परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया प्रखंड़ के तरवारा रोड स्थित डॉ. जेपी प्रसाद के क्लीनिक के पास से गुरुवार को एक बाइक चोरी कर हो गई। इस मामले में बाइक मालिक सफी छपरा निवासी शकील अहमद ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है।
सैरात की बोली 29 को
परवेज अख्तर/सिवान :- पंचायती राज विभाग के निर्देश पर विभागीय सैरातों कि वर्ष 2020-21 कि बंदोबस्ती 29 मार्च को की जाएगी। यह जानकारी देते हुए बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी मेला, बाजारों तथा मेहंदार मंदिर को बंदोबस्त किया जाएगा। इसकी सूचना प्रखंड कार्यालय के मे चस्पा दिया गया है।जो लोग बोली प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं वे प्रखंड कार्यालय से संपर्क कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। मौके पर प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह, सहायक अमावश मांझी उपस्थित थे।
दहेज प्रताड़ना का आरोपित गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के भगवानपुर हाट के स्थानीय पुलिस ने बुधवार की रात भीखमपुर गांव में छापेमारी कर वारंटी असगर अली को उसके घर से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर उसकी पत्नी लैला खातून ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के मड़सरा में पुलिस बुधवार की शाम छापेमारी कर पांच लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज सुजीत कुमार राम को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
एक पिस्टल व दो कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान :- दरौली-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर पटेल मोड़ के पास से गुरुवार की देर शाम में पुलिस द्वारा एक अपराधी को एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी मुफसिल थानाक्षेत्र के जमसिकरी गांव का नक्कू सिंह है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी हथियार के साथ दरौली की तरफ आ रहा है। इसके बाद पटेल मोड़ पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान एक अपराधी को दो जिंदा कारतूस व एक पिस्टल के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है।
सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की लगाई गुहार
परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के आंदर प्रखंड के डेहुरा गांव निवासी पारस भगत, गोरख भगत, महेश यादव, रामकिशुन भगत, रामाश्रय भगत,शिवजी भगत, शंभू भगत, भोला भगत, राजू गौड़, वशिष्ठ गोंड़ सहित दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को अंचलाधिकारी रामेश्वर राम को आवेदन देकर भूमि को अतिक्रमण
मुक्त करने को गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि चौदहवीं वित्त योजना अंतर्गत गांव में सड़क का निर्माण जयराम यादव के घर से सेराज खान के घर तक मिट्टीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है,इसमें गांव के ही नसिरुल्लाह खान द्वारा दबंगतापूर्वक सरकारी भूमि सर्वे नं० 1049 पर अवैध कब्जा कर लिया है। सीओ रामेश्वर राम ने कहा कि आवेदन मिला है। कर्मचारी को जांच का निर्देश दिया गया है।
–
भूमि विवाद में हुई मारपीट को ले आठ पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में पिछले माह विवाद को ले हुई मारपीट में गुरुवार को आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी
दर्ज की गई है। इस मामले में मो. तक्की उर्फ लल्लू ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही मूसा कुरैशी, इमरान कुरैशी, रिज़वान कुरैशी, इब्राहिम कुरैशी,
सुफियान क़ुरैशी, फरमान कुरैशी, तबरेज़ कुरैशी इरफान कुरैशी व कुछ अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी ने बताया कि उपरोक्त सभी आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उसने बताया कि घटना 20 फरवरी को घटित हुई थी।
व्यवसायियों ने इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग
परवेज अख्तर/सिवान :- छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन तीन माह से बंद है इससे लोगों को परेशानी हो रही है। साथ ही रेलवे को राजस्व की भी हानि हो रही है। शहर के व्यवसायियों एवं आम जनता ने गुरुवार को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को आवेदन भेजकर शीघ्र ही ट्रेन का परिचालन शुरू कराने की मांग की है। मांग करने वालों में व्यवसायी रंजीत कुमार, ललन प्रसाद, मुकेश कुमार, धुमल कुमार, मनोज प्रसाद, धर्मनाथ प्रसाद, दशरथ प्रसाद, शिवनारायण प्रसाद, चुनु सिंह, रंजन कुमार है.
एमओ ने लाभुकों के बीच किया मास्क का वितरण
परवेज अख्तर/सिवान :- एमओ अरुण कुमार उपाध्याय ने चैनपुर की पीडीएस दुकानदार सोनी देवी के आवास पर सैकड़ों उपभोक्ताओं के बीच मास्क
व साबुन का वितरण किया तथा इससे बचाव की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है, बस परहेज करने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहे और सफाई पर ध्यान दें। गंदगी को न रहने दे और न गंदगी में रहे। मौके पर समाजसेवी सह शिक्षक धम्मू यादव, जरीना खातून, मीना देवी, लीलावती देवी, सीमा देवी, गीता देवी, सीमा रानी, शमशू निशा, शैल देवी, जयश्री चौधरी, अर्जुन चौधरी, क्यामुद्दीन अंसारी, दीपक माली, दयानंद तिवारी आदि उपस्थित थे।
नबी के नाम पर जो लोग कुर्बान होते हैं यकीनन…
खोरी पाकर में फैजाने इल्म कॉंफ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन
परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के बसंतपुर प्रखंड के खोरी पाकर मदरसा दारुल उलूम आरफिया रजा ए खुदा में बुधवार की शाम नमाजे ईशा के बाद फैजाने इल्म कांफ्रेंस एवं जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। इसमें देश के विभिन्न स्थानों से बड़े-बड़े उलेमा व शायर शामिल हुए। प्रसिद्ध वक्ता मुफ्ती सुल्तान रजा ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज भारत में आए तो एक हाथ में कुरान लाए और एक हाथ में नबी का किरदार लाए और आज जरूरत है हमें इमामे हुसैन और बीबी फातमा के नक्शे कदम पर चलने की। इमामे हुसैन ने कुरान व इस्लाम को बचाने के लिए अपनी जान व अपने खानदान को कुर्बान कर दिया। इमामे हुसैन कुरान बचाना भी जानते थे और कुरान सुनाना भी। इसके बाद शायरे इस्लाम सागर जिया कलकत्तवी ने लोगों को शायरी सुना खूब वाहवाही लूटी। शायर मो. अली फैजी ने अपनी कलाम पढ़ी- "नबी के नाम पर जो लोग कुर्बान होते हैं यकीनन बागे जन्नत के वही मेहमान होते हैं"। का श्रोताओं ने तालियां बजाकर स्वागत किया। उसके बाद हजरत आशिक हुसैन कश्मीरी, मौलाना गुलाम गौस कादरी, मुफ्ती कौसर इमाम ने भी अपना विचार रखा। इसके बाद मदरसे के 10 बच्चों की दस्तारबंदी भी हुई। कांफ्रेंस में दूर-दूर से काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे। इसमें हिंदू मुस्लिम सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। मौके पर मदरसा के सदर मौलाना शमीम साहब, अजमत उल्लाह मिस्बाही, मौलाना हाशिम हाफिज तनवीर उल कादरी, मुखिया मो. युसूफ, मैनुद्दीन, क्यामुद्दीन, आफताब आलम, आलमगीर अंसारी, मौलाना अखलाक, हदीस अंसारी, मो. नुरैन आदि शामिल थे।