परवेज अख्तर/सिवान :- मैरवा थाना क्षेत्र के इमनौली गांव में एक बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घर के लोग मुंबई रहते हैं। घर में बाहर से ताला बंद था और अंदर चोरी कर ली गई थी। चोरी के बाद चोर ने मुख्य गेट पर अपना ताला जड़ दिया था। बताया जाता है कि मैरवा थाना क्षेत्र के इमनौली निवासी भोला शर्मा स्वजन के साथ मुंबई में रहते हैं। गुरुवार को भोला शर्मा के भाई अनुरुद्ध शर्मा मुंबई से इमनौली लौटे तो मुख्य गेट में ताला लगा हुआ था। उन्होंने साथ लाए चाबी से ताला खोलने की कोशिश की, लेकिन ताला नहीं खुला। उन्होंने घरवालों को फोन कर इसकी जानकारी दी।
बाघ एक्सप्रेस की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
परवेज अख्तर/सिवान :- भटनी-सिवान रेलखंड के मैरवा पूर्वी ढाला के निकट सुमेरपुर में बाघ एक्सप्रेस से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गई। वह रेलवे लाइन पार कर रहा था। मृतक की पहचान सुमेरपुर गांव के जिग लाल चौहान के रूप में हुई है। जिगलाल चौहान मवेशी के लिए घास लेकर घर लौट रहा था। ट्रेन आने की सूचना के बाद सुमेरपुर रेलवे ढाला बंद हो गया। एक मालगाड़ी गुजरने के बाद ढाला खुलने की उसने कुछ देर प्रतीक्षा की और फिर वह रेल पटरी क्रॉस करने लगा। सिर पर घास की टोकरी होने से उसे ट्रेन आती हुई दिखाई नहीं पड़ी। इस दौरान गुजर रही 13020 डाउन बाघ एक्सप्रेस के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
ऑटो के धक्के से दो साइकिल सवार घायल
परवेज अख्तर/सिवान :- सिवान- छपरा मुख्य पथ 531 पर थाना क्षेत्र के कमसड़ा गांव के पूरब गुरुवार को आॅटो के धक्के से दो साइकिल सवार घायल हो गए। घायलों में कमसड़ा निवासी जयप्रकाश महतो का पुत्र गुड्डू कुमार महतो और रंजीत साह का 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार साह शामिल हैं। स्वजनों ने बताया कि एक ही साइकिल से दोनों गांव के पूरब जा रहे थे। पीछे से आ रही आॅटो ने उन्हें धक्का मार दिया जिससे दोनों घायल हो गए। ग्रामीणों ने ऑटो चालक को पकड़ लिया तथा घायलों को पीएचसी दारौंदा ले जाया गया। जहां से चिकित्सक ने गुड्डू कुमार महतो की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सुरेमनपुर में पेड़ से लटका मिला दारौंदा के युवक का शव
परवेज अख्तर/सिवान :- उत्तर प्रदेश के सुरेमनपुर स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास दारौंदा के युवक का शव मिलने की सूचना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। स्वजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई वे दहाड़ मारकर रोने लगे। मृतक दारौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव निवासी पारसनाथ बिंद के भीम बिंद बताया जाता है। गुरुवार को उसका शव गांव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के बलिया-छपरा रेलखंड पर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास बुधवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्टेशन प्रशासन को दी। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरेमनपुर के चौकी प्रभारी वीरेंद्र प्रसाद दुबे ने शव को पेड़ से उतार उसकी शिनाख्त की। युवक की जेब से मिली डायरी से पता चला कि मृतक दारौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव का निवासी है। इसके बाद दारौंदा पुलिस के माध्यम से जब घटना की जानकारी स्वजनों को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन घटनास्थल स्थल के लिए रवाना हो गए। बरामद शव की शिनाख्त करने के बाद स्वजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम बलिया में करा स्वजनों को सौंप दिया।
हाईवा चालक ने शराबी को चौराहे पर पीटा
परवेज अख्तर/सिवान :- मझौली चौक पर नशे की हालत में वाहन के सामने खड़े होकर हो हल्ला कर रहे एक युवक की चालक ने डंडे से जमकर पिटाई की। आसपास के लोग खड़े तमाशा देखते रहे। युवक मिसकरही गांव का बताया जा रहा है। उधर नशे की हालत में खुलेआम सड़क पर तमाशा करने वाले युवक ने क्षेत्र में शराब आपूर्ति होने की तरफ इशारा कर दिया है। देखते ही देखते वहां वाहनों की कतार लग गई। चालक ने पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ समझने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद गाड़ी से डंडा निकाल कर पिटाई शुरू कर दी। कुछ ही देर में उसके घर के लोग भी वहां पहुंच गए और बीच-बचाव किया।
हड़ताली शिक्षकों का कोरोना वायरस को ले जागरूकता अभियान जारी
परवेज अख्तर/सिवान :- नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल जारी रखते हुए जिले के विभिन्न प्रखंडों में अभियान चलाकर लोगों को कोरोना वायरस को ले लोगों को जागरूक किया तथा उनके बीच नैपकिन, साबुन व मास्क का वितरण कर कई सुझाव दिए। पचरुखी प्रखंड में जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों को साबुन से हाथ धुला कोरोना से बचाव को ले जागरूक किया। इस मौके पर राकेश कुमार सिंह अमरनाथ ठाकुर, राजेश सिंह, इफ्तेखार अहमद, फजले रब,मालती यादव, वीणा सिन्हा, ममता कुमारी, पुष्पा कुमारी,जयकुमार प्रसाद, सुनील कुमार, अब्दुल्लाह अंसारी आदि शामिल थे।
बसंतपुर प्रखंड के रामपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय संकुल में हड़ताली शिक्षकों ने जागरूकता अभियान चलाया तथा लोगों के बीच साबुन, नैपकिन व मास्क का वितरण किया। इस मौके पर संकुल समन्वयक विनोद तिवारी, राजकुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, रमाशंकर महतो आदि
उपस्थित थे। भगवानपुर प्रखंड में हड़ताली शिक्षकों ने अध्यक्ष मनिंद्र सिंह के नेतृत्व में मीरजुमला पंचायत के विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर आंनद प्रभाकर, श्वेता वात्स्यायन, आंनद प्रकाश पांडेय,उत्तम चंद प्रसाद आदि उपस्थित थे। मैरवा के नौतन मोड़ पर महबूब आलम के नेतृत्व में शिक्षकों ने कोरोना से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया। इस मौके पर कई शिक्षक उपस्थित थे। बड़हरिया प्रखंड के
लालगढ़ हरिहरपुर, भोपतपुर, चारी बाजार, सिकंदरपुर पंचायत के हरएक वार्ड में जाकर शिक्षकों ने जागरूकता अभियान चलाया तथा आगे भी चलाने का संकल्प लिया। मौके पर हरेंद्र पंडित, बिपिन मिश्रा, मनीषा कुमारी, अब्दुल मन्नान, इरफान अहमद, संतोष पंडित, अशोक कुमार, अमानुल्लाह, अब्दुल कादरी, एहशान अहमद, रामनरेश राम, अनिल मांझी आदि उपस्थित थे। जीरादेई के ठेपहां पंचायत अंतर्गत दलित बस्ती व तितरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कन्या, तितरा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया।
तरवारा में एसडीपीओ ने किया थाने का निरीक्षण
परवेज अख्तर/सिवान :- एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने गुरुवार को जीबी नगर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दर्ज लंबित कांडों का गहनता से जांच करते हुए थाना अभिलेख को खंगालते हुए लंबित कांड को अविलंब निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, अवर निरीक्षक आर एन पांडेय, ध्रुप कुमार, दशरथ सिंह, विमलेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार, जेपी सिंह, कल्लू रजक, बच्चा सिंह, वीरेंद्र सिंह समेत सभी पुलिस कर्मी व चौकीदार उपस्थित थे।
प्रखंडों में बैठक कर दी गई कोरोना से बचाव की जानकारी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र में बैठक कर स्वास्थ्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों को कोरोना से बचाव की
जानकारी दी गई। इस दौरान साफ-सफाई एवं बचाव के उपाए बताए गए। दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. हेमा रंजन ने कई दिया तथा अफवाह से बचने की भी हिदायत दी। इस मौके पर बीडीओ रीता कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पारसनाथ राज, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद यादव, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार, डॉ. हरिशंकर सिंह, डॉ. अमरेश कुमार सिंह, डॉ. श्रीनिवास सिंह, डॉ. उत्तम कुमार, स्वास्थय प्रबंधक अंजनी कुमार आदि उपस्थित थे। लकड़ी नबीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश रंजन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक राम लक्ष्मण दास, बीएओ रामानुज प्रसाद, बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी, डॉ. बीके शर्मा, इम्तियाज अहमद, डॉ. अरुण कुमार, अविनाश, पीओ विजय सिंह परमार आदि उपस्थित थे। हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की बैठक संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर कोरोना से बचाव को ले कई जानकारियां दी गई। मौके पर सीओ इंद्रवश राय, चिकित्सक अमरनाथ चौरसिया, डॉ. महेंद्र कुमार, बीसीएम सुनीता कुमारी, शिक्षक संजीव प्रसाद, जयंत कुमार, वृजेंद्र प्रसाद, शंकर कुमार, विजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, एलएस माधुरी कुमारी, फिरदौस फातमा, किरण कुमारी, सोनू कुमार, राजकिशोर ठाकुर, रामजी सिंह, संतोष सिंह, इंद्रवती कुमारी, दीक्षा कुमारी आदि उपस्थित थे।
–
सांसद ने लोकसभा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की उठाई मांग
परवेज अख्तर/सिवान :-महराजगंज स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने गुरुवार को लोकसभा में नियम 377 के अधीन सूचना के अंतर्गत कई मामले उठाए हैं। उन्होंने संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री से कहा कि महाराजगंज लोकसभा सारण जिला के मांझी प्रखंड के मांझीगढ़ एवं बनियापुर प्रखंड के कराढ़गढ ऐतिहासिक और पौराणिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। प्राचीन काल के इतिहास में भी दोनों गढ़ों की महत्ता और विशेषता के संबंध में चर्चा है तथा इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग की है।
शराब छोड़ धंधेबाज फरार
परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा बाजार में गुरुवार की सुबह पुलिस को चकमा देकर एक शराब धंधेबाज तीन पेटी शराब तथा बाइक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक तथा शराब को जब्त कर थाना ले गई। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि बाइक के आधार पर धंधेबाज की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।