने नई टीम की घोषणा की है. इस नई टीम में ओमप्रकाश यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि नई टीम में ओमप्रकाश यादव के अलावा 11 उपाध्यक्ष और हैं. इनमें अजय निषाद, राजेंद्र सिंह, राजेद्र गुप्ता, मिथिलेश तिवारी, राधामोहन शर्मा, प्रमोद चंद्रवंशी, पिंकी कुशवाहा, नीतीश मिश्रा, राजेश वर्मा, राजीव रंजन, बेबी कुमारी शामिल हैं। दो बार सांसद रह चुके हैं ओम प्रकाश यादव पिछले संसदीय चुनाव में यह सीट जदयू के कोटे में जाने से सीवान से टिकट नहीं मिला था।
रामनवमी पर्व को ले शांति समिति की बैठक संपन्न
परवेज अख्तर/सिवान :-रामनवमी पर्व को ले एमएच नगर थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने की। जबकि नेतृत्व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने की। बैठक में अगामी 25 मार्च से आयोजित रामनवमी पर्व को शांतीपूर्ण संपन्न को चर्चा की गई। साथ ही 22 मार्च को केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू का समर्थन करने को कहा गया। देश में चल रहे कोरोना वायरस महामारी के बचाव पर चर्चा किया गया। इस दौरान बीडीओ डॉ श्री सिंह ने कहा कि देश मे चल रहे इस संक्रमित रोग से बचने के लिए भीड़ नही लगाएंगे। साथी ही उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस में लाउड स्पीकर पर कंट्रोल व भक्ति गाना ही बजाना है। वही बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि 25 मार्च से होने वाले रामनवमी जुलूस निर्धारित मार्ग से ही होकर जुलूस जाएगा। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन नहीं करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही जुलूस के दौरान शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई। इस पर्व को आपसी भाईचारगी एवं शांति तथा सौहार्द वातावरण में मनाएं। असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी निगाह है। अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। मौके मुखिया प्रतिनिधि डब्ल्यू खान, मोतीलाल प्रसाद, शंभू यादव, विजय कुशवाहा, कृष्णा जायसवाल, जावेद अली, रांधा साह, छठुलाल गुप्ता, सरबिंद गुप्ता, मनोज गुप्ता, पिंटू खान, कृष्णा प्रसाद, लक्ष्मीकांत पाठक, राजू मिश्र, राजू प्रसाद, गोपाल साह, आलोक प्रसाद, शशिभूषण गुप्ता, वृजानंद शर्मा, मनीष पांडेय, मनोज प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत
परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के हसनपुरा एम एच नगर थाना के हाता जलालपुर स्थित बिजली के खम्भे के अर्थ लगे तार में विधुत प्रवाह होने के चलते भैस की मौत हो गई। भैस जलालपुर निवासी राम ईश्वर शर्मा की बताई जा रही है।
सैफ अली हत्या मामले में पुलिस दबिश के चलते एक ने किया आत्मसमर्पण
परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के हसनपुरा एम एच नगर थाना के लहेजी निवासी नसरुल्लाह खान का 19 वर्षीय पुत्र सैफ हत्या मामले में एक अभियुक्त ने शुक्रवार को कोर्ट परिसर पहुँच आत्मसमर्पण कर दिया। समर्पण किए हुए व्यक्ति मलाहिडीह निवासी जयराम यादव पिता हिरामती यादव है। पुलिस दबाव के चलते उक्त व्यक्ति ने आत्मसमर्पण किया है। ज्ञात हो कि सैफ को प्रेम प्रसंग मामले में हत्या कर मलाहिडीह पोखरे में शव को फेक दिया था। जिस मामले में सैफ की मां नाजरा खातुन ने 10 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया था। जहां पुलिस घटना के बाद ही मलाहिडीह निवासी चंद्रिका यादव को गिरफ्तार कर ली थी। तथा अन्य आरोपितों के लिए संघन छापेमारी कर रही थी। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य अभियुक्त की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
श्री राम के आदर्शों पर चलकर साधारण मनुष्य भी बन जाता है महान
परवेज अख्तर//सीवान:- तीन दिवसीय राम कथा के अंतिम दिन आज कथा वाचक संदीप कुमार गिरि ने कहा कि श्री राम एक यात्रा है जिसके रास्ते पर चलकर साधारण से मनुष्य भी रामत्व को प्राप्त कर सकते हैं। परमात्मा सरल एवं सहज हैं उनको प्राप्त करने का मार्ग भी सरल एवं सहज है। श्री राम समाज के विभिन्न वर्गों को लेकर एक सहज समाज की निर्माण करते हैं ।समरस समाज में सभी से प्रेम ,शक्ति, सुख का ध्यान सब को आगे बढ़ाने का मौका एक साथ रहने का सौभाग्य जीवन का परम लक्ष्य है। कथावाचक श्री गिरि ने कहा कि आज राम के बताए रास्ते पर चलकर मनुष्य अपने जीवन के परम लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है श्री राम को जिस सामाजिक दृष्टि से देखी उसी से उन्हें पूर्ण रूप में पाया। इस कारण उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है ।इस अवसर पर योगेंद्र सिंह समेत कई लोग मुख्य रूप से मौजूद थे
अभी-अभी सीवान में युवक को मारी बैक टू बैक 6 गोली, इलाके में सनसनी
सिवान : इस वक्त की बड़ी खबर सीवान से आ रही है, जहां दिनदहाड़े बैखौफ अपराधियों ने पुलस को चैलेंज करते हुए गोलीबारी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.
मामला सीवान के हुसैनगंज थाना इलाके के रसीद चौक की है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने विदेश भेजने वाले एक एजेंट को बैक टू बैक 6 गोली मारी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
घायल युवक की पहचान अमरजीत सिंह के रुप में की गई है. गोली लगने के बाद अमरजीत गिर गया. उसके बाद स्थानीय लोगो ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी. घायल की हालत नाजुक देखते हुए उसे पटना रेफर किया गया है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
अपराधियों ने हथियार के बल पर 47 सौ नकद व मोबाइल लूटी
परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी चारमुहानी के पास बुधवार की रात्रि करीब नौ बजे दो बाइक सवार अपराधियों ने
हथियार के बल पर हरपुर कोटवा निवासी पुनीत कुमार से 47 सौ रुपये तथा एक मोबाइल लूट ली। विरोध करने पर अपराधियों ने पुनीत कुमार को बंदूक की बट से प्रहार कर घायल कर दिया। पुनीत के चिल्लाने पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा अपराधियों का पीछा करना शुरू किए तो अपराधी अपनी बाइक छोड़ फरार हो गए। जिसे ग्रामीणाें की सूचना पर पुलिस ने जब्त कर लिया। मामले में खबर प्रेषण तक कोई आवेदन नहीं दिया गया था। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुनीत कुमार अपने भाई एवं दोस्त के साथ बाल नवादा सें डे नाइट क्रिकेट मैच खेल कर घर लौट रहा था। तभी उक्त स्थल पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने पुनीत कुमार को घेर कर लूट की घटना को अंजाम दिया। तभी पुनीत के शोर मचाने पर उसके साथ अपराधियों का पीछा करना शुरू किया। इसके बाद पकड़े जाने के डर से अपराधी इस्लामपुर स्थित पूर्व सांसद के फार्म हाउस के समीप अपनी बाइक छोड़ कर भाग निकले। इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के पश्चात पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही बरामद बाइक (बीआर 04 यू 6547) को बरामद कर थाने लाई। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गैस एजेंसी पर हंगामा, चोरी को ले हिरासत में लिए गए युवकों को फंसाने का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान :- सिवान-छपरा मुख्य पथ पर दारौंदा बाजार के समीप प्रांजल गैस ऐजेंसी पर गुरुवार की दोपहर स्थानीय ग्रामीणों में हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को शांत कराया और समझा बुझा कर घर भेज दिया। मामला गैस एजेंसी में 16 मार्च की रात ताला तोड़कर चोरी के असफल प्रयास से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार 16 मार्च की रात तीन चोरों ने गैसे एजेंसी में चोरी का असफल प्रयास किया था, इसकी फुटेज सीसी कैमरे में कैद हो गई थी। जांच को पहुंची पुलिस ने फुटेज के आधार पर एजेंसी मालिक के गांव के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।